399+ Best Aap ki khushi ke liye shayari | जिंदगी में खुश रहो शायरी
aap ki khushi ke liye shayari, जिंदगी में खुश रहो शायरी पोस्ट में शामिल किया गया है।
मुझे उम्मीद है कि आप सभी को खुशी के लिए शायरी बहुत पसंद आएगी और इन्हें अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।
Aap ki khushi ke liye shayari status
वोह दूर होके भी नींद चुरा लेती है,
जब पास होगी तो जाने क्या हाल होगा।
तेरी हर दुआ में शामिल है खुशियां मेरी..
और मेरी हर खुशी में शामिल हैं दुआ तेरी..
खुशियों ने आने में इतनी देर करदी,
की चेहरा मुस्कुराना ही भूल गया।
दिल में खिल गया है चाहत का चमन..
खुशियों से महक उठा है मेरा आंगन..
मैं खुश हूं मेरे हमदम
कि तू मेरे साथ है
मेरा दिल खुश है कि
हाथो में तेरा हाथ है..!
मुझे ख़बर नहीं ग़म क्या है
और ख़ुशी क्या है
ये ज़िंदगी की है सूरत तो
ज़िंदगी क्या है !!
दुनिया की भीड़ में रब से एक दुआ हैं
हमारी, जिस से मांगी हर ख़ुशी तुम्हारी.
दुआओं पे हमारे ऐतबार रखना
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना
देना चाहते हो अगर खुशियां हमें
बस आप खुश रहना अपना ख्याल रखना !!
अब तो ख़ुशी का ग़म है न ग़म की ख़ुशी मुझे
बे-हिस बना चुकी है बहुत ज़िंदगी मुझे
अगर मेरी ख़ुदकुशी में ही तेरी ख़ुशी है,
तो तेरी ख़ुशी में ही मेरी ख़ुशी है।
Aap ki khushi ke liye shayari
लबों पर यूँही सी हँसी भेज दे
मुझे मेरी पहली ख़ुशी भेज दे
अँधेरा है कैसे तेरा ख़त पढ़ूँ
लिफ़ाफ़े में कुछ रौशनी भेज दे
अब अगर खुशी मिल भी,
गयी तो कहां रखेंगे हम,
आंखों में हसरतें हैं और,
दिल में किसी का गम।
जो आपकी खुशी के लिये हार मान लेता
है, उससे आप कभी जीत नही सकते.
हर पल में प्यार है,
हर लम्हे में खुशी है,
कह दो तो यादें है,
जी लो तो जिन्दगी है।
मैं कहकशाओं में ख़ुशियाँ तलाशने निकला
मिरे सितारे मेरा चाँद सब उदास रहे..
पूछ मत कहाँ कहाँ नहीं भटके ख़ुशी के लिए
मगर ख़ुशी मेरी तेरी मुस्कराहट में नज़र आई।
इन्ही ग़म की घटाओं से ख़ुशी का चाँद निकलेगा
अँधेरी रात के पर्दे में दिन की रौशनी भी है
दो पल की ख़ुशी मिली उसके प्यार में,
फिर मैं उम्र भर रोया,
आँसू तब जाकर थमे मेरे,
जब मैं मौत की आगोश में सोया।
इक और किताब ख़त्म की फिर उस को फाड़ कर
काग़ज़ का इक जहाज़ बनाया ख़ुशी हुई
जब ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझ
से रूठ गए, दुआ करो कि मैं
फिर से उदास हो जाऊं।
यूं आये जिंदगी में कि ख़ुशी मिल गई,
मुश्किल राहों में चलने की वजह मिल गई,
हर एक लम्हा खुशनुमा बना दिया,
मेरी उम्मीद को नई मंजिल मिल गई।
Two line urdu shayari in hindi
जिंदगी में खुश रहो शायरी
मुरझा चुका है फिर भी ये दिल फूल ही तो है
अब आप की ख़ुशी इसे काँटों में तौलिए
पुछा एक दिन एक शख्स ने मुझे क्या मिलता है
तुझसे मिल कर मुझे, मैं एक लफ्ज़ में कहा ख़ुशी।
अब्र है, गुलज़ार है, मय है, ख़ुशी का दौर है
आज तो डूबे हुए दिल को उछलने दीजिए
शब्दों के इत्तेफाक़ में यूँ बदलाव करके देख,
तू देख कर न मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख।
जीने की उसने हमे नई अदा दी है
खुश रहने की उसने दुआ दी है
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना
जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है.
