Maa ke liye shayari in hindi | माँ के लिए कुछ शब्द 2023
Maa ke liye shayari in hindi, माँ के लिए कुछ शब्द दोस्तों, ये मदर्स डे नहीं है; यह हर दिन मातृ दिवस है. हर दिन आपको अपनी माँ का सम्मान और सम्मान करना चाहिए। भले ही आप अपनी मां से अलग हो गए हों, फिर भी आपको उनसे अपनी भावनाओं के बारे में बात करने के लिए समय निकालना चाहिए। हमने माताओं के बारे में प्रेरक उद्धरण, हिंदी में माँ उद्धरण और हिंदी में माँ उद्धरण संकलित किए हैं जिनका उपयोग आप अपने काम को आसान बनाने के लिए अपने फेसबुक या व्हाट्सएप स्टेटस के लिए कर सकते हैं।
You can also search माँ के लिए स्टेटस 2 line, माँ के लिए दो शब्द, माँ पर कुछ लाइन्स, माँ के लिए स्टेटस 1 Line, माँ के लिए कुछ लाइन, maa shayari 2 lines, heart touching maa shayari, beti maa shayari, love maa shayari, maa shayari 2 lines, Maa Shayari in Hindi 2 line
please also share with your friends and relatives on social media platforms.
Maa ke liye shayari in hindi | माँ के लिए कुछ शब्द
वक्त बदला, लोग बदले,
जो नहीं बदला वो थी सिर्फ मेरी माँ।
माँ वो हस्ती है जिसकी दुआओं से रहमत बरसती है।
दुनिया में एक माँ के सिवा ऐसा कोई नहीं
जो बिना कहे दिल की हर बात समझे।
माँ सबकी जगह ले सकती है
पर कोई माँ की जगह नहीं ले सकता।
लोग चले हैं जन्नत पाने के खातिर,
बेखबरों को इत्तला कर दो की माँ घर पर ही है।
घर की माँ को खुश रखो,
मंदिर वाली माँ अपने आप खुश हो जाएगी।
माँ का होना भी किसी खजाने से कम नहीं है।
दवा गर काम ना आये तो नजर भी उतारती है,
ये माँ है साहब, हार कहाँ मानती है।
हर कामयाब शख्स के पीछे
उसकी माँ की दुआ होती है।
न अपनों से खुलता है, न ही गैरों से खुलता है,
ये जन्नत का दरवाजा है, माँ के पैरों से खुलता है।
killer attitude shayari in hindi
माँ के लिए स्टेटस 2 line
देखना कभी नम न हो घर के बुजर्गों की आँखें,
छत से पानी टपके तो दीवारें कमजोर होती हैं।
कोई कितना भी अच्छा क्यों ना हो,
माँ की कमी को पूरा नहीं कर सकता।
दुनिया में हर कोई आपकी
फिक्र करना छोड़ सकता है मगर माँ नहीं।
वो माँ की दुआ ही है जो आपको
हर मुसीबत से बचाती है।
एक माँ ही होती है जो प्यार के बदले
प्यार भी नहीं माँगती।
यूँ ही नहीं गूंजती किलकारियां घर-आँगन के कोने में,
जान हथेली पर रखनी पड़ती है माँ को माँ होने में।
डांट कर बच्चों को खुद अकेले में रोती है
वो माँ है साहब जो ऐसी ही होती है।
एक तेरा ही प्यार सच्चा है
माँ औरों की तो शर्तें ही बहुत है।
लोगों से कह दो हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे,
हम घर से दवा नहीं माँ की दुआ लेकर निकलते हैं।
ए रब, मेरी माँ को हमेशा सलामत रखना।
माँ के लिए स्टेटस 2 line
सुख और सुकून की जहां बात हो
वहां कोई और नहीं सिर्फ मां आप हो..!!
