Kadar quotes, रिश्तों की कदर शायरी, Kadar quotes in Hindi इस पोस्ट में इनक्लूड किआ हुए हैं।
मुझे उम्मीद है आपको ये कदर शायरी बहुत पसंद आएगी और अपने दोस्तों के साथ भी करूर शेयर करें
Kadar quotes in Hindi
गरीब हो या अमीर सबकी कदर करते है,
इंसानियत को हम अपनी नजर में रखते है.
उस इंसान की कद्र कम की जाती है ज़माने में, जो किसी इंसान की कद्र नहीं करता।
हमसे एक भूल क्या हुई छोटी सी, उसने बड़ी बेसब्री से क़द्र को कब्र में डाल दिया।
उस बड़े घर के लड़कों को
किताब की कद्र ही नहीं, और
एक वो गरीब का बच्चा है जो
कूड़े से अखबार उठा कर पढ़ रहा है….!!
जिसकी kadar करो वो वक़्त नही देता, जिसको वक़्त दो वो kadar नही करता।
जिस व्यक्ति को आपके
रिश्तों की कदर नहीं है
उसके साथ खड़े होने से
अकेले खड़े रहना अच्छा है
यह अभिमान नहीं स्वाभिमान है !!
जो सफल और काबिल है उसी की कदर है,
इंसान का चेहरा याद नही आता, इतना बड़ा शहर है.
कदर करो माँ की,
जो जिंदगी में सिर्फ एक
बार मिलती है !!
यही तो फितरत है इंसान की
मोहब्बत ना मिले तो
सब्र नहीं कर पाते
और मिल जाए तो
उसकी कदर नहीं कर पाते…!!
तुजे तब होंगी प्यार की कदर जब तेरा इश्क तेरे सामने किसी और का हो जाएगा।
Kadar quotes
ये दिल उसी इंसान पर मरता है,
जो हमारी कदर नही करता है।
इस कदर उसका चेहरा बस गया है मेरी आँखों में
कि अब हर सूरत में बस वो हीं नजर आता है.
कदर किया करो उन लोगों की,
जो आपके बेरुखे व्यवहार के बाद भी
आपसे प्यार से बात किया करते है !!
क़द्र कम हो जाती है जब काम पूरा हो जाता है दस्तूर यही है ज़माने का।
कदर करलो उनकी जो तुमसे,
बिना मतलब की चाहत करते है,
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम,
और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है।
अपनो से रिश्ता कभी नही तोड़ना चाहिए,
पर कदर ना हो तो निभाना भी नही चाहिए।
कदर करना सीखो उस प्यार की
जो बिना मतलब के चाहत रखते है,
दुनिया में ऐसे लोग कम मिलते है जो
प्यार का इजहार खुलेआम करते है.
जिस कदर उसकी kadar की
उस कदर बेकदर हुए हम !!
कदर करनी है तो जीते जी करो
अर्थी उठाते वक्त तो नफरत करने वाले भी रो पड़ते है…
जो इंसान विनम्र होता है वो सबकी कदर करता है,
और जो अहंकार से भरा हुआ होता है वो ना तो किसी
की कदर करता है और ना कोई उसकी कदर करता है.risto ki kadar quotes
बड़ा मुश्किल होता है उस इंसान से प्यार करना,
जिस इंसान को प्यार की ही कदर ना हो.
जहाँ आपकी क़दर ना हो वहां अपना बसर मत करो।
जिसकी कदर करो
वो वक़्त नही देता,
जिसको वक़्त दो
वो कदर नही करता…!!
दूर रहना उन लोगों से जो आपकी कद्र सिर्फ तब तक करते हैं जब तक काम हो।
दूसरों से कद्र चाहने की पहली शर्त होती है दूसरों की कद्र करना।
कैसे भूल जाऊँ मैं उसको,
जो चाहता है इस कदर
हथेली की मेहंदी में लिखा है
उसने मेरा नाम छिपाकर.
