100+ best of shayari whatsapp status
whatsapp status अपने आप को व्यक्त करने और अपनी भावनाओं, विचारों और भावनाओं को दोस्तों और परिवार के साथ साझा करने का एक तरीका है। shayari whatsapp status के रूप में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने से आपको अन्य लोगों के साथ अधिक निकटता से जुड़ने और उनके बारे में और जानने में मदद मिलेगी।
आपके फेसबुक प्रोफाइल पर उपयोग करने और व्हाट्सएप पर प्रदर्शित करने के लिए यहां कुछ बेहतरीन व्हाट्सएप स्टेटस दिए गए हैं. WhatsApp status व्हाट्सएप स्टेटस संदेशों का एक संग्रह है। व्हाट्सएप स्टेटस फेसबुक पोस्ट या यहां तक कि एक ट्वीट के समान है। आप अपने दोस्तों के साथ अपनी भावनाओं को साझा कर सकते हैं या किसी विषय पर अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं।
आप जो कुछ भी चाहते हैं उसके बारे में अपने विचारों और भावनाओं को साझा करने के लिए व्हाट्सएप स्टेटस सबसे अच्छी जगह है। इन व्हाट्सएप स्टेटस संदेशों में से एक को साझा करें और हमें बताएं कि आप इसके बारे में क्या सोचते हैं! आप कस्टम व्हाट्सएप स्टेटस के साथ-साथ हमारे संग्रह का उपयोग कर सकते हैं। यदि आपके पास कोई सुझाव है तो बेझिझक हमें नीचे एक टिप्पणी छोड़ दें!
आप अपने नवीनतम व्हाट्सएप स्टेटस को फेसबुक और ट्विटर पर भी साझा कर सकते हैं। आप इस ऐप का उपयोग करके अपने नवीनतम व्हाट्सएप स्टेटस को अपने दोस्तों, परिवार और प्रियजनों के साथ सरल और आसान तरीके से साझा कर सकते हैं। यह एक शानदार विशेषता है जिसका उपयोग आप अपनी भावनाओं और विचारों को दूसरों के साथ साझा करने के लिए कर सकते हैं।
व्हाट्सएप स्टेटस आपकी भावनाओं और भावनाओं को व्यक्त करने का एक तरीका है। हम अपनी भावनाओं को अधिक रचनात्मक तरीके से व्यक्त करने के लिए कुछ लोकप्रिय व्हाट्सएप स्टेटस का उपयोग कर सकते हैं। यहां हम दोस्तों और परिवार के लिए सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले कुछ व्हाट्सएप स्टेटस साझा कर रहे हैं जिनका उपयोग आप उन्हें संदेश भेजने के लिए कर सकते हैं।
Read Also
WhatsApp status shayari
ज़ख्म वही है जो छिपा दिया जाए…. जो बता दिया जाए उसे तमाशा कहते है…।
दुनिया का यही दंस्तूर.. साथ वहाँ तक मतलब जहाँ तक।
सफलता कभी भी Body, Height, Look पर निर्भर नही होती, ये केवल ज्ञान और हमारी बुद्धिमता पर निर्भर होती है.!
WhatsApp shayari status
कितनी भी जान छिड़क लो, बदलने वाले बदल ही जाते है।
समय किसी का भी एक जैसा नही रहता; उन्हें भी रोना पड़ता है जो दूसरों को रुलाते है।
तुम जलन बेहिसाब रखना, हम जलवे बेहिसाब रखेंगे..!
WhatsApp status shayari
हम शतरंज नही खेलते. क्योंकि दुश्मनों की हमारे सामने बैठने की औकात नहीं. और दोस्तों के सामने हम चाल नही चलते..
Khud Se Ek Hi Sawal Roz Puchtey Hai, Aakhri Chal Kya Raha Hai Zindagi Mai.
मिजाज मे थोड़ी सख्ती, लाजमी है.. साहब..! लोग पी जाते.. अगर समन्दर खारा ना होता..
Shayari on WhatsApp status
वक्त कभी भी सबूत या गवाह वहीं मांगता, वो तो सीधा फैसला सुनातl है।
ख़ामोशी की तह में छुपा लो सारी उलझनें, शोर कभी मुश्किलों को आसान नहीं करता.
