Feeling sorry shayari ब्लॉग पोस्ट में इनक्लूड किया गया है।
माफ़ी ज़रिया है, दो लोगो के बीच की दूरी को कम करने का.. दोनो लोगो के बीच मनमुताव कैसे मितेगा.. गलती है तो झगडे है.. झगडे है तो माफ़ी भी है..
सिर्फ सॉरी कह देने से अगर कोई भूल से कि हुई भूल सही हो जाती है, तो मुझे लगता है सॉरी बोल देना चाहिए। जितनी आसानी से कोई गलती हो जाती है, उससे कहीं ज्यादा सहस हमें गलतियों के लिए माफ़ी माँग लेने के लिए। ये कोट्स आप सभी को हेल्प करेंगे सॉरी कहने के लिए, गलतियां सभी से होती मुझसे भी होती है.. गलती का पुतला है इंसान.. मुझे उम्मीद है आप सभी को ये कोट्स बहुत पसंद आएंगे और इसमें अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।
Table of Contents
Sorry shayari 2 lines
सच्चे दिल से सॉरी कहने वालों को माफ कर देना क्योंकि आजकल हर कोई मेरी परवाह नहीं करता।
“आजकल मैं खता करने से पहले ही माफ़ी माँग लेता हूँ।”
मेरी गलती का कुछ इस तरह एहसास दिलाना मैं माफी मांगता रहूं,, तुम इग्नोर करके चले जाना
दुसरो को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो, जितनी जल्दी आप उपरवाले से अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो…
कोई अच्छी सी सजा दो मुझे चलो ऐसा करो रुला दो मुझे, दिल दुखाया हो तो मौत आ जाए मुझे दिल की गहराई से ये दुआ दो मुझे.
गलती हुई हमसे मान हमने लिया, गलत हम थे जान हमने लिया अब ना करेंगे कुछ ऐसा जो बुरा लगे आपको, अब ये दिल में ठान हमने लिया, आई एम् सॉरी
यूँ आप सॉरी कह कर, हमें शर्मिंदा न किया कीजिये, हम तो बस आपके हैं, हमें यूँ गैर न करार कीजिये।
ख्वाबों में समिट कर रह गई है ज़िंदगी, आप अभी भी माफी पर अटके हुए हैं!
छोटी छोटी बातों पे नाराज मत हुआ करो मजाक करता हूँ दिल पर मत लिया करो, क्या पता कितने दिन का है साथ हमारा जितने भी पल हैं हंस कर साथ जिया करो
अगर गलती नाम का कोई शब्द ना होता, तो माफ़ी नाम का भी कोई शब्द ना होता.
भले तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले, कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से.
जाने अनजाने में अगर मैंने दे दी आपको Worry दिल दुखाया मैंने तो उसके लिए Sorry.
सारा जहाँ चुपचाप है, आहटें ना साज़ है, क्यों हवा ठहरी हुई है, आप क्या नाराज़ है !!
माफ कर दो मुझे और मिटा दो ये सारे गम, नहीं देख सकता मैं अपने महबूब की आंखें नम।
गुस्से में दूर से ही निहारा करते है, क्या बात है जाने क्यों इतने खफा लगते हैं हो गयी हो अगर कोई गलती हमसे, माफ़ कर दो ना अपनी वफ़ा समझ के !
हमारी गलती को माफ़ कर देना, अनजाने में भी हमें छोड़ मत देना, नहीं तो हम रह नहीं पायेंगे आपके बिन आप हमारे बिन ही रह लेना
चुप रहते है हम की कोई खफा ना हो जाये, हमसे कोई रुसवा ना हो जाये, बड़ी मुश्किल से कोई अपना बना है, डर लगता है कही वो भी जुदा ना हो जाये, अगर मैंने कुछ गलती कि हो तो माफ़ कर दो….!
माफ़ी मांगने का ये मतलब नहीं होता है की तुम गलत हो और दूसरा सही, इसका तो ये मतलब होता है की तुम उस रिश्ते की दिल से कदर करते हो?
निगाहें झुकाए तेरे सामने खड़ी हूं, माफ कर दे मुझे, उम्मीदें लेकर तेरे दर पर खड़ी हूं।
पलभर में.टूट जाये वो.कसम नहीं,sorry .तुम्हे भूल.जाये वो हम नहीं, .तुम रूठी.रहो.हमसे इस.बात में दम नहीं.sorry
एक गलतफ़हमी में एक गलती हुई है किसी ने कहा था,, गलती हो तो माफ़ी जरूर मांग लेना
इतनी बड़ी गलती भी नहीं की हमने की तुम नाराज़ हो जाओ हमसे उम्रभर के लिए माना कि मैं तेरा कोई भी नहीं मगर तू मेरी सब कुछ है ये भी तो किसी से छुपा नहीं. अब मान भी जाओ प्लीज.
