355+ Best Mahadev shayari in hindi | महादेव शायरी हिंदी attitude
mahadev shayari in hindi 2 line, महादेव शायरी हिंदी, महाकाल शायरी, mahadev shayari hindi, mahakal shayari 2 line, mahadev shayari, mahadev 2 line shayari, महादेव शायरी, Mahadev shayari in hindi text, Mahadev shayari in hindi download, Bholenath status in hindi, Mahadev Attitude Status in hindi, mahakal ki shayari, महाकाल शायरी हिंदी, भोलेनाथ शायरी हिंदी, शिव शायरी, शिव शायरी इन हिंदी, महादेव सारी, har har mahadev quotes, shiv shankar photo download hd 1080p
Mahadev shayari in hindi | महादेव शायरी हिंदी attitude
हम तो चेले भी उनके हैं
जिनका कोई गुरु नहीं था.!!
कश्ती सबकी पार लगाई जिसका कोई नहीं,
उसका भी भोला बन जाये जय महाकाल.!!
कर्ता करे न कर सके,
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा ना कोई.!!
हम महाकाल नाम की समा के छोटे से परवाने हैं,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दीवाने हैं.!!
सब को पहचान बताना हमारी आदत नहीं,
लोग चेहरा देखकर ही बोल देते हैं
यह तो महाकाल के भक्त हैं.!!
अपनी तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक हैं हम उसके जिसकी दुनिया दिवानी है,
जय भोलेनाथ की ।
गरीब को किया दान और मुह से निकला,
महादेव का नाम कभी व्यर्थ नही जाता !
क्या करूँगा मैं अमीर बन कर,
मेरा महाकाल तो फकीर का दीवाना है !
जब भी मैअपने मैं बुरे हालातो से घबराता हूँ !
तब मेरे महाकाल की अवाज आती है !
रूक मैं आता हूँ !
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब अपनी जिन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया !
mahadev shayari in hindi
किस्मत बदलती देखी तक़दीर बदलती देखी
केदारनाथ का वो पत्थर साक्षी है जिसने
महाकाल की शक्ति से हर तस्वीर बदलती देखी
अब क्या मांगू तुझसे हे भोलेनाथ,
जो तूने दिया वो भी बहुतों के नसीब में नही था !
घोडा न हाथी न सिंह न बाघ,
करे नंदी की सवारी मेरा भोलेनाथ
Har Har Mahadev
जिनके रोम-रोम में शिव हैं,
वही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा,
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं !
उन पैरों को सदा सलामत रखना,
ए-महाकाल जिनके बलबूते पर अभी तक खडा हुं.!!
हम तकदीर भर नहीं
महादेव पर भरोसा रखते हैं.!!
खौफ फैला देना नाम का,
कोई पूछे तो कह देना भक्त लौट आया है
महाकाल का.!!
तू ही है बाबा बस तू ही है
बाकी तो सब यूं ही है.!!
जब तेरे कर्मो में सुधार होगा,
तब महाँकाल को तुझसे प्यार होगा !
काल भी तुम महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तुम।
जय श्री महाकाल
Love shayari in hindi romantic
mahadev shayari
मोहोब्बत का तो पता नही पर दिल लगी,
सिर्फ महाँकाल से है जय “ श्री महाँकाल ”
प्रभु की बनाई कुदरत नहीं देखी,
दिलों में छुपी दौलत नहीं देखी,
जो कहते है भगवान नहीं इस दुनिया में,
शायद उसने अभी तक उज्जैन में,
महाकाल की चौखट नहीं देखी !
अकाल मौत वो मरे,
जो काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का.!!
तेरी कृपा बिना तो,
कोई बात भी नहीं होती,
अजीब है ये दास्तान तभी तो
तेरे दर्शन के बिना हमारे दिन की शुरुआत नहीं होती.!!
मैंने तेरा नाम लेकर ही सारे काम किए हैं महादेव..
और लोग समझते हैं कि बंदा किस्मत वाला है.!!
हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है,
कर्म तो मैं करता जाऊंगा क्योंकि,
साथ मेरे डमरू वाला है.!!
मेरा एक ख्वाब पूरा हो जाए,
ये जिंदगी तेरे नाम हो जाए,
तेरी पूजा करूंगा इतने की
शिवभक्त मेरा नाम हो जाए.!!