मुझे नही आती उडती पतंगों सी चालाकियां.. गले मिलकर गला कांटू वो मांझा… नही हूँ मैं..
Shayari for whatsapp status
खिलाफ़ कोई भी हो फर्क नही पड़ता जिनका साथ है वो सबके बाप हैं..
उम्र… बिना रुके सफर कर रही है, और हम… ख़्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं.!!
अपने अंदर ख़ुशी ढूंढ़न ‘आसान’ नहीं है.. और कहीं और इसे ढूंढना ‘संभव’ नहीं है..
Shayari whatsapp status in hindi
Bahut Busy Rehne Lage Hona, Muje Yaad Krne Ka Ab Tumhe Time Hi Nahi Milta..
परख से परे है…. ये शख्सियत मेरी… में उन्हीं के लिए हूं जो समझें कदर मेरी…
दिखावे के शरीफ बनने की आदत नही है हमारी शब्द चाहे जैसे भी हो खुलेआम बोलते है
Shayari whatsapp status
परिवर्तन से मत डरो अगर आप कुछ अच्छा खो सकते हो तो आप उससे भी अच्छा हासिल कर सकते हो..
विचारों से कर्म और कर्मों से आदतों का जन्म होता है..
सबको माफ करके सोया करें ज़िंदगी कल की मोहताज नहीं होती..
WhatsApp shayari status in hindi
अगर मुस्कुराहट के लिए ईश्वर को धन्यवाद नहीं दिया, तो आँखों में आए आंसुओं के लिए शिकायत का कोई हक नहीं..
लौट आती हैं वो तारीखें मगर पुराने दिन नहीं आते इसलिए हर दिन को जिएं..
वक्त जो चला गया मुड़कर न देख उसे संजोए रख उन लम्हों को जो तुझे कुछ सिखा गया
WhatsApp shayari status hindi
प्राइवेट जॉब में छुट्टी लेकर ससुराल या शादियों में पहुंचना उतना ही मुश्किल है जितना पुरानी फिल्मों में गवाह का कोर्ट पहुंचना होता था ।
आज तो फ्रिज से भरोसा ही उठ गया, फ्रिज से ज्यादा ठंडा तो टंकी का पानी आ रहा है ।
नम्रता वो अमृत है जो साधारण व्यक्ति को भी महान बना देती है
Shayari for fb status in hindi
धर्म की सार्थकता तभी है जब वो वचन में नहीं पालन में लाया जाए..
जीवन में सबसे आसान उंगली उठाना है और सबसे मुश्किल गलती स्वीकारना..
जैसे मोमबत्ती बिना आग नहीं जल सकती वैसे ही आध्यात्मिक जीवन के बिना मनुष्य नहीं जी सकता
Best shayari status for whatsapp
ईश्वर से यही कामना है हमारी वो आपकी इच्छाओं को पूरा करें और आपको सभी दुखों के भार से मुक्त करें..
जीवन में सबसे आसान उंगली उठाना है और सबसे मुश्किल गलती स्वीकारना..
उत्साहवान के लिए कुछ भी असंभव या असाध्य नहीं है ।
Attitude shayari WhatsApp status
मन खराब हो तब भी खराब शब्द न बोलें बाद में मन सही हो सकता है लेकिन बोले गए शब्द नहीं..
महान उपलब्धियाँ कभी भी आसानी से नहीं मिलती और आसानी से मिली उपलब्धियाँ महान नहीं होतीं । – बाल गंगाधर तिलक
मोहब्बत सिखा कर जुदा हो गए न सोचा न समझा खफा हो गए दुनिया में किस को हम अपना कहें अगर तुम बेवफा हो गए
Attitude status 2 line
दांतों तले उंगली दबाकर निगाहें मुझ पर रोकना बड़ा अच्छा लगता मुझे तेरा मासूम नज़रों से देखना..