किसी की चाहत की कदर करना वक्त पर सिख जाओ, कही कोई थक न जाये अहसास दिलाते दिलाते।
कदर करना सीखो उस प्यार की,
जो बिना मतलब के चाहत रखते है,
दुनिया में ऐसे लोग कम मिलते है जो,
प्यार का इजहार खुलेआम करते है।
कदर न करने पर
उपरवाला छीन ही लेता है,
शख्स भी और
वक्त भी !!Positivity inspirational shayari
कदर कर लिया करो कुछ लोग बार-बार नहीं मिलते, और मेरी जैसे तो बिल्कुल नहीं।
इंसान आपको जितनी
इज्जत दे
आपको उसकी उतनी ही
कदर करनी चाहिए !!
जो अपनी परिश्रम से गदर करते है,
दुनिया वाले उन्हीं की कदर करते है.
इश्क में हम तुम्हें क्या बताएं
किस kadar चोट खाए हुए हैं,
मारा था बाप ने कल उसके,
आज भाई आये हुए हैं।
बहुत अजीब है जिंदगी
दूर से देखो तो दिखती नहीं
और
जब पास आ जाती है
तो समझ में आती नहीं।
दुनिया का यही दस्तूर है, तुम जिसकी जितनी “kadar” करों, उसे उतना ही कम लगता है।।
जो अपनी परिश्रम से गदर करते है,
दुनिया वाले उन्हीं की कदर करते है।
प्यार इतना ही रखो कि दिल संभल जाए,
इस कदर भी ना चाहो कि दम निकल जाए।
जो रिश्तो में कद्र नहीं,
उसमें रहने से अच्छा है,
की उस रिश्ते को खत्म कर देना अच्छा होता है
क्योंकि वहाँ हमारा आत्म-सम्मान
ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।
ना कर झूठी तारीफ़ अपने शहर की इस क़दर
के मैं भी गाँव छोड़ आऊँ और भटकूँ दर बदरInspirational saturday morning quotes
kadar shayari
जब काम पूरा हो जाता हे तो कदर कम हो जाती हे दस्तूर यही हे ज़माने का।
आज कल दुःख के समय अपने भी अपनों के साथ खड़े नहीं होते, क्योकि हम जज्बातों से ज्यादा पैसे को महत्व देने लगे हैं।।
सोच रहे है सीख ले
हम भी बेरुखी करना,
अपनी क़दर खो दी
हमने सब को इज्जत देते देते…!!
– समंदर ने जब लहरों की कद्र करना छोड़ दिया, तब समंदर की ख़ूबसूरती ही ख़त्म हो गई।
रिश्तों की कदर पैसों की तरह करनी चाहिए,
क्योंकि दोनों को कमाना कठिन और गवाना आसन है.
एक-दूसरे की कदर कीजिये, तभी रिश्ते निभा पाएंगे,
वरना खून के रिश्ते भी, बस नाम के रह जायेंगे।
कुछ चीज़ों की अहमियत खोने के बाद पता चलती है, पर तब कुछ करने के नाम पर बस पछतावा रह जाता है।
वक़्त निकल जाने के बाद कदर की जाए,
तो वो कदर नही अफ़सोस कहलाता है.
मर जाने की ख्वाइश को मैं कुछ इस कदर मारा करता हूँ,
दिल के जहर को मैं कागज पर उतरा करता हूँ।
ताने तो लोग छोटे को ही मारते है, कहते है कदर करना सीख ले, तुमसे बड़े है वो।
कदर उसकी करो, जो हमारी भी कदर करता हो, ऐसा न हो की वो आपकी कदर न करे, और आप करे तो बस उसकी कदर।
jaha kadar na ho waha jaana nahi
किसी को इतना भी सर पर मत
बैठा लेना की सर दर्द बन जाए और
किसी की इतनी भी खुशामद मत
करना की वो आपके लिए बेकदर हो जाए…!!
सपने और भी मिल जाएंगे, पर अपने और नहीं मिलेंगे इसलिए उनका ख़याल रखिए।।
जो मिल गया उसका मोल गया, फिर उसकी क़ीमत याद आई जब वो खो गया।
क़द्र करो उस इंसान की जो सबसे पास है तुम्हारे, जो नज़दीक भी नहीं आना चाहते उनका तो ख्याल करना भी छोड़ दो।
जो मुफ्त में मिलता है,
उसकी कदर कौन करता है.