वो पल, जब मैंने तुम्हारा दिल दुखाया, मैं हर उस पल के लिए शर्मिंदा हूं। आई ऐम सॉरी!
हम माफ़ बार-बार करते हैं, लेकिन भरोसा सिर्फ एक ही बार करते हैं.
“ज़िंदगी मैंने कुछ इस कदर आसान बना ली, किसी को माफ़ कर दिया तो किसी से माफ़ी मांग ली। “
खफा होने से पहले खता बता देना, रुलाने से पहले हँसना सिखा देना, अगर जाना हो कभी हम से दूर आप को, तो पहले बिना सांस लिए जीना सिखा देना !
भूल से भूल को भुला दो जरा, आशिक आपके है गले से लगा लो जरा, फिर ना करेंगे नराज़ आपको, अब तो थोडा मुस्कुरा दो जरा, सॉरी बेबी….!!
अब तुम्हारे सॉरी का इंतज़ार नहीं होता, सोचता हूँ मैं ही कह दूँ तुम्हें ” थैंक यू “।
भूल से हुई मेरी उस भूल को भूला भी दो, जीवनसाथी हूं तुम्हारी, अब थोड़ा मुस्कुरा भी दो।
कभी-कभी हज़ार माफियाँ भी कम पड़ जाती हैं सिर्फ एक गलती के लिए.
ऐ दोस्त! कभी मुझे भुला न देना, इस मुस्कुराते चेहरे को कभी रुला न देना, अगर कभी किसी बात से खफा हो भी जाओ, पर मुझसे दूर होकर मुझे जुदाई की सजा न देना. अगर कभी जाना हो दूर हमसे, तो पहले बिना सांस लिए हमें जीना सिखाते जाना.
तुम हमसे नाराज़ क्या हो गए जो हमसे बात नहीं करते
भूल से भूल हुई भूला दो ज़रा, आशिक़ अपके है गले से लगा लो ज़रा, फिर न करेगे नाराज़ आपको अब तो थोड़ा मुस्कुरा दो ज़रा.
हमसे कोई गलती हो जाए तो माफ़ करना अगर याद न कर पाएँ तुम्हें तो माफ़ करना दिल से तो हम आपको कभी भूलेंगे नहीं मगर ये दिल ही रुक जाए तो हमें माफ़ करना.
जो रूठा हुआ है उसे मनाना चाहता हूं, टूटे ख्वाबों को गले से लगाना चाहता हूं।
“जो माफ़ कर देते है वो इंसान के रूप में देवता है।”
कभी-कभी सॉरी बोलना धरती पर सबसे कठिन पतला होता है लेकिन इसकी सबसे सस्ती चीज सबसे महंगे उपहार को सहेजना होता है जिसे रिश्ता कहा जाता है..!!!
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो, दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो, देर हो गयी याद करने में जरूर, लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो, सॉरी डार्लिंग…!
ऐ जिंदगी काश तू ही रूठ जाती मुझसे, ये रूठे हुए लोग अब मुझसे मनाये नहीं जाते
बेशक लाख गुस्सा दिखा लो, लेकिन मुझे माफ कर दो। प्लीज!
अपनी Ego को एक तरफ रख के, Sorry बोलना कुछ लोगों के लिए बहुत मुश्किल होता है. क्या सिर्फ माफ़ी मांग लेने से सब पहले जैसा हो सकता है? I am sorry
मुझे सिर्फ एक चीज की तलाश है, माफी की जिसकी वजह से वो रोती रहीं मुझसे दिल लगाने के बाद।
कर दो.माफ़ गर.हुई कोई खता हमसे. अलग .तुमसे होकर.और अब.रहा नहीं.जाता हमसे
मत रूठा करो सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नहीं होती!
अगर रूठ भी जाऊं मैं तो तुम मुझे मना लेना, कुछ मत कहना बस अपनी बाहों में छुपा लेना.
माना मुझसे गलती हुई, तो माफ़ कर दो ना। छोटी छोटी बातों पर, यूं ना रूठो ना।
गलती तो हो गयी है, अब क्या मार डालोगे? माफ़ भी कर दो ऐ सनम, ये गलफहमी कब तक पालोगे?