बाजार में हर चीज मिल जाती है
बस माँ और माँ का प्यार नहीं मिलता।
दिल मेरा है लेकिन धड़कता माँ के लिए है।
पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो,
लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया हो।
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।
माँ के लिए कोई दिन खास नहीं होता,
माँ है तो जिंदगी का हर दिन खास है।
मौत के लिए बहुत रास्ते हैं
पर जन्म लेने के लिए केवल माँ।
जन्नत का दूसरा नाम है माँ।
चेहरे पर मुस्कुराहट है वजह तुम हो मां
जिंदगी में खुशियों की आहट है तो वजह तुम हो मां..!!
माँ जैसी ममता किसी रिश्ते में नहीं होती,
सचमुच माँ किसी फरिश्ते से कम नहीं होती।
माँ पर कुछ लाइन्स
माँ के लिए क्या लिखूं,
माँ ने खुद मुझे लिखा है।
कोई दुआ असर नहीं करती जब तक वो हम
पर नज़र नहीं रखती हम उसकी खबर रखे या
ना रखे वो कभी हमसे बेखबर नहीं रखती, मेरी माँ।
जब तक मेरे सर पर मां का हाथ है
फर्क नहीं पड़ता कौन मेरे खिलाफ है..!!
वो लिखा के लाई है किस्मत में जागना,
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है।
माँ तो एक सुन्दरता का फूल है प्यार करना तो उसका
उसूल है दुनिया की मोहब्बत तो एक तरफा है
माँ की हर दुआ क़ुबूल है, माँ के कदमो की मिटटी स्वर्ग की धुल है।
मैने बिना मतलब के रिश्ते निभाने वाला
हजार इंसान देख है
इस जहान में केवल माँ ही है
जिसकी नज़र से मैने यह आसमान देखा है
“अगर किसी बच्चे को सफलता मिलती है,
तो उससे पहले उसकी माँ सफल हो जाती है।”
“माँ अपने बच्चे को इसलिए डांटती है,
की उसके अलावा उसके बच्चे को और कोई ना डांटें।”
माँ खुद भूखी होती है,
मुझे खिलाती है, खुद बैचेन होते हुए भी
मुझे चेन की नींद सुलाती है।
Love shayari in hindi romantic
माँ के लिए कुछ शब्द
अपने बच्चों के लिए सारी दुनिया से लड़ जाती है
ना जाने इतनी ममता एक मां कहां से लाती है..!!
“माँ वो है जो अपने आप से ज्यादा
अपनों को संभालती है।”
“मेरी दुनिया माँ पर ही शुरू होती है,
और माँ पर ही ख़त्म होती है।”
“माँ जैसा प्यार इस दुनिया में और
कोई कर नहीं सकता।”
“मेरी ज़िंदगी भी माँ और
ज़िंदगी देने वाली भी माँ।”
“जब भी मैं अपने आप को अकेला पाता हूँ,
तो माँ को अपने खयालो में पाता हूँ।”
वो माँ ही है जो अन्य जगह ले सकती है
लेकिन उसकी जगह कोई नहीं ले सकता
Maa वो सुपर गोंद है
जो पूरे परिवार को जोड़े रखती है
“माँ का साथ हो तो धरती भी जन्नत लगे।”
स्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे माँ,
जिंदगी का सफ़र मुझे बड़ा मुश्किल लगता है।
मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दी,
सिर्फ एक कागज़ पर लफ्जे माँ रहने दिया।
माँ के लिए दो शब्द
जब-जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम,
कलम अदब से बोल उठी हो गये चारों धाम।
उसके होंठों पे कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस इक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।
कभी मुस्कुरा दे तो लगता है ज़िंदगी मिल गयी मुझको,
माँ दुखी हो तो दिल मेरा भी दुखी हो जाता है।
तेरे दामन में सितारे हैं तो होंगे ऐ फलक,
मुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी।
ये कैसा कर्ज़ है जिसे मैं अदा कर ही नहीं सकता,
मैं जब तक घर न आ जाऊं माँ सजदे में रहती है।
ख़ुदा ने ये सिफ़त दुनिया की हर औरत को बख्शी है,
कि वो पागल भी हो जाए तो बेटे याद रहते है।
सब ने कहा अच्छे से जाना लेकिन मेरी माँ
ने कहा बेटा जल्दी घर बापस आना।
दर – ब -दर तलाश कर खुद को में बापस घर को
आ गयी दिखी ना जब मुझे पूरी दुनिया में जन्नत तब
माँ से मिलकर वो भी नज़र आ गयी।
मेरे रोने से जिसे ज्यादा तकलीफ होती है
वो कोई और नहीं है मेरी माँ है।