किस्मत बदल जाती है कंगाल कि
जब कृपा होती है महाकाल की.!!
हम महादेव के दीवाने हैं
तान के सीना चलते हैं
ये महादेव का जंगल है
यहां शेर श्रीराम के पलते हैं.!!
महाकाल तुमसे चुप जाए
मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं,
तेरी भक्ति से ही पहचान है
मेरी वरना मेरी कोई औकात नहीं.!!
महादेव शायरी हिंदी attitude
उम्मीद सिर्फ आपसे ही मेरे भोलेनाथ
आखिरी सांस तक सिर्फ आपसे ही रहेगी भोलेनाथ.!!
लोग तो लड़की के आशिक होते हैं,
हम तो महादेव के दीवाने हैं.!!
सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही सबका पालनहार है,
सजा दे या माफी महादेव
तू ही हमारी सरकार.!!
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी,
उस महादेव से क्या छिपावे
जिसके हाथ सब की डोरी.!!
ये कैसी घटा छाई है,
हवा में नई सुर्खी आए हैं,
फैली है जो सुगंध हवा में,
जरूर महादेव ने चिलम लगाइ हैं.!!
किस्मत के द्वार खुल जाते हैं उनके..
महाकाल खड़े होते हैं जिनके.!!
मृत्यु के समय कोई तुम्हारी नहीं सुनेगा,
क्रम की गति ही बताएगी
तो मैं कहां घसीटा जाएगा.!!
महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले,
काम बनेंगें उसके सारे जो,
“जय श्री महाकाल “बोले
मैं झुक नही सकता,मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ.!!
जला दे जो अधर्म की रुह को,
मै वही महाकाल का भक्त हूँ..”
लोग सारे देवताओं को देव बोलते है,
पर मेरे गुरूदेव को महादेव बोलते हैं…
महादेव शायरी
शिव खोजने से नहीं मिलते,
उनमे खो जाने से मिलते है !
हर हर महादेव
आता हूँ महाकाल दर पे तेरे अपना
सर झुकाने को सौ जन्म भी कम है
भोले एहसान तेराचुकाने को।
हर हर महादेव!!
दरबार में महाकाल के दुःख दर्द मिटाये जाते हैं |
दुनिया के सताए लोग यहाँ सीने से लगाए जाते हैं।
हर हर महादेव!!
महांकाल तू तो रोम रोम मे,
मेरी इस तरह समाया है क्या धुप
क्या छाया ये सब तेरी माया है
हर हर महादेव जय श्री महाकाल !
ये नशा किसी शीशी का नही!
जो उतर जाये ये नशा नाथो के नाथ
भोलेनाथ का है जो चढ़ता ही जाय…|
नाम को गाकर लाखों दिल झूमते हैं
न जाने किस ओर ठिकाना है
तेरा मेरे भोलेनाथ,
तेरे दर्शन को बेचैन हज़ारों तुझे ढूँढ़ते हैं …|
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया!
नीम का पेड कोई चन्दन से कम नही …
उज्जैननगरी कोई London से कम नही …
जहाँ बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार,
वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही
घनघोर अँधेरा ओढ़ के…
मैं जन जीवन से दूर हूँ…
श्मशान में हूँ नाचता…
मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ…
नज़र पड़ी जब महाकाल की
जिंदगी बदल गयी मुझ जैसे कंकाल की…|
mahadev shayari hindi
महादेव की कृपा से चल रही जिंदगी
अपनी मेरी कहा औकात इसे चलाने की…!!
हैसियत मेरी छोटी है पर,
मन मेरा शिवाला है ।
करम तो मैं करता जाऊँ,
क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है ।
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ।
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ।।
चिंता नहीं हैं काल की बस कृपा बनी रहे
मेरे महाकाल की..
जय महाकाल
तेरे सिवा कौन समा सकता है
मेरे दिलमें रूह भी गिरवी रख दी है
मैंने तेरी चाहत में भोले…!
स्वर्ग की गोद में हम सो रहे है
चारो तरफ धुएँ में हम खो रहे है
महाकाल के भक्त है
हम दिल से ..
दिन रात महादेव जपते और सो रहे है ..!!!