ना ख़ुशी खरीद पाता हूँ
ना ही गम बेच पाता हूँ
फिर भी ना जाने मैं क्यूँ हर
रोज कमाने जाता हूँ !!
इन्ही ग़म की घटाओं से ख़ुशी का चाँद निकलेगा
अँधेरी रात के पर्दे में दिन की रौशनी भी है..
ख्याल रखता हूँ तेरी ख़ुशी का ख्यालों में भी,
ख्वाबों में भी तुझे खुश रखने का ख़्वाब देखता हूँ।
हर पल मे प्यार है हर लमहे मे खुशी है,
कह दो तो यादे है जी लो तो जिंदगी है!!
दोस्ती अपनी जगह और दुश्मनी अपनी जगह
फ़र्ज़ के अंजाम देने की ख़ुशी अपनी जगह
एक वो हैं कि जिन्हें अपनी खुशी ले डूबी,
एक हम हैं कि जिन्हें गम ने उभरने न दिया।
खशी के लिए काम करोगे तो,
खुशी नहीं मिलेगी, मगर खुश
हो कर काम करोगे तो, खुशी
जरूर मिलेगी।
aap hamesha khush raho shayari
ना जाने वक्त खफा है
या खुदा नाराज है हमसे,
दम तोड़ देती है हर
खुशी मेरे घर तक आते-आते।
मैं बद-नसीब हूँ मुझ को न दे ख़ुशी इतनी
कि मैं ख़ुशी को भी ले कर ख़राब कर दूँगा
बड़े सस्ते में लूट लेती है दुनिया उसे
जिसे खुद की क़ीमत का अंदाजा नहीं होता।
मुझे ख़बर नहीं ग़म क्या है और ख़ुशी क्या है
ये ज़िंदगी की है सूरत तो ज़िंदगी क्या है
काश कुछ ऐसा हो कि फिर दर्दो
का बटवारा हो मेरी खुशियो पर
हक सिर्फ उनका सहारा हो.
ना जीने की खुशी ना मरने का गम,
बस तुमसे मिलने की दुआ करते हैं हम,
जीते हैं इस आस पर के एक दिन तुम आओगे,
मरते इसलिए नहीं क्योंकि तुम अकेले रह जाओगे।
ग़म है न अब ख़ुशी है न उम्मीद है न आस
सब से नजात पाए ज़माने गुज़र गए
इक और किताब ख़त्म की
फिर उस को फाड़ कर
काग़ज़ का इक जहाज़ बनाया ख़ुशी हुई
जीने की उसने हमे नई अदा दी है
खुश रहने की उसने दुआ दी है
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना
जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है..
तमाम उम्र ख़ुशी की तलाश में गुज़री
तमाम उम्र तरसते रहे ख़ुशी के लिए
Anmol vachan swami vivekananda quotes in Hindi
Aap ki khushi ke liye shayari
सजते रहे ख़ुशियों की महफ़िल
हर खुशियाँ सुहानी रहे आप
जिन्दगी में इतना ख़ुश रहे कि
हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे.
जब भी उनकी गली से गुजरते हैं,
मेरी आँखें एक दस्तक दे देती हैं,
दुःख ये नहीं वो दरवाजा बंद कर लेते हैं,
खुशी ये है वो मुझे पहचान लेते हैं।
पागल नहीं थे हम जो तेरी हर बात
मानते थे, बस तेरी खुशी से ज्यादा
कुछ अच्छा ही नही लगता था.
जब भी उनकी गली से गुजरते हैं
मेरी आँखें एक दस्तक दे देती हैं
दुःख ये नहीं वो दरवाजा बंद कर लेते हैं
खुशी ये है वो मुझे पहचान लेते हैं
एक वो हैं कि जिन्हें अपनी ख़ुशी ले डूबी
एक हम हैं कि जिन्हें ग़म ने उभरने न दिया
खशी के लिए काम करोगे तो,
खुशी नहीं मिलेगी,
मगर खुश होकरकाम करोगे तो,
खुशी जरूर मिलेगी।
उस से मिलने की ख़ुशी बाद में
दुख देती है जश्न के बाद का
सन्नाटा बहुत खलता है।
खुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए,
दुआ करो की मैं फिर से उदास हो जाऊं।
उसके हाथों का खिलौना ही सही खुश हूँ
मैं कुछ देर के लिए ही सही मुझे चाहता तो है।
मजबूरियों को अपनी कहें क्या किसी से हम
लाए गए हैं, आए नहीं हैं ख़ुशी से हम
Happpiness status
रिश्ते निभाना हर किसी के,बस की
बात नहीं,अपना दिल दुखाना पड़ता है,
दूसरों की खुशी के लिए।
कभी ख़ुशी से खुशी की तरफ़ नही देखा,
तुम्हारे बाद किसीकी तरफ़ नही देखा,
ये सोच कर कि तेरा इंतज़ार लाज़िम है,
तमाम उम्र घड़ी की तरफ़ नहीं देखा।
बस इतनी सी बात है,
तुम साथ होते हो जब मेरे,
खुश तो रहते है गम मेरे,
तुम शामिल होती हो मेरी हर बात में,
ऐसे ख़ास नहीं है सब मेरे।
हर एक ग़म को ख़ुशी की तरह बरतना है
ये दौर वो है कि जीना भी इक हुनर सा लगे
आजकल दिखावे का दौर चल रहा है
इसलिए लोग खुश होने की बजाय
अपनी खुशी को दिखाने लगे है..!