माँ के लिए कुछ लाइन
बिना देखे तेरी तस्बीर बना दूंगा पैसे नहीं है
मेरे पास लेकिन बिना चारदीवार के तेरा मंदिर
बना दूंगा अगर माँ तू मुझे छोड़ कर गई ना तो
में भगवन से मेरी मौत का वरदान मांग लूंगा।
वो लिखा के लाई है किस्मत में जागना,
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है।
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हुआ,
माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हुआ।
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये,
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये।
बद्दुआ संतान को इक माँ कभी देती नहीं,
धूप से छाले मिले जो छाँव बैठी है सहेज।
माँ मेरी खातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है,
अपने हाथों को चूल्हे में जलाना याद आता है।
जिंदगी में मेरी खुशियो का आना बाकी है
मेरी सलामती के लिए
मेरी मां की दुआ काफी है..
मां के बारे में कुछ लिखूं
इतनी मेरी हैसियत नही
मां की ममता किसी जन्नत से कम नही..
मेरे माथे को चुम कर
जब मेरी मां मुझे प्यार करती है
तब सारी मुश्किले होने पर भी
अपनी ममता का फर्ज अदा करती है..
बिन मां के जीवन कैसे बीते
यह सोचकर जी घबराता है
जिसकी मां नही होती उनका
जीवन कैसे गुजर जाता है..
Maa ke liye shayari in hindi
दुआएँ माँ की पहुँचाने को मीलों मील जाती हैं,
कि जब परदेस जाने के लिए बेटा निकलता है।
ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ,
माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ।
ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे,
माँ ! तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे।
माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी,
आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है।
तेरे क़दमों में ये सारा जहान होगा एक दिन,
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले।
कुछ इस तरह वो मेरे गुनाहों को धो देती है,
माँ बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है।
ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया।
काला टीका दूध मलाई आज भी सब कुछ वैसा है,
मैं ही मैं हूँ हर जगह प्यार ये तेरा कैसा है?
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ,
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।
Two line urdu shayari in hindi
माँ के लिए स्टेटस 1 Line
माँग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले,
फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले।
भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ,
अगर थाली की वो रोटी तेरे हाथ की होती।
भगवान हर जगह नही हो सकते
इसलिए उसने माँ बनायी
तेरे क़दमो मे ये सारा जहां होगा एक दिन
माँ के होठो पे तबस्सुम को सजाने वाले !
जज्बात माँ के संग माँ जिक्र तुम्हारा मेरे
ख्यालों में मेरी ही अधूरी परछाई बनकर
आता है बिना तुम्हारे मेरी शख्सियत को
ज़िन्दगी का नज़राना भी नहीं देख पता है।
इस जीवन में सबसे
बड़ा मां का ही प्यार है
वही मंदिर वही पूजा
और वही सारा संसार है..
जनाब जिंदगी की किताब में,
सबसे हसीन पल मां का प्यार है..
तेरे दामन मे सितारे है तो होगे ऐ फलक
मुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी..
माँ की दुआ कभी खाली नहीं जाती,
माँ की बात कभी टाली नहीं जाती,
अपने सब बच्चे पाल लेती है बर्तन धोकर,
और बच्चों से एक माँ पाली नहीं जाती..
दूसरों की गोदी में जाता हूँ रो अन्जान हो जाता हूँ,
माँ नहीं होती है तब अपने ही घर में मेहमान हो जाता हूँ।
maa shayari 2 lines
कोई फर्क नहीं पड़ता आपकी उम्र कितनी है,
कभी कभी आपको सिर्फ माँ की ही जरूरत होती है !
