Positivity inspirational shayari, positive thoughts in hindi, इस पोस्ट में इनक्लूड किया गया है। मोटिवेशन लाइफ के हर मोड़ पर जरूरी होता है, कभी कभी इंसान संघर्ष से हार जाता है, उस समय पर एक जूनून भर जोत देने के लिए मोटिवेशन जरूरी होता है।
मुझे उम्मीद है आप सभी को ये प्रेरक शायरी बहुत पसंद आएंगे और अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें
Table of Contents
Positive thoughts in hindi
मोहताज नहीं हम किस्मत के , मेहनत इतना करेंगे कि किस्मत भी हार मान जाएगी ।
इस संसार में कुछ भी असंभव नहीं है, इंसान चाहे जो कर सकता है।
जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ नहीं होता, हमेशा एक नई शुरुआत आपका इंतजार करती है।
कठिन डगर पर चल कही तू अपनी मंजिल को पाएगा ऐ मुसाफिर चलने का हुनर ही तुझे जीत दिलाएगा.!!
कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन, फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर।
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े तबतक पत्थर भी भगवान् नहीं बनता…
फिर से प्रयास करने से नहीं घबराना, क्योंकि इस बार शुरुआत शून्य से नहीं अनुभव से होगी…
अगर मेहनत करना सीख गये तो जीतना भी सीख जाओगे ।
जो सफर की शुरुआत करते हैं, वे मंजिल भी पा लेते हैं बस एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है क्योंकि, अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इन्तजार करते हैं
रास्ते कभी खत्म नहीं होते, बस लोग हिम्मत हार जाते हैं।
अगर खुदा से इतना कुछ मिला है, वह कुछ ले भी ले तो क्या गिला है. ज़िन्दगी तो बस चलते रहने का नाम है, इसीमे, खूबसूरत जीवन का सिलसिला है.
सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
जिंदगी को कामयाब बनाना चाहते हो , तो एक बात जरूर याद रखना बेशक पांव फिसल जाए पर जुबान कभी फिसलने ना देना
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते, कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।
ये रास्ते ले ही जाएंगे…. मंजिल तक, तू हौसला रख, कभी सुना है कि अंधेरे ने सुबह ना होने दी हो..
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा..
किस्मत मौका देती है ! लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है
जिसने रातो में भी खुद को जगाये रखा है उसने ही अपने दिल में उम्मीद को जिंदा रखा है.!!
खुदी को कर बुलन्द इतना कि तकदीर से पहले खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है।
थोड़ा धीरज रख, थोड़ा और जोर लगाता रह !! किस्मत के जंग लगे दरवाजे को, खुलने में वक्त लगता है !!
पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम कलाम को शमशेर बना सकते हो तुम कायर हैं जो तकदीर पे रोते हैं जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम
बहाने वे ही बनाते हैं जो , अपने सपने को शिद्दत से नहीं चाहते
डर मुझे भी लगा फासला देखकर, पर मैं बढता गया रास्ता देखकर, खुद बा खुद मेरे नजदीक आती गयी , मेरी मंजिल, मेरा होसला देखकर।।
सफलता की ताले सिर्फ दो चाबियों के मेल से खुलते है , एक दृढ़ संकल्प और दूसरा कठिन परिश्रम ।
हीरे की काबिलियत रखते हो , तो अँधेरे में चमका करो। रौशनी में तो कांच भी चमका करते है।
जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना, बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते, ढूढ़ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी दोस्तों, क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते।
करते रहो मेहनत, ज़रूर फल मिलेगा। आज मिले ना मिले, पर कल मिलेगा। ज़िन्दगी बहुत लम्बी किताब है जनाब ! पढ़ते रहो हर पन्ना, ज़रूर हल मिलेगा।
सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती…
अगर पाना है मंज़िल तो अपना रहनुमा खुद बनो, वो अक्सर भटक जाते हैं जिन्हें सहारा मिल जाता है।
ताल्लुक़ कौन रखता है किसी नाकाम से लेकिन, मिले जो कामयाबी सारे रिश्ते बोल पड़ते हैं, मेरी खूबी पे रहते हैं यहां, अहल-ए-ज़बां ख़ामोश, मेरे ऐबों पे चर्चा हो तो, गूंगे बोल पड़ते हैं।
जिस काम में काम करने की हद पार ना फिर वो काम किसी काम का नहीं
चलो माना कि आज तकलीफें बड़ी है पर कल कामयाबी भी बड़ी होगी ।
घर के दरवाज़े पर घोड़े की नाल लगाने से सफलता नहीं मिलती, सफलता के लिए खुद के दोनों पैरों में घोड़े की नाल लगानी पड़ती है…
अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कुराना सीखो अगर सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं उठना सीखो अगर पहुंचना हो शिखर पर तो राह पर चलना नहीं राह का निर्माण सीखो
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए, हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए, यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है, जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।
ना संघर्ष, ना तकलीफ…तो क्या मज़ा है जीने में बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं,जब आग लगी हो सीने में !
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये, हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये, यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है, ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये।
हवाओं के भरोसे मत उड़, चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं, अपने पंखों पर भरोसा रख, हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।
कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार होके निराश मत बैठना ऐ यार बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार
यूँ ही नहीं मिलती रही को मंजिल एक जुनून सा दिल में जगाना होता है, पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना तो बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार तिनका तिनका उठाना होता है
तुम चलो तो सही , मंज़िल तो गले लगाने को तैयार बैठी है
वक्त तुम्हारा है सपने भी तुम्हारे हैं चाहो तो सोने में बिता दो या सोना बन के दिखा दो.
तेरे हौसलों के वार से, रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी, तुम देख लेना सफलता जरूर मिलेगी।
जो सफर की शुरुआत करते हैं, वे मंजिल भी पा लेते हैं बस एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है क्योंकि, अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इन्तजार करते हैं
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।