ज़िन्दगी में इतना सफर करने के बाद एक बात तो सीख ली है मैंने की उस गली में कभी अपना कदम भी मत रखना जहाँ के लोग आपकी क़द्र ना करते हों।
इंसान पैसे के लिए हर दर्द सहता है,
इंसान कितना ज्यादा पैसे की कदर करता है।
प्यार का असर उस रिश्ते में ख़त्म हो जाता है, जहाँ एक दूसरे की कद्र करना कम हो जाता है।
कदर कर लिया करो कुछ लोग बार-बार नहीं
मिलते, और मेरी जैसे तो बिल्कुल नहीं।
वहां रखना kadam नहीं जिस गली तुम्हारी कदर नहीं।
risto ki kadar
काम’ करने वालों की कद्र करो, कान भरने वालों की नहीं.
Waqt Ki Waqt Par Kadar Kare, Waqt Ke Paas Bhi Itna Waqt Nahi, Ke Apko Dobara Waqt De Sake
इंसान इंसान की कदर तो कर लेता है लेकिन एक इंसान जानवरों और प्रकृति की कदर करना कभी नहीं सिख पाता, हमें केवल इंसानों की ही नहीं बल्कि अपने आसपास मौजूद सभी चीजों की कदर करना चाहिए। क्योंकि इस धरती पर मौजूद हर एक चीज किसी ने किसी चीज जुड़ी हुई है।
जो मिला नहीं उसे पाने की ख्वाहिश ज़रूर करना, पर जो मिला है उसकी बेकद्री मत करना।
वक्त रहते वक्त की कदर करना सीख गये,
तो तुम बहुत कुछ पाओगे
वरना बहुत कुछ खोओगे,
और बहुत कुछ अपने हाथों से गँवाओगे।
जब कोई खास, किसी की जिंदगी से दूर चला जाता है
तो वो शख्स, दूसरों की कदर करना सीख जाता है
kadar किरदार की होती है,
वरना कद में तो साया भी insan से बड़ा होता है ।
सोच रहे है सीख ले हम भी बेरुखी करना,
अपनी क़दर खो दी हमने सब को इज्जत देते देते।
भरोसा नहीं कर सकते ज़माने में किसी का जो आज तक आपकी कद्र करना नहीं छोड़ रहे हो सकता है कल आपको बेइज़्ज़त करने में कोई कसर ना छोड़ें।
केवल मूर्ख वक़्त की कदर नही करते है,
शायद उन्हें पता ही नही, वक़्त ही जीवन है।Risto ki kadar shayari
माना तेरी नजरों में मेरे प्यार की कदर कुछ भी नही,
तेरे खातिर मैंने हुश्न की मलिका को पलट कर देखा नही.
प्यार में दो दिल धड़कते है, एक दूजे को मिलने के लिए तड़पते है, अगर मिल न पाये एक दूजे को तो, उसकी कदर करना ही छोड़ देते है।
तेरी यादों में इस कदर खो जाते हैं
घड़ी में जागने का नहीं सोने का अलार्म बजाते हैं !!
कदर करना सीखो उस प्यार की
जो बिना मतलब के चाहत रखते है,
दुनिया में ऐसे लोग कम मिलते है जो
प्यार का इजहार खुलेआम करते है.
जो सफल और काबिल है उसी की कदर है,
इंसान का चेहरा याद नही आता, इतना बड़ा शहर है.
उस insan की कद्र कम की जाती है ज़माने में,
जो किसी insan की कद्र नहीं करता।
ज़िन्दगी में इतना सफर करने के बाद
एक बात तो सीख ली है मैंने की उस
गली में कभी अपना कदम भी मत
रखना जहाँ के लोग आपकी क़द्र ना करते हों…!!
तोड़ेंगे गुरूर इश्क का और इस कदर सुधर जायेंगे,
खड़ी रहेगी मोहब्बत और हम सामने से गुजर जायेंगे.