ना गिनकर देता है, ना तोलकर देता है,
जब भी मेरा महाकाल देता है,
दिल खोल कर देता है..!
मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है “महादेव”
और लोग Samjhte है की बन्दा किस्मत वाला है !!
कुत्तो की बढी तादाद से..
शेर मरा नही करते..
और महाकाल के दिवाने..
किसी के बाप से ड़रा नही करते..!!
जय श्री महाकाल
खुल चूका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल का,,,
इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का !
मंदिर के बाहर खड़े भक्त से महाकाल कहते है,
बेझिझक भीतर आइए,
“पाप” करके आप थक गये होंगे..!!
Two line urdu shayari in hindi
Mahadev shayari in hindi
मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव,
और लोग समझते है कि बंदा बहुत किस्मत वाला है…|
सुनो महाँकाल में सांस नही लेता हूँ,
महाकाल तुम्हारा नाम लेता हूँ…|
जय श्री महाकाल.
आग लगे उस जवानी को
जिसमें महाकाल नाम की दिवानगी न हो ।
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं ,
जमाना उन्हें क्या जलाएग ,
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं..!
जय भोलेनाथ…!!
किसी को मारने के लिये
हथियार की जरूरत नहीं पड़ेगी साहेब,
बस महादेव का नाम बोलती है स्वाह हो जाएगा..!
माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और महादेव को चाहने वाला निखर जाता है…!!!
कहते हैं लोग कि मैं बावली हूँ
उन्हें क्या पता कि
मैं मेरे बाबा महाकाल की लाड़ली हूँ !
चाहत मेरी ये नहीं कि मैं किसी की दिल का खास बनूँ,
मेरी चाहत तो ये है कि मैं महाकाल के चरणों की दास बनूँ !
मोहब्बत का तो हमें पता नहीं,
पर दिल्लगी सिर्फ महाकाल से है !
पहचान बताना हमारी आदत नहीं
लोग चेहरा देख के ही कह देते है
ये तो बाबा महाकाल की दीवानी है !
Mahadev shayari in hindi download
मेरी दुनिया मेरे महाकाल, मेरा शहर मेरे महाकाल,
एक बार जोर से बोलो जयश्रीमहाकाल !
लोगो की खुशी की वजह लाखो होगी,
मेरे मुस्कुराने की वजह मेरा महाकाल है !
पागल सी बच्ची हूँ पर दिल की बिलकुल सच्ची हूँ,
अपने पापा की रानी हूँ और महाकाल तेरी दीवानी हूँ !
किसी ने कहा हमसे इतने सीधे तो तुम हो नहीं,
हमने भी उन्हें जवाब में कहा
महाकाल के भक्त है खूंखार ही अच्छे लगते है !
जो किस्मत लिखे उन्हें देव कहते है,
जो लिखी किस्मत को बदल दे उन्हें महादेव कहते है !
अपने बाबा की तारीफ करूँ,
इतना मेरे शब्दों में जोर कहाँ,
सारी दुनिया में जाकर ढूंढ लेना,
मेरे महाकाल जैसा कोई और कहाँ !
कोई पूछता हैं किसके दम पे उछलती हैं तू इतना,
हमने कहा जिसके दम पर चलती है ये सारी दुनिया,
उन्हीं महाकाल के दम पे उछलती हैं उनकी बिटियाँ !
जिसके आगे झुका सारा संसार है,
वही सारी दुनिया के पालनहार मेरे महाकाल है !
जो बदल दे समय की चाल,
जो बने अपने भक्तों की ढाल,
जो पल भर में सृष्टि बदल दे,
वो है कालों के काल महाकाल !
फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर महाकाल
अदायें लाख तेरी, बेताब दिल एक हें मेरा
ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,
जब तक है दम महाकाल के भक्त रहेंगे हम
Anmol vachan swami vivekananda quotes in Hindi
Bholenath status in hindi
हम तो दिवाने है उस कपाली महाकाल के
जो अघोरियों के दिलो पर भी राज करते है
हवाओं में गजब का नशा छा गया
लगता है महादेव का त्यौहार आने वाला है
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है
मैं कल नहीं मैं काल हूँ…
वैकुण्ठ या पाताल नहीं…
मैं मोक्ष का भी सार हूँ…
मैं पवित्र रोष हूँ…
मैं ही तो अघोर हूँ….