हाँ माफी की हम करीब होके भी कितने दूर हुए, पता भी नहीं कुसूर किसका जो इतना मजबूर हुए।
रिश्तों में दूरियां तो आती-जाती रहती हैं, फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है, वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी न हो, पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है।
क्या आप भी बात बात पर रूठ जाते हो,, क्या आप भी कांच की तरह टूट जाते हो तेरी गलती पर भी मांगी है माफी मैंने, क्यूं तन्हा करके हमें लूट रही हो
इस कद्र मेरी दोस्ती का इम्तेहान तो मत लीजिये, खता हो क्यों ये तो बता दीजिये, माफ़ कर दो अगर हो गयी हो हमसे कोई भूल, पर ऐसे याद ना करके हमें सजा तो मत दीजिये
तुम्हारा रूठना हमें गवारा नहीं, क्योंकि तुम्हारे बगैर हमारा कोई सहारा नहीं।
माफ़ कर दो अगर हुई कोई खता मुझसे, अब अलग होकर तुमसे रहा भी तो नहीं जाता हमसे.
हर समस्या का आखिरी हल सिर्फ माफ़ी होता है, या तो माफ़ी मांग लो या माफ़ कर दो.
जानती हूं हर समस्या का हल माफी ही है, लेकिन हर बार माफी ही मांगू, कभी माफ करने का भी मौका दो।
किसी का दिल मत दुखाओ, क्योंकि तुम्हारे माफी माँगने के बाद भी उन्हें दुखः जरूर रहेगा, जैसे …. दीवार में से कील निकालने के बाद भी छेद रह जाता है !!
किसी से नाराजगी, इतने वक़्त तक न रखो के, वो तुम्हारे बगैर ही, जीना सीख जाए।
ये Sorry भी बड़ा अजीब लफ्ज है अपने बोलें तो लोग मिल जाते हैं, और Doctor बोले तो लोग बिछड़ जाते हैं.
खता हो.गई हो.तो सजा.भी सुना दो .दिल में.इतना.दर्द क्यू है.वजह भी बता दो .देर हो.गई याद.करने में ज़रूर लेकिन .तुमको.भुला.देंगे.ये.ख्याल.दिल से निकाल दो.
“हमने तो गलती की थी तुमने माफ़ी नहीं दी, जो हर दिन तुम्हारे साथ चालाकी करते है उन्हें तो दिल से लगा बैठे हो। “
सोचता हूँ जिंदा हूँ, मांग लूं सबसे माफ़ी, ना जाने मरने के बाद कोई माफ़ करे या ना करे।
गलतियाँ हर इंसान से होती हैं! मुझसे भी और आपसे भी, परंतु ऐसा क्यों होता हैं, एक मान लेता हैं दूसरा नहीं एक माफ कर देता हैं, दूसरा नहीं ऐसा हो सकता है, किसी एक ने जानबूझकर गलती की हो!
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से, हो सके तो बात कर लो किसी ना किसी बहाने से। i am sorry
तरस गए हम कुछ सुनने को तेरे लब से, प्यार की बात ना सही, कोई शिकायत ही कर दो
“कोई किसी को माफ़ कर के हारता नहीं है, बल्कि जीत जाता है।”
गलती होई .हमेस.मान .हमने लिया .गलत हम .थे जान.हमने.लिया
Sorry यार अब बहुत हुआ बात भी कर लो अब हमसे.
नाराज क्यों हो बैठे? किस बात पर हो रूठे? अच्छा चलो माना हमने तुम सच्चे हम झूठे, कब तक छुपाओगे तुम हमसे ही प्यार करते, गुस्सा तो सिर्फ है बहाना दिल में तो बस हमें ही रखते।
“माफ़ करना मुझे मैं तुम्हारे जैसा नहीं, जो मैं हूँ उसे समझना तुम्हारे बस का नहीं।”
जुबां से माफ़ करने में वक़्त नहीं लगता, दिल से माफ़ करने में उम्र बीत जाती हैं।
माफ करना मेरे गुनाहों को ऐ खुदा, शायद यहीं मेरे गुनाहों की सज़ा हैं….!
माफियाँ भर – भर के रखना कि गुस्ताखियाँ होती रहेंगी उम्र भर!
कर देना माफ़ मुझे अगर दिल तोडा हो आपका जिंदगी का क्या भरोसा, आज है तो कल नहीं