कदर करना सीखो उस प्यार की
जो बिना मतलब के चाहत रखते है,
दुनिया में ऐसे लोग कम मिलते है जो
प्यार का इजहार खुलेआम करते है.रिश्तों की पहचान
कुछ इस कदर मुझे तेरा नशा चढ़ा हे की न तो मुझे दिन का होश हे न रातो का पता।
कदर किसे किसकी है, अपने सिवा किसको खबर किसकी है।
आज फिर कुछ पुराने यार याद कर रहे हैं मुझे, समझ नहीं आ रहा अब उन्हें मेरी कद्र है या मेरी ज़रुरत है।
उतर जाते है कुछ लोग दिल में इस कदर,
जिन्हें दिल से निकालों तो जान निकल जाती है.
एक-दूसरे की कदर कीजिये, तभी रिश्ते निभ पाएंगे
वरना खून के रिश्ते भी, बस नाम के रह जायेंगे.
लगता है कभी कभी तू वो डगर नहीं मेरी, क्यूंकि तुझे संग चलने की कदर नहीं मेरी।
चले जायेंगे तुझे तेरे हाल पर छोड़कर,
कदर क्या होती है, ये तुझे वक़्त सिखायेगा।
जो इंसान विनम्र होता है वो सबकी कदर करता है, और जो अहंकार से भरा हुआ होता है वो ना तो किसी की कदर करता है और ना कोई उसकी कदर करता है.
केवल मूर्ख वक़्त की कदर नही करते है,
शायद उन्हें पता ही नही, वक़्त ही जीवन है.Expectation hurts quotes in Hindi
रिश्तों की कदर भी पैसों की तरह ही करनी चाहिए क्योंकि दोनों को कमाना मुश्किल है पर गँवाना आसान।
हाथ पैर सब ठीक होने पर भी वो इंसान कुछ नहीं कर सकता, जिसने समय की हमेशा बेकद्री की है
जिसकी कदर करो वो वक़्त नही देता,
जिसको वक़्त दो वो कदर नही करता।
ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नही हूँ मैं,
हैरत से ना देख कोई मंज़र नही हूँ मैं,
उनकी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही,
मगर उनसे पूछो जिन्हें हासिल नही हूँ मैं।
जो अपनी परिश्रम से गदर करते है,
दुनिया वाले उन्हीं की कदर करते है।
जो लोग एक-दूसरे की कदर नहीं कर सकते हैं, वे लोग कभी भी एक-दूसरे से प्यार नहीं कर सकते हैं.
शिकायतें कितनी भी हो
उन्हें दिल में नही रखनी चाहिए,
माँ-बाप की सेवा और कद
र पूरी जिन्दगी करनी चाहिए…!!
कुछ इस कदर हमारी बातें कम हो गई, “कैसे हो” से शुरू और “ठीक हूँ” पर खत्म हो गई.
दूर कितने हुए सबको सब खबर होती है, नज़दीक रहने वालों की कद्र तक नहीं है
आजकल की युवा पीढ़ी वक्त की कदर बिल्कुल भूल चुके हैं, और अपने समय की कीमत बिल्कुल नहीं समझती और उसे ऐसे ही फालतू के कामों में जाया करते रहते हैं। हर एक इंसान को अपने जीवन में सफल होने के लिए अपने वक्त की कदर करना जरूर आना चाहिए, अगर आप भी अपने वक्त की कदर करना चाहते हैं तो आप के लिए निचे शानदार वक्त शायरी मिलने वाली है।
उसे मेरी परवाह नहीं होती, और एक मैं हूँ जो उसके आगे अपनी परवाह करना भी भूल जाता हूँ।।
रिश्तों की कदर स्टेटस
रिश्ता प्यार का हो, या दुश्मनी का हो, अगर कदर करने से, प्यार बढ़ता है और दुश्मनी, खत्म होती है, तो कदर करना जरुरी है।
वो उतर गये इस कदर मेरे दिल से
कि वो और हम, कभी फिर मिले हीं नहीं.