ये चेहरे की ख़ुशी सिर्फ़ तेरे इन्तजार की हैं
क्योकि दिल में आज भी उम्मीद तेरे दीदार की हैं !!
दुआओं पे हमारे ऐतबार रखना
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना
देना चाहते हो अगर खुशियां हमें
बस आप खुश रहना अपना ख्याल रखना !!
ना ख़ुशी खरीद पाता हूँ
ना ही गम बेच पाता हूँ
फिर भी ना जाने मैं क्यूँ हर
रोज कमाने जाता हूँ !!
अब अगर खुशी मिल भी
गयी तो कहां रखेंगे हम
आंखों में हसरतें हैं और
दिल में किसी का गम !!
अब तो ख़ुशी का ग़म है न
ग़म की ख़ुशी मुझे
बे-हिस बना चुकी है बहुत ज़िंदगी !!
aap ki khushi meri khushi
ख़ुशी की आँख में आँसू की भी
जगह रखना
बुरे ज़माने कभी पूछकर नहीं आते !!
तारीफों ने दिल-ए-नूर को,
नूर ए गुरूर सीखा दिया,
वो मांग रही थी चाँद ज़मीं पर,
बेशक हमने आइना दिखा दिया।
बदल रही है जिंदगी तेज़ रफ्तार से..
महसूस करता हूं खुशी मैं तेरी मुस्कान से..
ज़िन्दगी में खुश रहने के लिए
इश्क़ में रहने की आदत बना लो,
फिर वो दुसरो से हो या अपने आप से..
प्यार के सिवा कोई ना चीज चाहिए..
रब से दुआओं में तेरी खुशी चाहिए..
वो शोहरतो का शहर ढूंढ़ते रह गए,
मानिने खुशियों के मोहल्ले में बसेरा बना लिया।
प्यार के सिवा कोई ना चीज चाहिए..
रब से दुआओं में तेरी खुशी चाहिए..
खुश रहने की कोशिश करो दोस्त,
खुद को अकेले में क्योंकी ख़ुशी नहीं मिलती,
इस झूठ के मेले में।
खुशियों भरा मेरे हाथों में तेरा हाथ हो..
मंजिल मिल ही जाएगी जो तुम मेरे साथ हो..
करनी छोड़ दी हमने खुद की जासूसी,
अब क्या ख़ुशी और क्या मायूसी।
Galti ka ehsaas shayari images
Aap ki khushi ke liye shayari images
तेरा इंतजार भी मुझे हर पल खुशी देता है..
तेरे प्यार में हर लम्हा बेहद प्यारा बन जाता है..
खुले आसमान के तले जीना है,
खुलकर सांस लेना है मुझे,
और जीवन को खुश होकर जीना है मुझे।
गम और खुशी मसाले है जिंदगी के..
इनके बिना जिंदगी के हर स्वाद है फिके..
मुस्कराहट से मेरी खुशियों का अंदाज़ा ना लगाना,
बड़ी मक्कार है यह, अक्सर गम छुपाने को मेरे
चेहरे पे आ जाती है।
गम के मेले में खुशियां खरीदने आया हूं..
अफसोस के फटी झोली उठा लाया हूं..
तुम्हारे लिए का लिखू कुछ समझ नहीं आता,
बस इतना कह सकता हूँ अपने दिल से,
जब भी तुम खुश होती हो ना तो,
मेरा दिल भी खुशियों से भर जाता है।
हर महफ़िल तेरे आंगन की खुशियों से महकती रहे..