जब भगवान ने माँ बनाई,
उसने मुझे सबसे अच्छी वाली दी !
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तों,
आँख खुली तो देखा मेरा सर माँ के गोद में था !
Love you Maa
हर अँधेरी रात में अँधेरा होता है,
हर पेड़ की डाल पर चिड़िया का बसेरा होता है,
यूँ तो रिश्ते खूब देखें मैंने,
पर उन सब रिश्तों में,
माँ का रिश्ता सबसे गहरा होता है !
एक माँ का दिल एक गहरी खाई है,
जिसके तल पर आपको हमेशा माफी मिलेगी !!
वक्त बदला लोग बदले जो नहीं बदला,
वो थी सिर्फ मेरी माँ !!
Love you Maa
एक अच्छी माँ हर किसी के पास होती है लेकिन,
एक अच्छी औलाद हर माँ के पास नहीं होती !
माँ का होना भी किसी खजाने से कम नहीं है !
यु ही नहीं समझ जाती वो बिन कहे,
दर्द मेरा उनकी कोख ही तो थी,
पहला घर मेरा !
Love you Maa
दुनिया में सब कुछ बिकता है,
सिवाए माँ के प्यार के !
Anmol vachan swami vivekananda quotes in Hindi
eart touching maa shayari
माँ से ऊँचा न कोई माँ से गहरा कोई नहीं,
वैसे तो मुझको सभी दोस्त प्यारे हैं,
पर माँ से प्यार कोई नहीं !
Love you Maa
पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो,
लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया हो !
सूना-सूना सा मुझे ये घर लगता है,
माँ जब नहीं होती तो बहुत डर लगता है।
जरा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाए,
कि मेरी माँ दीये से मेरे लिए काजल बनाती है।
ज़ख्म जब बच्चे को लगता है तो माँ रोती है,
ऐसी निस्बत किसी और रिश्ते में कहाँ होती है।
तेरे आँचल के कोने पकड़ कर माँ,
मैंने धीरे धीरे चलना सिख लिया,
तेरे पीछे पीछे चलना माँ सिख गया,
तू रह गयी किस कोने में माँ,
देख तेरा बच्चा चलना सिख गया !
ख़ुशी वो है जो अपनी माँ के चेहरे
पर मुस्कान देख कर मिलती है
कोई फर्क नहीं पड़ता आपकी उम्र कितनी है,
कभी कभी आपको सिर्फ माँ की ही जरूरत होती है !
अगर माँ है तो,
किसी और सुपरहीरो की क्या जरूरत !
बहुत बेचैन हो जाता है दिल मेरा,
जब पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ !
love maa shayari
जिसे तुम अपनी जान कहते हो,
मेरे लिए वो मेरी माँ है !
घर की माँ को खुश रखो,
मंदिर वाली माँ अपने आप खुश हो जाएगी !
कितना भी लिखो इसके लिये कम है,
सच है ये कि माँ तू है तो हम हैं !
इस trendy दुनिया में माँ हमेशा classic ही रहेगी।
भगवान हर जगह नहीं हो सकता,
इसलिए उसने माँ को बनाया।
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है !
देखा करो कभी अपनी माँ की आँखों में,
ये वो आईना है जिसमें बच्चे कभी बूढ़े नहीं होते !
हर माँ की जान उसके बच्चों में ही बसती है !!
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ !
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ !
माँ से बड़कर कोई नाम क्या होगा,
इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा,
जिसके पैरों के नीचे जन्नत है,
उसके सर का मकाम क्या होगा !
beti maa shayari
दुनिया में मेरी इतनी जो शौहरत है,
ये सब मेरी माँ की बदौलत है !
Love you Maa
Mother का M का ही महत्व है
इसके बिना तो दुनिया ” other ” है !
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की तकलीफ से माँ टूट जाती है !
एक तेरा ही प्यार सच्चा है माँ,
औरो की तो शर्ते ही बहुत है
मातृत्व: सारा प्यार यहीं से शुरू और यहीं पर खत्म।
ईश्वर से मिला सबसे बड़ा उपहार मेरी माँ है!
