399+ Best Mood off shayari girl | मूड ऑफ स्टेटस हिंदी
Mood off shayari girl, मूड ऑफ स्टेटस हिंदी इस पोस्ट में इनक्लूड किया गया है।
मुझे उम्मीद है आप सभी को मूड ऑफ शायरी गर्ल बहुत पसंद आएंगे और दोस्ती के साथ भी जरूर शेयर करें।
Mood off shayari girl captions
आपका मूड ऑफ जितना मर्जी हो,
लेकिन आपके दोस्तों का साथ हो,
तो ख़राब से ख़राब मूड भी ठीक हो जाता है।
एक दर्द हमनें जिन्दगी भर का ले लिया,
बेवफा तू निकली इल्जाम अपने सर ले लिया..!!
आज मूड ऑफ है
दुनिया ब्लैक एंड वाइट लग रही है
बिना गलती के
आजकल मेरा मूड ऑफ हो रहा है
ना जाने इस जिंदगी में क्या कुछ खो रहा है..!!
पता है लाश पानी पर क्यों तैरती है?
क्योंकि डूबने के लिए ज़िंदगी चाहिए|
कुछ प्यार भरे लफ्जों की तलाश में….
हम रो पडे़ खुद को तसल्ली देते हुए…
हम दोनों एक दूसरे से न मिल सके ,
एक दूसरे का दर्द भी समझ न सके ,
उनकी मजबूरी थी वो याद कर न सके ,
हमारी मजबूरी थी हम उन्हें भुला न सके..!!
दर्द देने वालो ने क्या सबक सिखाया है,
अब हवाओं से भी दिल को संभाल के रखते हैं..!!
जख्म कहां-कहां से मिले छोड़ इन बातों को,
जिंदगी तू यह बता सफर कितना बाकी.
जिंदगी ना जाने मुझे
किस ओर ले जा रही है
आजकल मेरे मूड को ऑफ कर रही है!!
Galti ka ehsaas shayari images
Mood off shayari girl
मैं मुस्कुराता हूँ,
बस इसलिए की मुझे अपना दर्द
अपने चेहरे पे दिखा के किसी का मूड ख़राब नहीं करना।
मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे।
मूड तो ख़राब होगा ही
जब आपकी पसंद आपके साथ ख्वाब देखे
और पूरे किसी और के साथ करे।
एक अजीब सा मंजर नज़र आता है।
हर एक आँसू समंदर नज़र आता हैं।
कहाँ रखु मैं शीशे सा दिल अपना।
हर किसी के हाथ में पत्थर नज़र आता हैं।
उन लोगों की क्या परवाह करनी
जिनको आपकी परवाह ही नहीं,
ऐसे स्वार्थी लोगों के लिए मैंने
अपना मूड ख़राब करना बंद कर दिया है।
जब सासें लेना छोड़ दे हम,
तो आकर मोहब्बत जता जाना..!!
मूड खराब है!
क्योंकि किसी ने देखकर
भी अनदेखा कर दिया है मुझे।
पता है लाश पानी पर क्यों तैरती है?
क्योंकि डूबने के लिए ज़िंदगी चाहिए
मौसम बदल गया जमाने बदल गये
जो कहते थे कि हम आपके है
वही वक्त बदलने पर अपने रास्ते बदल गये!!
हर पल उसकी याद आती है
मुझे इसलिए मेरा मूड ख़राब रहता है।
mood off shayari 2 line
जिससे आप बेहद प्यार करते हो
उसके दिए हुए दर्द आप
बार बार सहन कर सकते हो।
प्यार गया तो सही मगर मूड ऑफ कर गया
मौसम की तरह मेरा मूड बदल रहा है,
पता नहीं यह जिंदगी में क्या चल रहा है।
तुम जिन्दगी मे ना आते तो ही अच्छा था,
कम से कम मोहब्बत पर शक तो ना होता..!!
प्यार भी खत्म और
तेरे लिए वक्त भी खत्म
MOOD OFF HA YAAR
तेरे वादों ने मुझे कही का ना छोडा़,
मैं सच मानता रहा,
मगर तूने झूठ बोलना नहीं छोडा़..!!
सुख मेरा, काँच सा था..
ना जाने कितनों को चुभ गया.
प्यार से, दिलदार से,
वफा से चोट लगती है!
साहब मैं नाजुक फूल हूं,
मुझे हवा से चोट लगती है!
मन बहुत दुखी है,
इसलिए दूर रहो, मूड बहुत खराब है,
मैं नहीं चाहता मेरी तरह किसी
और का मूड भी ख़राब हो।
वाकई सबसे मुश्किल
काम होता है समेटना
फिर वो बाते हो रिश्ते हो
या टूटा हुआ दिल हो.!!