एक-दूसरे की कदर कीजिये, तभी रिश्ते निभ पाएंगे
वरना खून के रिश्ते भी, बस नाम के रह जायेंगे.
अकड़ तो सब में होती है मगर,
झुकता वही है जिसको रिश्ते की कदर होती है।
बड़ा मुश्किल होता है
उस इंसान से प्यार करना,
जिस इंसान को प्यार
की ही कदर ना हो…!!
रिश्तों की कदर पैसों की तरह करनी चाहिए,
क्योंकि दोनों को कमाना कठिन और गवाना आसन है.
इस कदर जीना है मुझे, कि आने वाले कल की फ़िक्र ना हो, बीत गया जो कल में उसका फिर कभी जिक्र ना हो.
ना कर झूठी तारीफ़ अपने शहर की इस क़दर
के मैं भी गाँव छोड़ आऊँ और भटकूँ दर बदर
प्यार उसी से करो जो,
प्यार की कदर जानता हो,
उससे नही जो हर किसी से,
दिल लगाना जानता हो।
वो इंसान कभी आपकी कदर नहीं करेगा,
जिसके आगे आप हमेशा झुकोगे।
कीमत कदर शायरी
बहते अश्कों की जुबान नहीं होती; लफ्ज़ों में Muhabat बयां नही होती;
मिले जो प्यार तो kadar करना; किस्मत हर कीसी पर मेहरबां नहीं होती।
मत हार इतनी जल्दी मुसीबत के आगे थोड़ा तो सब्र कर, मत टेक घुटने इतनी आसानी से अपनी थोड़ी तो कद्र कर।
तन्हाइयों में होगी तुझे मेरी कदर,
अभी तो बहुत लोग है तुम्हारे पास बात करने को।
जो कदर करे आपकी, बस उसी के सामने सिर झुकाइए
जहाँ कदर ना हो, वहाँ तो बस औपचारिकता निभाइए.
ये फालतू की अफवाह मेरे अंदर फैलाओ ही मत,
किसको मेरी कितनी परवाह है पता है मुझे तुम बताओ मत।
चाहा नहीं था कभी भटकुंगा इस कदर
मगर मिल गया तू जब से भटकने का
एक और बहाना मिल गया….!!
अगर आप किसी ऐसे शख्स को पा जाते हैं, तो ताउम्र आपकी कदर करता रहे, तो आप सौभाग्यशाली हैं.
हाथ पैर सब ठीक होने पर भी वो इंसान कुछ नहीं कर सकता जिसने समय की हमेशा बेकद्री की है !
जो सफल और काबिल है, उसी की कदर है,
इंसान का चेहरा याद नही आता, इतना बड़ा शहर है।
कोई दिल को इस कदर भी अच्छा ना लगे, कि उसके बिना दुनिया में अच्छा कुछ ना लगे.
कदर करने की शायरी
इस कदर उसका चेहरा बस गया है मेरी आँखों में
कि अब हर सूरत में बस वो हीं नजर आता है.
रिश्तों में एक दूजे की, कदर होना भी जरुरी है, चाहे रिश्ते किसी से भी हो, अच्छे रिश्ते बनाना जरुरी है।
जो लोग मोहब्बत की कदर करते हैं,
अक्सर मोहब्बत उन्हें रुला देती है।
कोई बात नहीं अगर
आपको हमारी कदर नहीं
जिस दिन हो जायेगा पश्तावा आपको
कसम खुदा की आप रोयेंगी वही…!!
जिसे कदर होती है वो छोड़ कर जाते नही,
छोड़ कर जाने वाले कभी लौट कर आते नही.
वक़्त निकल जाने के बाद कदर की जाए तो वो कदर नही अफ़सोस कहलाता है !
नफरत करनी हैं
तो इस कदर करना
कि हम दुनिया से चले जाएं पर
तेरी आंख में आंसू आए…!!
इस कदर रास आ गयी हे तन्हाई मुझे की अपना साया भी साथ हो तो भीड़ लगती हे।
माना तेरी नजरों में मेरे प्यार की कदर कुछ भी नही,
तेरे खातिर मैंने हुश्न की मलिका को पलट कर देखा नही