महादेव के दरबार में,
दुनिया बदल जाती है रहमत से हाथ की,
लकीर बदल जाती है लेता है जो भी दिल से,
महादेव का नाम एक पल में उसकी,
तकदीर बदल जाती है।।
हरहरमहादेव।
ज़िंदगी में समस्या देने वाले की हस्ती
कितनी भी बड़ी क्यों न हो,
पर मेरे भोलेनाथ की कृपादृष्टि से बड़ी नहीं हो सकती।
किसी ने मुझसे कहा इतने खूबसूरत नहीं हो
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं
उसीने ने जगत बनाया हैं
कण कण में वो ही समाया हैं
दुःख भी सुख सा बीतेगा
सर पे जब शिव का साया
हर हर महादेव
दुनिया की हर मोहब्बत
मैंने स्वार्थ से भरी पायी हैं
प्यार की खुशबु सिर्फ
मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं
जय भोले
जैसे जलते दिये में तेल है ..
इसलिए जगमग करे आग ..
तेरा महादेव तुझमे है जाग सके तो जाग..!!!
Mahadev Attitude Status in hindi
माया को चाहने वाला बिखर जाता है
और मेरे महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है…!
ना गिनकर देता है, ना तोलकर देता है,
जब भी मेरा महाकाल देता है,
दिल खोल कर देता है..!
मेने तेरा नाम लेके ही हर काम किया है
मेरे भोलेनाथ और लोग समझते है
कि बंदा किस्मत वाला है..!
तुझे याद किये बिना मेरे तो दिन की शुरुआत भी नहीं होती,
जिस दिन न हो तेरे दर्शन बाबा, मेरी तो रात भी रात नहीं होती !
मेरी जीत का तो पता नहीं
मगर मेरा बाबा बैठा है
जो मुझे कभी हारने देगा नहीं !
भले ही मुर्ति बनकर बैठे है, पर हमेशा वो मेरे साथ खड़े है
आये संकट जब भी मुझ पर, मेरे आगे मेरे महाकाल खड़े है !
जब दुनिया वाले मुझे ठुकरा देते है,
तो मेरे महादेव मुझे अपना लेते है !
कृपा है जिनकी मेरे ऊपर
तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने
बाबा महाँकाल उनका नाम है !
मस्तक सोहे चन्द्रमा,
अपन की तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक है हम उसके, जिसकी दुनिया दिवानी है…
जय भोले…
कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने “महाँकाल” उनका नाम है!
महादेव सारी
महाकाल तेरी कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगा !!
70 लाख की Audi कार होगी और
FRONT शीशे पे महाकाल तेरा नाम होगा.
आग लगे उस जवानी कों
ज़िसमे महाकाल नाम की दिवानगी न हो
जय महाकाल
हँस के पी जाओ भांग का प्याला
क्या डर है
जब साथ है अपने त्रिशुल वाला
**जय महाकाल**
नीम का पेड कोई चन्दन से कम नही
उज्जैन नगरी कोई लन्दन से कम नही
जहाँ बरस रहा है. मेरे महाकाल का प्यार
वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही
**जय महाकाल**
तैरना है तो समंदर में तैरो, नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो महांकाल से करो
इन बेवफाओ में क्या रखा है
**जय महाकाल**
हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते है
हम तो भोले के भक्त है
इसीलिए रुद्राक्ष पहनते है
चिलम के धुंये में हम खोते चले गये
बाबा होश में थे मदहोश होते चले
गये जाने क्या बात है, महादेव के नाम में
न चाहते हुये भी उनके होते चले गये
**जय महाकाल**
महादेव के दरबार में, दुनिया बदल जाती है
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है
लेता है जो भी दिल से, महादेव का नाम
एक पल में उसकी, तकदीर बदल जाती है
चीलम और चरस के नाम से, मत कर बदनाम ऐ दोस्त
महादेव को इतिहास उठा के देख ले
महाकाल ने जहर पिया था गांजा चरस नहीं
**जय महाकाल**
कहता है की मौत सामने आएगी तो मैं डर जाऊंगा
कैलास तक चलनेवाला महादेव का दीवाना हूँ
मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा
Galti ka ehsaas shayari images
har har mahadev quotes
मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव
और लोग समझते है की बन्दा किस्मत वाला है
**जय महाकाल**
महफिल को महादेव सजाते हे
आते हे वो जिनको मेरे महादेव बुलाते हे
जिनका भरी दुनिया मे कोई भी नहीं
उनको भी मेरे महादेव सीने से लगाते हे
**जय महाकाल**
हम महादेव के दीवाने है तान के सीना चलते है
ये महादेव का जंगल है यहाँ शेर श्रीराम के पलते है
भोलेनाथ के भक्त है इसलिये भोले बनकर फिरते है
पर याद रखना कभी कभी तांडव करना भी जानते है
आँख मूंदकर देख रहा है, साथ समय के खेल रहा है
महादेव महा एकाकी, जिसके लिए जगत है झांकी
वही शुन्य है वही इकाई, जिसके भीतर बसा शिवाय
ॐ नमः शिवाय्
मैं झुक नही सकता, मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ
जला दे जो अधर्म की रुह को, मै वही महाकाल का दास हूँ
ना शिकवा तकदीर से, ना शिकायत अच्छी
महादेव जिस हाल मे रखे, वही जिंदगी अच्छी
महांकाल वो हस्ती है
जिससे मिलने को दुनिया तरसती है
ओर हम ऊसी महफिल मे बैठते है
जहा महांकाल की महफिल सजती है
महाकाल कि महफील में बैठा किजिए साहब
बादशाहत का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा
अनजान हु अभी,
धीरे धीरे सीख़ जाऊंगा
पर किसी के सामने झुक कर,
पहचान नहीं बनाऊंगा
shiv shankar photo download hd 1080p
मैँ और मैरा भोलेनाथ दोनो ही बङे भुलक्कङ है
वो मेरी गलतियां भूल जाते है और मै उनकी मेहरबानियों को
जब मुझे यकीन है महादेव मेरे साथ है
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता कि
कौन कौन मेरे खिलाफ है
कौन कहता है, भारत में फोग चल रहा है?
यहाँ तो सिर्फ महाकाल के भक्तो का खौफ चल रहा है
**जय महाकाल**
जख्म भी भर जायेगे, चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महाकाल को,
तुझे दिल और दिमाग मे
सिर्फ और सिर्फ महाकाल नजर आयेगे
**जय महाकाल**
कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय
तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय
**जय महाकाल**
कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई
ॐ मृत्युंजयाय रुद्राय नीलकण्ठाय शम्भवे
अमृतेशाय शर्वाय महादेवाय ते नम:
काल का भी उस पर क्या आघात हो
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो
**जय महाकाल**
कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई
शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ
अंत काल को भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ
भोले शंकर की पूजा करो ध्यान चरणों में इनके धरो
शिव शायरी इन हिंदी
कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय
तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं
जमाना उन्हें क्या जलाएगा, जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं
हे महाकाल
आदत अपनी छोड़ दो यु रोज़ सवरने की,
धड़कने रुक जाती है तुम्हे देखने वालो की
कुछ सोचूं तो, आपका ख्याल आ जाता है;
कुछ बोलूं तो होठों पर, आपका नाम आ जाता है;
कब तलक बयाँ करूँ दिल की बात, आपके सामने;
हर सांस में अब महाकाल, आपका एहसास आ जाता है।
**जय महाकाल**
ना किसी अभाव मे जीते है
ना किसी के प्रभाव मे जीते है
महाकाल के भक्त है हम,
सिर्फ अपने स्वभाव मे जीते है
इतना ना सजा करो मेरे महाकाल
आपको नज़र लग जायेगी
और उस मिर्ची की क्या औकात
जो आपकी नज़र उतार पाएगी
लिख दे किस्मत में मेरी,
महाकाल का प्यार
कुछ ऐसा करिश्मा कर दे,