तेरी मुस्कुराहट की आवाज़ हमेशा यहां गूंजती रहे..
कबूल तेरा इश्क़ हो तो,
हर सजा जरुरी है,
तारीफों में जो बीत जाये एक शाम,
यह भी इश्क़ में ज़रूरी है।
जुल्फों के बादल दिल पर हमारे छा गए..
आंखों में हमारी खुशियों के नजारे आ गए.
तुम खुश हो मेरे लिए ये तासीर काफी है,
वर्ना लोगो का आना जाना तो लगा रहता है।
aap khush raho shayari
राह तकता रहूंगा हमेशा तुम्हारी चाहत में..
खुशियों को भी रखूंगा मैं हमेशा हिफ़ाजत में..
थोड़ी तारीफ क्या कर दी खुद को खुदा समझ बैठे,
थोड़ा शुक्रिया क्या अदा कर दिया तो उसे
इबादत समझ बैठे।
क्या लूटेगा जमाना खुशियो को हमारी
हम तो खुद अपनी खुशिया दुसरो पर
लुटाकर जीते है
हमेशा उन्ही के करीब मत रहिए जो आपको
खुश रखते है,
बल्कि कभी उनके भी करीब जाइए,
जो आपके बिना खुश नही रहते है ।
Happy रहने का असली सीक्रेट है
रोजमर्रा के हर काम में रुचि लेना।
हर किसी को खुश रखना शायद हमारे वश
में ना हो,
पर किसी को हमारी वजह से दुःख
ना पहुंचे ये हमारे वश में है
वक्त बनाने वाले को जरा सा वक्त दे कर देखो,
वो आपका वक्त बदल देगा।
जैसे एक मोमबत्ती से हजारों मोमबत्तियां
जलाने से भी मोमबत्ती जा जीवन
कम नहीं होता वैसे ही खुशी बांटने से कम नहीं होती।
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में
पर बेवजह खुश रहने का मजा कुछ और है
” मेरी खामोशी देखकर मुझसे ये जमाना बोला कि,
तेरी संजीदगी बताती है तुझे हँसने का शोक था कभी…”
Haapy quotes in Hindi
खुश रहना चाहते हो तो
दूसरों पर निर्भर रहना छोड़ दो.
जिंदगी की किताब में धैर्य का कवर होना
जरुरी है
क्यूँ की हर पन्ने को बांधकर रखता है
क्या लूटेगा जमाना खुशियो को हमारी..
हम तो खुद अपनी खुशिया दुसरो पर लुटाकर जीते है ..
Happiness- जो हमारे पास नहीं है
उसे पाने में नहीं बल्कि जो हमारे पास है
उसे पहचानने और उसकी सराहना करने में है।
जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी,
अपने आप में खुश रहना और
किसी से उम्मीद ना करना
आपका खुश रहना ही,
आपके दुश्मन के लिए सबसे बड़ी सजा है !!
कभी कभी आपकी खुशी
आपकी मुस्कान का कारण बनती है
और कभी आपकी मुस्कान आपकी खुशी का कारण बनती है.
आपकी एक मुस्कान किसी के लिए भी खुशियाँ लाती है,
भले ही वो आपकी तरह ना हो…
खुश रहना है तो उन चीजों की
चिंता करना छोड़ दो जो आपकी इच्छा शक्ति से परे हैं।
चलो फिर से मुस्कुराएँ
और लोगो को बिना माचिस फिर से जलाएँ
aapki khushi meri khushi
मुस्कुराने के बहाने जल्दी खोजो,
वरना जिन्दगी रुलाने के मौके तलाश लेगी…
प्यार में अपनी खुशी से ज्यादा
दूसरे की खुशी ज्यादा मायने रखती है..
शांति और ख़ुशी भीतर से आती है
तलाश करने से नहीं
खुद को खुश रखने की तरीके खोजें,
तकलीफें तो आपको खोज ही रही है…
खुश लोग कुछ करने में विश्वास रखते हैं
नाकि उसके परिणामों पर..
खुश रहने का बस एक ही मंत्र है
उम्मीद बस खुद से रखो किसी और इंसान से नहीं
अमीरी दिल की हो तो लोग साइकिल पर भी खुशी मनाते हैं,
नहीं तो हमने कारों में भी लोगों को रोते देखा है…
जो समय आप अपनी खुशी के लिए व्यतीत करते हो
वो कभी व्यर्थ नहीं जाता।
क्या लूटेगा जमाना खुशियो को हमारी
हम तो खुद अपनी खुशिया दुसरो पर लुटाकर जीते है
अपनी लाइफ उसी के साथ बिताओ,
जिसके साथ तुम हैप्पी हो…
खुश रखने वाली Shayari
जो आप सोचते हो वो कहो और जो कहते हो वो करो..
