2 line love shayari in hindi

मिलावट है तेरे इश्क में इतर और शराब की, कभी हम महेक जाते है कभी हम बहक जाते.

अधूरे से रहते मेरे लफ्ज़ तेरे ज़िक्र के बिना.. मानो जैसे मेरी हर शायरी की रूह तुम ही हो..

Fill in some text

शिकायत नहीं है रात से बस तुम्ही से कुछ कहना है, बस तुम थोड़ा ठहर जाओ रात कब ठहरती है।

इश्क़ इतना बढ़ा भी गुनाह नहीं , छुप ना पाए तो मत छुपाइएगा ।

ये जिंदगी चाहे कितने पल की भी मिले, बस यही दुआ है बस तेरे संग मिले।

सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे..

अगर एहसास है तो करलो मोहब्बत को महसूस, ये वो ज़ज़्बा है जो लवज़ो में वया नही होता है।

ख्वाहिश नहीं है मेरी कि तेरे उस जहाँ में पनाह मिले, बस इतनी दया कर ए प्रभू, कि एक शख्स दे जिससे प्यार बेपनाह मिले।

प्यार करने की ज़रूरत हो तुम, जो न हो सकी पूरी ऐसी हसरत हो तुम.