Thank You God
“हर माँ की जान उसके बच्चों में ही बसती है।”
“जिसे तुम अपनी जान कहते हो,
मेरे लिए वो मेरी माँ है।”
“माँ के बिना घर और दुनिया दोनों सूना है।”
शब्द अलग अलग हैं पर अर्थ दोनों का एक है..
मां कहूं या भगवान बात तो एक ही है..!!
Galti ka ehsaas shayari images
maa shayari 2 lines
भगवान हर जगह नही हो सकते
इसलिए उसने माँ को बनाया
भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ,
अगर थाली की वो रोटी तेरे हाथ की होती माँ।
‘माँ’ जब मेरे माथे को चुम कर
जब मेरी मां मुझे प्यार करती है
तब सारी मुश्किले होने पर भी
अपनी ममता का फर्ज अदा करती है..
ममता माँ के संग माँ जिक्र तुम्हारा
मेरे ख्यालों में मेरी ही अधूरी परछाई बनकर
आता है
बिना तुम्हारे मेरी शख्सियत को ज़िन्दगी का नज़राना भी नहीं देख पता है।
माँ की दुआ कभी खाली नहीं जाती,
माँ की बात कभी टाली नहीं जाती,
अपने सब बच्चे पाल लेती है बर्तन धोकर,
और बच्चों से एक बूढ़ी माँ संभाली नहीं जाती..
तेरे क़दमों में ये सारा जहान होगा एक दिन,
माँ के होठों पे मुसकुराहट लाने वाला संतान बनूँगा एक दिन
लोगों ने अक्सर मुझ से पूछा की भाई तुमने
भागवान देखी है क्या मेने भी मुस्कुरा कर जबाब
दिया की कभी तुमने घर में अपनी माँ देखी है।
इस जीवन में सबसे
बड़ा मां का ही प्यार है
माँ का चरण मंदिर है
वही पूजा और वही सारा संसार है..
बिना देखे तेरी तस्बीर बना दूंगा पैसे नहीं है
मेरे पास लेकिन बिना चारदीवार के तेरा मंदिर
बना दूंगा अगर माँ तू मुझे छोड़ कर गई ना तो
में भगवन से मेरी मौत का वरदान मांग लूंगा।
दुनिया में सब कुछ बिकता है सिवाए माँ के प्यार के।
Maa Shayari in Hindi 2 line
एक अच्छी माँ हर किसी के पास होती है लेकिन,
एक अच्छी औलाद हर माँ के पास नहीं होती।
मां की ममता में पूरा जग समाया है
आज मां के आशीर्वाद से ही
उसका बेटा पूरे संसार मे छाया है..!!
बिन माता के जीवन कैसे किसी का बीते
यह सोचकर भी जी घबराता है
जिसकी मां नही होती उनका
जीवन कैसे गुजर जाता है..
एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा
दर्द बच्चें पैदा करते वक़्त सेहती है तभी तो
हर बच्चे के दिल में उसकी माँ ही रहती है
मेरी जान मेरी माँ।
मां के बारे में कुछ लिखूं इतनी मेरी हैसियत नही
मां की ममता जैसी जन्नत पूरे क़ायनात में नही..
माँ के डांट में भी प्यार होता है।
FAMILY इस दुनिया के सबसे मजबूत शब्दों में से एक है,
क्योंकि F-A-M-I-L-Y का अर्थ है।
Father And Mother I Love You
माँ अपने विचारों में कभी अकेली नहीं होती।
आज मैं जो कुछ भी हूँ,
वो आपकी वजह से हूँ माँ,
Love You Maa
माँ से कीमती इस दुनिया में और कुछ नहीं।
फर्क नहीं पड़ता वह कितनी पड़ी लिखी है,
मेरी माँ है जो मेरे लिए सबसे बड़ी है !
हर मंदिर हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका,
दुआ तो तब कबूल हुई जब माँ के पैरों में माथा टेका !