वो वक्त वो लम्हें अजीब होंगे दुनिया में हम खुशनसीब होंगे, दूर से जब इतना याद करते हैं आपकी क्या हाल होगा जब आप हमारे करीब होंगे
मौनपूर्वक की हुई प्रार्थना ईश्वर तक जल्दी पहुँच जाती है क्योंकि उसमें शब्दों का बोझ नहीं होता
Sharechat shayari status
जो उपकार करे उसका प्रत्युपकार करना चाहिए यही सनातन धर्म है । – वाल्मीकि
कर्म का फल व्यक्ति को उसी तरह ढूंढ लेता है जैसे कोई बछड़ा सैकड़ों गायों के बीच अपनी मां को ढूंढ लेता है – श्रीमद्भभगवदगीता
कर बुलंद खुद को कमजोरी भी ताकत बन जाए यह संघर्ष ही स्वाभिमान है और स्वाधीनता पहचान बन जाए
Shayari whatsapp dp
अपनी जिंदगी में हर किसी को अहमियत दीजिए क्योंकि जो अच्छे होंगे वो साथ देंगे और जो बुरे होंगे वो सबक देंगे..
संघर्ष की रात जितनी ज़्यादा अंधेरी होती है सफलता का सूरज उतना ही तेज़ चमकता है..
उम्र से बूढ़े हुए तो चलेगा लेकिन विचारों से बूढ़ा कभी मत होना
Best shayari status
संघर्ष नन्हें बीज से सीखिए जो ज़मीं में दफ़न होकर तब तक लड़ता है जब तक धरती का सीना चीरकर अपने अस्तित्व को साबित न कर दे..
रिश्ते हम से बनते हैं मैं से कोई भी रिश्ता नहीं बन पाता..
जिंदगी जीना आसान नहीं होता बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता जब तक न पड़े हथोड़े की चोट पत्थर भी भगवान नहीं होता
Dp shayri
परिवर्तन से मत डरो अगर आप कुछ अच्छा खो सकते हो तो आप उससे भी अच्छा हासिल कर सकते हो..
विचारों से कर्म और कर्मों से आदतों का जन्म होता है..
जिस दिन अपनी मेहनत का सिक्का उछलेगा, उस दिन Head भी अपना होगा और Tail भी!
Sharechat status shayari
हमेशा मुस्कुराते रहो क्योंकि ‘हैं का ‘या’ होते वक्त नही लगता..!!
सिखा दिया है जहा ने हर जख्म पे हसना ले देख जिन्दगी, अब तुझसे नही डरता..
जो आदमी शक्ति न होते हुए भी मन से हार नहीं मानता, उसको दुनिया की कोई भी ताक़त हरा नहीं सकती।
Attitude status hindi english dono
सबको लड़ने ही पड़े है अपने अपने युद्ध, चाहे राजा राम हो चाहे -गौतम बुद्
दुनिया से दो कदम पीछे ही सही, मगर अपने दम पर चलना ।
पैसे से हैसियत बढ़ती है कलेजे का साइज नहीं!
Facebook attitude shayari
अगर अकेलापन हैं तो उसे एक वरदान समझो, क्योंकि परमात्मा ने तुम्हें खुद में सुधार लाने का थोड़ा अधिक समय दे दिया है !
खुद को मेहनत में Fry करो, हारने के बाद और एक बार Try करो, मंजिल आपकी कदम चूमेगी, बस अपना Confidence लेवल High करो!
जिंदगी Science की तरह होती है, जितना Experiment करेंगे उतना Better Result आएगा ।
Attitude shayari fb
मुश्किलों को कुछ इस तरह से टक्कर दो कि जीतो तो भी इतिहास और हारो तो भी इतिहास |
मौन सबसे अच्छा उत्तर है किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जो आपके शब्दों को महत्व नही देता..!!
WhatsApp about shayari
हार तब नहीं होती जब आप गिर जाते हैं, हार तब होती है जब आप उठने से इनकार कर देते हैं…
उड़ान तो भरना है, चाहे कई बार गिरना पड़े। सपनों को पूरा करना है, चाहे खुद भी लड़ना पड़े।
WhatsApp shayari dp
जहाँ दूसरों को समझाना कठिन हो जाये, वहां खुद.. को समझा लेना बेहतर होता है है।
तमाशा तो सच का होता है, झूठ की तो तारीफ़ होती हैं !
New shayari status
कभी तो हँस लो इन दांतों से खिल खिल कर.. बुढापे मे दुःख ही देंगे ये हिल-हिल कर..