मूड ऑफ स्टेटस हिंदी
मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे।
MOOD OFF
जब बेवफा की बेवफाई याद आती है
तो मूड ऑफ हो जाता है मेरा।
जब भी मेरा Mood Off होता है,
वो पल में मुझे हंसाती है
न जाने कैसे वो मेरा हाल-ए-दिल,
बिना बोले समझ जाती है.
दिल लगाकर दर्द ले बैठे,
जो कुछ था उसे भी गवां बैठे..!!
बिना मतलब के उसका हर बात
पर नाराज हो जाना मेरे
मूड की बैंड बजा देता है।
अफसोस होता हैं उस पल का,
जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता हैं,
ख्वाब हम देखते रहते हैं,
और हकीकत कोई और बना लेता हैं|
मैं तो खुश रहना चाहता हूँ,
मगर लोग मेरा मूड ख़राब करने
की पूरी कोशिश में लगे रहते हैं।
मैं तो खुश रहना चाहता हूँ,
मगर लोग मेरा मूड ख़राब करने
की पूरी कोशिश में लगे रहते हैं।
मेरी मुस्कान देख कर जलने वालो,
कभी मेरे मूड ऑफ का भी कारण पूछ लिया करो।
अपनी ख़ुशी के लिए जब आप
दूसरों से उम्मीद करने लग जाते हैं,
तो मूड आपका ख़राब होना पक्का है।
mood off shayari in hindi
रूठने का और मूड ऑफ करने का कोई फायदा नहीं,
जब कोई प्यार से मनाने वाला ही नहीं है।
टुटा हुआ दिल और मूड ऑफ से
Smile करना बहुत मुस्किल होता है।
तेरे दिए हुए दर्द को सह सकता हूँ ,
पर किसी से कह नहीं सकता,
ये मेरा प्यार है,
इसका मजाक दुनिया के आगे नहीं बना सकता..!!
मूड खराब हो तब किसी से
बात करने का मन नहीं करता है।
तुम ही कारण हो जिसकी
वजह से मेरा मूड ख़राब है।
इतना दर्द तो मौत भी नही देती,
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।
जितना मरजी मूड off क्यों न हो,
तेरी प्यारी सी स्माइल देख कर दिल खुश हो जाता है।
ख़राब मूड तो ठीक हो जाता है
मगर ख़राब मूड में बोले हुए गलत
शब्द वापिस नहीं लिए जा सकते।
सब जानता हूं फिर भी खुद को समझा रहा हूं मैं
झूठी उम्मीदों से अपने दिल को बहला रहा हूं मैं!!
कई लोगों की आदत होती है
दूसरों का Mood off करना।
मूड ऑफ शायरी बॉय
ये तो ज़मीन की फितरत है की,
वो हर चीज़ को मिटा देती हे वरना,
तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं का,
अलग समंदर होता..!!
मेरा मूड ऑफ करके वो
मुझसे पूछते हैं मूड क्यों ऑफ है।
खाली नहीं गम से “दिल” का कोना कोई…!
हम रहे या ना रहे हम पर मत “रोना” कोई…!
मूड ख़राब होने पर सारी दुनिया
मुझे मेरी दुश्मन लगने लगती है।
अफसोस होता है उस पल का,
जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता है,
ख्वाब हम देखते रहते हैं,
और हकीकत कोई और बना लेता है !!
आज फिर मूड ऑफ हो गया
आज दिल ने फिर उसे
किसी और के साथ देख लिया
जिसने दुनिया में ना संघर्ष किया,
और ना तकलीफ की उसने
इस दुनिया में कुछ नहीं किया।
कसूर तो बहुत किये मैंने ज़िन्दगी में,
पर सज़ा वहाँ मिली जहाँ बेक़सूर थे हम..!!
अभी न छेड़ मोहब्बत के गीत ऐ मुसफिर,
अभी हयात का माहौल ख़ुश-गवार नहीं..!!
कुछ ऐसे हादसे भी होते हैं ज़िंदगी में ऐ दोस्त,
इंसान बच तो जाता है मगर ज़िंदा नहीं रहता।
Mood off shayari girl
लोग इल्जाम पर इल्जाम लगाये जा रहे है,
ये बेवफाई का नाम दिये जा रहे है।
मुकर गया वो अपनी वादों से
उतर गया दिल से बेकार की इरादों से
दुनियां में सब के साथ सब रहा,
बस तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा।
मैं फिर से निकलुगा तालाश-ए-ज़िन्दगी में,
दुआ करना दोस्तों इस बार किसी से इश्क़ ना हो जाए..!!
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें..!!
ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं ऐ ज़िंदगी तुझसे,
बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो।
अफसोस हमें इस बात का है
कि जो कल तक हमारा था,
आज वो किसी ओर का बनकर रह गया।
सूज गई है आंखे अब दिल भी टूट गया है
जो हमसफर था जन्मों का
वो बीच रास्ते में ही छूट गया है
दो पल मुस्कुरा कर हूई आंखे नम
फिर वही गम फिर वही हम
कसूर इतना ही है,
हमें मोहब्बत थी उनसे,
हमारा कसूर बस इतना सा था।
Anmol vachan in hindi for students
मूड ऑफ photo
बिछड़ कर आप से हमको ख़ुशी अच्छी नहीं लगती,
लबों पर ये बनावट की हँसी अच्छी नहीं लगती,
कभी तो खूब लगती थी मगर ये सोचते हैं हम,
कि मुझको क्यों मेरी ये ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती..!!
छोड़ ये बात कि मिले ज़ख़्म कहाँ से मुझको,
ज़िंदगी इतना बता कितना सफर बाकी है।
जिसे अपना समझकर सब कुछ लुटा दिया,
वो भी आज दगाबाजी करके
मेरा मुड आफ कर गया।
कोई पूछे तो मैं भी बताऊँ,
की अब मैं भी अपने आप के साथ रहने लगा हूँ।
छोटी उम्र में इतना सब्र सिख लिया
ऐ जिंदगी अब क्या चाहती है मुझसे
ना मेरा दिल बुरा था ना उसमे
कोई बुराई थी सब नसीब का
खेल है बस किस्मत मे जुदाई थी!
तू भुला दे मुझे इस बात का शिक़वा नही,
तू ने मुझे रुलाया इस बात का कोई गिला नही,
जिस दिन हमने तुझे भुला दिया,
बस तभी समझ लेना कि दुनिया मे हम नहीं..!!
अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं देते।
जिसके लिए जिंदगी खफा दी,
उसने किसी के और साथ वफा की।
तुम जिसे हर दिन याद करते हो,
वो तुम्हें एक पल भी याद नहीं करता।
APJ Abdul Kalam thought in hindi
love मूड ऑफ स्टेटस
कलेजे के टुकड़े ने मेरे
कलेजे के कई टुकड़े कर दिए
Mood off होने के बाद दुनिया का हर शख्स
पता नही क्यो पराया-सा लगने लगता है!
चुप रहना ही बेहतर है जमाने के हिसाब से,
धोखा खा जाते है अक्सर ज्यादा बोलने वाले..!!
धूप में निकलो घटाओं में नहाकर देखो,
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटाकर देखो।
किस्मत भी बड़ा अजीब खेल खेलती है,
जिसका कोई नही होता है
उसी के मजे लेती है।
जा रहा हूँ,
हमारे बारे में भी याद रखना,
कितने प्यार से दिल तोड़ा है, ये भी याद रखना।
चार दिन हुआ है प्यार करते
चार दिन में 40 बार रुलाया है उसने
किसी को भुला दें भी एक युद्ध होती है,
जो अपने विरुद्ध होती है।
मैं बस दर्द लिखता हूँ,
देता नहीं।
चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका,
डर है कहीं कह ना दे के ये हक तुम्हे किसने दिया..!!
Funny shayari on dance performance in hindi
Mood off shayari girl images
मेरी अच्छाई का सबने बहुत ही फायदा उठाया,
ना किसी ने मुझे अपना समझा
ना ही दर्द समझ आया।
बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई ऊस वक़्त,
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता।
न खुशी खरीद पाता हूं ,
न गम बेच पता हूं …
फिर भी न जाने क्यूं ,
हर रोज़ कमाने जाता हूं … ।।
कुछ हार गयी तक़दीर कुछ टूट गए सपने ,
कुछ गैरो ने किया बर्बाद कुछ भूल गए अपने।
दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,
होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने।
आजकल मूड इतना खराब रहता है मेरा
दिल करता है कि कही दूर चला जाऊं.!!
शाम भी थी धुआँ धुआँ हुस्न भी था उदास उदास,
दिल को कई कहानियाँ याद सी आ के रह गईं..!!
अरे ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या मजा है जीने में…
बड़े बड़े तूफान रुक जाते है ..
जब आग लगी हो सीने में .. ।।
गुजर गयी आज का दिन भी यु ही बेवजह
ना मुझे तुम्हारी याद आयी न तुझे मेरा ख्याल।
सच्ची मोहब्बत भी हम करते है,
वफ़ा भी हम करते है,भरोसा भी
हम करते है,और आखिर में तन्हा
जीने की सजा भी हमे ही मिलती है.
Mood off shayari girl status | Mood off DP
कोई अपना हो कर भी अपना
सा नही लगता कोई पराया
होकर भी अपना सा लगता है !
एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे,
कहने लगा तू तो ठीक है बस मै ही खराब हूँ !