मुझको मिल जाए महाकाल का दीदार
जिसके सिर पर हाथ महाकाल तुम्हारा हैं
रोशन उसका सारा जहा है
किस्मत महाकाल तेरे हाथ में है मेरी
लिख दे पूरी उम्र सेवा तेरी
क्यों नही सिर्फ मुझ पर करता ये उपकार
महाकाल में भी हु तेरी कृपा का हक़दार
**जय महाकाल**
mahadev shayari in hindi 2 line
वो समंदर ही क्या जिसका कोई किनारा न हो,
वो इबादत ही क्या जिसमे महाकाल नाम तेरा न हो,
सरगम की सब धुन कानो को लगती है मधुर,
वो धुन ही क्या जिसमे महाकाल नाम पुकारा न हो
**जय महाकाल**
मेरे महाकाल कहते हैं कि
मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा
क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं
उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ
**जय महाकाल**
मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी उस महाकाल से
क्या छिपावे जिसके हाथ है सब की डोरी
**जय महाकाल*
बाबा की तारीफ़ करूँ कैसे,
मेरे शब्दों मेँ इतना ज़ोर नहीँ,
सारी दुनिया मे जाकर ढूढ लेना,
मेरे महांकाल जैसा कोई और नही
ह्र्दय से ॐ सुमिरन किया तो
आवाज़ महाकालेस्वर तक जाएगी,
बाबा ने जो सुन ली हमारी,
तो हर बिगड़ी ही बन जाएगी
**जय महाकाल**
प्रभु की बनाई कुदरत नही देखी
दिलो में छुपी दौलत नही देखी
जो कहते है भगवान् नही दुनिया में
शायद उन्होंने अभी तक उज्जैन मे
महाकाल की चोखट नही देखी
ना होटल जाएगे ना डिस्को जाएगे
भगवान महाकल के भक्त है
उनके चरणो मे नया साल बनाएगे
मैं चूम लू मोत को अगर मेरी एक
प्रार्थना वो स्वीकारती हो
बस मेरी चिता की राख से बाबा
महाकाल की भस्माआरती हो
शिव शायरी
खौफ फैला देना नाम का
कोई पुछे तो कह देना
भक्त लौट आया है महाकाल का
थोड़ी सी माफी उधार दे दे ए महाकाल
जानता हूं कोशिश चाहे कितनी भी कर लूँ
मगर गुनाह मुझसे होते ही रहेंगे।
मैं झुक नही सकता
मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ
जला दे जो अधर्म की रुह को
मै वही महादेव का दास हूँ
ताबीज हमने कभी पहना नहीं
हाथ हमने कभी दिखलाया नहीं
यकीन है की महाकाल साथ है मेरे
भले नज़र कभी वो आया नहीं
कोई दिवाना बन जाए तो कोई फ़कीर बन जाए
महाकाल को जो देखे वो खुद तस्वीर बन जाए
आंधी तुफान से वो डरते है
जिनके मन मेँ प्राण बसते हैँ
जिनके मन मे महाकाल बसते हैँ
वो मौत देखकर भी हँसते हैँ
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है,
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है,
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ, प्यार तुम्हारा है
जिन्दगी एक धुआँ हैं जाने कहा थम जायेगा
कर ले मेरे महाकाल की भक्ति, जीवन सफल हो जायेगा
तेरे दर पर आते आते मेरे महाकाल
जिंदगी की शाम हो गयी
और जिस दिन तेरा दर दिखा
जिंदगी ही तेरे नाम हो गयी
भोलेनाथ के भक्त है
इसलिये भोले बनकर फिरते है
पर याद रखना,
कभी कभी तांडव करना भी जानते
यह तेरा करम था की तूने मुझे अपना दीवाना बना दिया
मैं खुद से था पराया तूने अपना बना लिया
भोलेनाथ शायरी हिंदी
भोलेनाथ के भक्तो को
फ़क़ीरी का भुत चढ़ता है मोहब्बत का नही
हे भोलेनाथ जो जग को ना भाया, उसे तूने अपनाया
किस चीज़ का लालच देगा, हमको ये ज़माना
जब शिव ही मेरा मोह है और शिव ही मेरी माया
भोलेनाथ का मैं भक्त सु
हनुमान जी का चेला
जिस दिन आ गया अपनी वाली पै
मैं सिस्टम हिला दूंगा अकेला
भूतकाल को अभी भूल मत
वर्तमान अभी बाकी है
ये तो महाकाल की एक लहर है
अभी तो तूफ़ान आना बाकी है
हे महाकाल ना लोगो से भरी बस्ती चाहिए
ना ऊँची हस्ती चाहिए
मुझे तो महाकाल
आपके दिवानेपन की मस्ती चाहिए