डिग्रियाँ तो आपके पढ़ाई के खर्चे की रसीदें हैं, ज्ञान वो है जो आपके किरदार में झलकता है !
Facebook shayari in hindi
“जो लोग जलते हैं आपसे, उनपर थोडीं हवन सामग्री डालकर कहिए स्वाहा।
मुस्कुराना आदत हैं हमारी वरना जिंदगी तो हमसे भी नाराज हैं
Attitude shayari dp
गर्मी के दोहे…. पंखा देखत रात गई .. आई ना लेकिन light. मच्छर गाते रहे कान में … Party All Night…
johny johny yes papa Chatting, Chatting -No Papa GirlFriend Setting -No Papa→ Telling Lies -No Papa Open Ur Whatsapp – Hahaha..
Shayari status attitude
मंजिल तो मिल जाने दो, हम तुम्हारा हिसाब भी बड़ी शिद्दत से करेंगे !!
खामोशी किसी इंसान की कमज़ोरी नहीं, उसका बड़प्पन होता है वरना जिसको सहना आता है, इसको कहना भी आता है..
Facebook post shayari
अंजानी सी सज़ा हर वक़्त मिलती रहती है मुझे, मैं कैसे पूछू तकदीर से मेरा कसूर क्या है…
जिन लोगों को आपसे दूर होना होता है,, वे कोई न कोई बहाना बना हीं लेते हैं.. और सारा दोष परिस्थितियों पर डाल देते हैं,,
Sharechat krishna status new for WhatsApp
Shayari dp for whatsapp
मिल सके आसानी से, उसकी ख्वाहिश किसे है, जिद तो उसकी है, जो मुकदर में लिखा ही नहीं है.
जो जितना शांत होता है वो उतनी ही गहराई से अपनी बुद्धि का प्रयोग कर सकता है।
किसी नें कहां तुम बहुत अच्छे हो, मैंने कहां यही तो खराबी है !
Fb attitude shayari
कम लोग हो, पर अपने हो… जिंदगी तमाशा थोडी है जो भीड. चाहिए.!!
अगर जिंदगी में. सफल होना हैं तो पैसों को हमेशा जेब में रखना, दिमाग. में नही..
Fb status shayari
दे तो शुक्र उसका, न दे तो मलाल नहीं…. उसके फैसले कमाल हैं, उन फैसलों पर सवाल नहीं….!!
दुनिया के सबसे ज्यादा सपने, इस बात ने तोड़े है की, “लोग क्या कहेंगे..
जीवन का वही रिश्ता सच्चा है जो पीठ पीछे भी सम्मान दे…
Shayari whatsapp status
क्या प्यार, क्या खोना और फिर क्या रोना-धोना… साला इससे अच्छा SINGLE ही होना..!
तुम बस अपने आप से कभी मत हारना फिर तुम्हें कोई नहीं हरा सकता है.
सब्र कर मेरे भाई उड़ेंगे मगर अपने दम पर .!
WhatsApp shayari
हम खामोश तब होते हैं, जब हमारे अंदर शोर ज्यादा होता है।
जवाब देना हमें भी आता है बस कीचड़ में पत्थर फेंकने की आदत नहीं है !
शीशा टूटने के बाद बिखर जाए वो ही बेहतर है… क्यूंकि दरारें ना जीने देती है और नाही मरने देती है…
Hindi shayari status
हँसता तो मैं रोज़ मगर खुश हुए ज़माना हो गया..
Sab भूल गए, भूल jaane दो Sab याद करेंगे, मतलब के दिन aane दो !
तजुर्बे ने शेरों को ख़ामोश रहना सिखाया है,, क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता..
WhatsApp status in hindi
जवाब तो हर बात का दिया जा सकता है मगर, जो रिश्तों की अहमियत न समझ पाया वो शब्दों को क्या समझेंगे..
रहने दो मुझे इन अंधेरो में ग़ालिब कमबख़्त रौशनी में अपनों के चहरे सामने आ जाते है। -Mirza Galib
इतना मत बोलिए कि लोग चुप होने का इंतजार करें बल्कि इतना बोलकर चुप हो जाइए कि लोग दोबारा बोलने का इंतजार kare..