वो रूह में उतर जाए तो पा ले हमको …
इश्क़ के सौदे में जिस्म नहीं तौले जाते … ।।
धमकी दी है मेरे दिल ने इस बार।
याद करो नाज़ को बरना धड़कना छोड़ दूंगा।
ज़ख्म भर जाएंगे, तुम मिलो तो सही
दिन सँवर जाएंगे, तुम मिलो तो सही
रास्ते में खड़े दो अधूरे सपन एक घर
जाएंगे, तुम मिलो तो सही.
मोहब्बत में करने लगा हूं
उलझनो में जीने लगा हूं दीवाना
तो मैं था नहीं लेकिन
तेरा दीवाना अब होने लगा हूं !
वो भूलता जा रहा है मुझे,
मेरे दिल ने उसे याद किया है,
जिसे सबसे ज्यादा चाहा मैनें
उसी ने मुझे बर्बाद किया है !
कुछ सितारों की चमक नहीं जाती ,
कुछ यादों कि खनक नहीं जाती …
कुछ लोगों से होता है ऐसा रिश्ता ,
की दूर रेहके भी उनकी मेहेक नहीं जाती … ।।
कितने बदनसीब हो तुम तुमने उस
सक्स को खोया है जो अपने खुदा
से तेरी बाते करता था।
सुना है वो जाते हुए कह गये,के अब तो
हम सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो मे आएँगे,कोई
कह दे उनसे के वो वादा कर ले, हम
जिंदगी भर के लिए सो जाएँगे..
Mood off shayari girl dp
कौन सा जख्म था जो ताजा न था
इतना गम मिलेगा इश्क
में हमें अंदाजा ना था !
तू भुला दे मुझे इस बात का शिक़वा नही,
तू ने मुझे रुलाया इस बात का कोई गिला नही,
जिस दिन हमने तुझे भुला दिया,
बस तभी समझ लेना कि दुनिया मे हम नहीं !!
कुछ कदम हम चले ,कुछ कदम तुम चले …
फर्क सिर्फ इतना रहा ,
हम चले तो फासला घटता गया ,
और तुम चले तो फासला बढ़ता गया … ।।
सोचता हु अब तुझे भूल जाऊ
तेरी यादो से इतना दूर जाउ
तू चाहकर भी मुझे ढूंढ न सका
मैं इस कदर खो जाउ
रिश्तें टूट कर चूर चूर हो गये,
धीरे धीरे वो हमसे दूर हो गये,
हमारी खामोशी हमारे लिये
गुनाह बन गई,और वो गुनाह
कर के बेकसूर हो गये।
न वो आ सके न हम कभी जा सके
न दर्द दिल का किसी को सुना सके
बस खामोश बैठे है उसकी यादों में
न उसने याद किया न हम उसे भुला सके !!
चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका,
डर है कहीं कह ना दे की ये हक तुम्हे किसने दिया !!
पहले लगा था ,
तुम ही दुनिया हो ..
अब ये लगता है ,
तुम भी दुनिया ही हो .. ।।
एक दर्द है मुझे जीने नहीं देता
दिल सबर कर जाता है मुझे रोने नहीं देता
मैं उसका हु ये राज़ वो जानती है
वो किसकी है ये सवाल मुझे नहीं देता।
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,वो
हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे.
मूड ऑफ स्टेटस डाउनलोड
वो क्या करेगा लेके जमाने की राहतें,
जिसको तुम्हारी याद में रोना पसंद है !
कभी रो लेने दो अपने कंधे पर सिर रखकर मुझे ,
की दर्द का बवंडर अब संभाला नहीं जाता ..
कब तक छुपाकर रखे आंखों मी इसे ,
की आंसुओं का समंदर अब संभाला नहीं जाता .. ।।
रब अगर मांगने से देता है तो
गुरुर करने से छीन भी लेता है।
तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद,
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद,
ना पड़े किसी को किसी की आदत इतनी,
कि हर सांस भी आए उसकी याद के बाद.
दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने
होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने !!
तूझे मेरी मुस्कान अच्छी लगती थी,
ले आज तूझे वो भी दे दी !!
जिनकी याद में हम दीवाने हो गए ,
वो हम ही से बेगाने हो गए …
शायद उन्हें तलाश है अब नए दोस्त की ,
क्यूंकि उनकी नजर में अब हम पुराने हो गए … ।।
रिश्ते दिल में हो तो तोड़ने से भी नहीं
टूटते रिश्ते दिमाग में हो तो जोड़ने से
भी नहीं जुड़ते।
यूँ ही तो नहीं दिल मेरा तुझे तलाशता
फिरता,कर यकीन मंज़िल का तू ही है
किनारा मेरा,यूँ ही तो नहीं आयी सदा
तेरी हवाओं में बह कर,हौले से तूने ही
मेरा नाम पुकारा होगा।
सच्ची मोहब्बत भी हम करते है
वफ़ा भी हम करते है भरोसा भी
हम करते है और आखिर में तन्हा
जीने की सजा भी हमे ही मिलती है !!