ना जीने की खुशी ना मौत का गम ।।
जब तक है दम महादेव के भक्त रहेंगे हम ।।
महाकाल की सेवा जिसको मिले
सबसे बड़ा धनवान है वो।
महाकाल की लगन जिसको लगी
किस्मत वाला इंसान है वो।
जय महाकाल
बीमारे मोहब्बत हूँ दवा मांग रहा हूँ
मेरे बाबा के दामन की हवा मांग रहा हूँ
ज़ंज़ीर बांध क़र मुझे ले चलिए, महाकाल के पास
मुजरिम हूँ आपके दर्शन की सज़ा मांग रहा हूँ
जय महाकाल
किसी ने मुझसे कहा
इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते है
जय महाकाल
जब भी मैँ अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ
तब मेरे महाकाल की अवाज आती है, रूक मैँ आता हूँ
जय महाकाल
Anmol vachan in hindi for students
महाकाल शायरी हिंदी
शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं,
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं,
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,
जब देखा उसने महाकाल के दीवाने आए हैं,
जय महाकाल
मेरा भी खाता खोल दो महाकाल अपने दरबार में
आता रहूँ निरंतर लेनदेन के व्यापार में।
मेरे कर्मो के मूल पर आपके दर्शन का ब्याज लगा देना
जो ना चुका पाऊँ उधार तो अपना सेवादार बना देना।।
जय महाकाल
कुत्तो की बढी तादाद से
शेर मरा नही करते
और महाकाल के दिवाने
किसी के बाप से ड़रा नही करते
जय महाकाल
मस्तक सोहे चन्द्रमा,
गंग जटा के बीच
श्रद्धा से शिवलिंग को
निर्मल जल मन से सीच
हे शिवशंकर, हे भोलेनाथ
जीतेंगे हम हर बाजी
बस देना हरपल साथ
हर हर महादेव
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता
तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे,
तू अपना काम किये जा
जय महाकाल
देवो के देव हो नाम है महादेव ,
कालों के भी काल हो नाम है महाकाल ,
भोलो के भोले हो नाम है भोलेनाथ ,
नाथो के नाथ हो नाम है बाबा अमरनाथ ।
दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान
मेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेता
तो मै खुद हार जाता
**जय महाकाल**
महांकाल की भक्ति में खो कर देखो,
कोई दुःख तुमारे पास नही आएगा ।
क्या खाक मजा है जीने में,
जब तक महादेव न बसे सीने में ।
APJ Abdul Kalam thought in hindi
mahakal ki shayari
यह कैसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई है,
फैली है जो सुगंध हवा में,
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है।
दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ पर,
सिर्फ आपको “महादेव” हर पल अपने संग देखता हूँ !
सुकून की बड़ी-बड़ी व्याख्या कर रहे थे सभी,
मैंने “महाँकाल” लिखकर सबको मौन कर दिया ।
बजते हैं डमरू भस्म से होता हैं शृंगार,
इतने अद्भुत ढंग से सजते हैं महादेव मेरे !
हर हर महादेव !
महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ,
ऐसी कोई बात नही तेरी भक्ती से ही पहचान है,
मेरी वरना मेरी कोई ओकात नही….
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाँकाल के आगे !
चलना भी है भागगना भी है,
महादेव को पाने के लिये,
सोते हुए जागना भी है,
जय महाँकाल, हर हर महादे !
सारा जहाँ है जिसकी शरण मे,
नमन है उस शिव के चरण मे,
बने उस शिव के चरणो की धूल,
आओ मिल कर चढ़ाए हम श्रद्धा के फूल !
आंधी तुफान से वो डरते है जिनके मन मेँ प्राण बसते हैँ
जिनके मन मे महाकाल बसते हैँ,
वो मौत देखकर भी हँसते हैँ..!
लोग कहते हे क़ि मै बावली हूँ पर वह क्या जाने मै
तो मेरे महाँकाल की लाड़ली हूँ ! ।।
जय श्री महाँकाल।।
Funny shayari on dance performance in hindi