हमेशा happy रहोगे..
खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नहीं मिलेगी
लेकिन खुश होकर काम करोगे तो खुशी जरूर मिलेगी
आर्थिक स्थिति मजबूत हो या ना हो
खुश रहने के लिए मानसिक स्थिति
मजबूत होना बहुत जरुरी है…
ये मायने नहीं रखता कि आप कितने खुश हो
बल्कि मायने ये रखता है कि
आपकी वजह से लोग कितने खुश हैं..
सबसे खुश व्यक्ति वह है
जो दूसरों की खुशी को बढ़ावा देता है
जिनको ज़िन्दगी खुशियां
नहीं देती उन्हें तज़ुर्बे ज़रूर दे देती है..
खुश रहने के लिए स्वतंत्रता चाहिए और
स्वतंत्रता केवल साहसी को ही मिलती है।
कामयाब इन्सान भले ही खुश न रहे
खुश रहने वाला इन्सान कामयाब जरुर होता है
हर कोई खुशियाँ चाहता है, कोई दर्द नहीं चाहता,
लेकिन आप थोड़ी बारिश के बिना, इंद्रधनुष नहीं बना सकते…
खुशी कभी खरीदने से नहीं मिलती
बल्कि अपने कर्मों के फलसवरूप मिलती है।
तेरी खुशी में मेरी ख़ुशी शायरी
जरूरी नहीं कि मिठाई खिलाकर ही दूसरों का मुंह मीठा करें
आप मीठा बोलकर भी लोगों को खुशियॉं दे सकते हैं
मूर्ख व्यक्ति दूर-दूर तक खुशी तलाश था,
ज्ञानी बिना कुछ कर ही उसे पा लेता है
एक वो हैं कि जिन्हें अपनी खुशी ले डूबी
एक हम हैं कि जिन्हें गम ने उभरने न दिया।
ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न महसूस हो जहाँ
मैं दिल को उस मक़ाम पे लाता चला गया
गम में खुशी का मजा नहीं होता है,
उस पगली के बिना जिंदगी जीने में कोई मजा नहीं है।
अब तो ख़ुशी का ग़म है न ग़म की ख़ुशी मुझे
बे-हिस बना चुकी है बहुत ज़िंदगी मुझे
ख़ुशी कहाँ हम तो गम चाहते हैं,
ख़ुशी उसको दे दो जिसको हम चाहते हैं।
ग़म है न अब ख़ुशी है न उम्मीद है न यास
सब से नजात पाए ज़माने गुज़र गए
जो ख़ुशी सब को देता है, आखिर में वही रोता है।
जो मिल ना सके उम्र भर, क्यों प्यार उसी से होता है।
मुझे ख़बर नहीं ग़म क्या है और ख़ुशी क्या है
ये ज़िंदगी की है सूरत तो ज़िंदगी क्या है
Anmol vachan in hindi for students
जिंदगी में खुश रहो शायरी
दूर हूँ तुझसे तेरी ख़ुशी के लिए,
ये मत समझना कि दिल दुखता नहीं मेरा।
तमाम उम्र ख़ुशी की तलाश में गुज़री
तमाम उम्र तरसते रहे ख़ुशी के लिए
दुआओं पे हमारे ऐतबार रखना,
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना।
देना चाहते हो अगर खुशियां हमें,
बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना।
जैसे उस का कभी ये घर ही न था
दिल में बरसों ख़ुशी नहीं आती
कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर खुशी तेरे नाम होगी,
कभी माँग कर तो देख हमसे ऐ दोस्त,
होंठों पर हँसी और हथेली पर जान होगी।
दिलों को तेरे तबस्सुम की याद यूँ आई
कि जगमगा उठें जिस तरह मंदिरों में चराग़
मेरी खुशी के लम्हें, इस कद्र छोटे हैं यारों।
गुजर जाते हैं मेरे मुस्कुराने से पहले।
आप आए तो जीवन में खुशी मिल गई,
मुश्किल राहों में चलने की वजह मिल गई।
हर एक पल खुशियों का मेरा,
लक्ष्य और मेरी मंजिल मिल गई।
जो अपनी खुशी से ज्यादा दूसरों की खुशी का ध्यान रखे..
वो ही असली मायने में सबसे Happy है।