299+ Best selfish matlbi dost shayri | मतलबी दोस्त स्टेटस
selfish matlbi dost shayri, selfish dost shayari, fake friends quotes in Hindi, मतलबी दोस्ती शायरी दो लाइन, इस पोस्ट में इनक्लूड किए गए है।
मतलब दोस्ती की आड़ में अंदर और बाहर से उनको इतना तोड़ देते हैं, कि इंसान को हमारी स्थिति से उबरने के लिए पता नहीं कितना टाइम लग जाता है।
मुझे उम्मीद है आप सभी को ये कोट्स बहुत पसंद आएंगे और इसमें अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।
Selfish dost shayari
दोस्ती नादान से कीजिये
क्यूंकि कोई समझदार
मुसीबत के समय साथ नज़र
नहीं आता !!
अरे मुँह पर भाई!!
और पीठ-पीछे बुराई
ऐसी यारी तोड़ दे मेरे भाई
सो दुशमन कम है एक दगाबाज़ दोस्त के आगे,
दुशमन सीने पर वार करेगा दगाबाज़ दोस्त पीठ पर।
दुश्मनों को देखा है हमने दिल से रिश्ते निभाने का हुनर,
दोस्तों में हमने बस दग़ाबाज़ी देखी है।
बातें विश्वास और भरोसे की बेमानी सी लगती हैं,
झूठी दुनिया में वफादारी अनजानी सी लगती है
झूठे लोगों से भरी पड़ी हैं कहानियां यहाँ किताबों में
प्यार से बोल दे कोई तो मेहरबानी सी लगती है।
मतलबी दुनिया के लोग खड़े है हाथों में पत्थर लेकर,
मैं कहाँ तक भागूँ शीशे का मुकद्दर लेकर.
मतलबी लोगों से वफ़ा की उम्मीद मत लगाना6
अपनी ज़िंदगी के राज कभी इन्हें ना बताना
जिसके लिए सारा जग भूल गया,
वही दोस्त मतलबी निकल गया।
वो शख्स बिन बात के नाराज़ हो गया
हमसे दोस्ती करके वो मतलबी हो गया
जिन दोस्तों के साथ हम रोज़ जाम पिया करते थे,
बेवफा निकले वो दोस्त
जिनके लिए हम हमेशा जिया करते थे।
selfish matlbi dost shayri
दोस्तों के साथ हम हमेसा खुश रहा करते थे,
मोहब्बत होने से पहले दोस्तों को समय दिया करते थे।
जिन दोस्तों के साथ हम रोज़ जाम पिया करते थे,
बेवफा निकले वो दोस्त
जिनके लिए हम हमेशा जिया करते थे।
दोस्तों के साथ हम हमेसा खुश रहा करते थे,
मोहब्बत होने से पहले दोस्तों को समय दिया करते थे।
यारी करके वो मतलबी बन गए,
कभी विश्वाश न कर पाए ऐसा सबक दे गए….
खुशी और जरूरत के लिए हर शख्स यार होता है
मुसीबत में पता चल जाता है कि कौन अपना होता है।
किस दोस्त को अपना समझूँ
सब के सब दोस्त हैं दुश्मन की तरफ़
दुश्मनों के साथ मेरे दोस्त भी आज़ाद हैं
देखना है खींचता है मुझ पे पहला तीर कौन
जिस दोस्त का जुबा पर नाम आया,
वही दोस्त मतलबी निकला।
बुरा भले लगे पर मैं सच कहता हूँ,
अब मतलबी दोस्तों से दूर रहता हूँ।
जिन्दगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज रखों,
मतलबी दोस्तों को नजरअंदाज रखों.
एक सपना ही है कि इस दुनिया में
कोई साथ निभाने वाला दोस्त मिल जाए,
क्योंकि हर तरफ मतलबी दोस्त ही मिलते हैं।
Matlabi dosto ke liye shayari
मतलबी लोगों की दुनियाँ में
खुद को संभाल कर चलना
आंखें बंद कर भरोसा करोगे तो
बाद में पछतावा पड़ेगा करना
दोस्ती जब किसी से की जाए
दुश्मनों की भी राय ली जाए
हम दोस्ती निभाते रहे,
दोस्त हमसे धोखेबाजी करते रहे।
दिल के हाथों मजबूर हो गए,
मतलबी दोस्तों से हम दूर हो गए।
मुझको छोड़ने की वज़ह तो बतादे
मुझसे नाराज़ थे या मुझ जैसे हजारो थे
दोस्ती से पहले शख्स वो मासूम था बड़ा,
दिल में बसते ही पता नहीं क्यों मतलबी हो गया।
दगाबाज था वो जो मुझे धोखा दे गया
देकर कुछ पल की खुशी ज़िंदगी भर का गम दे गया
मिठे दोस्तों की यही कहानी है,
धोखेबाजी करना उनकी निशानी है।
दोस्ती की तुम ने दुश्मन से अजब तुम दोस्त हो
मैं तुम्हारी दोस्ती में मेहरबाँ मारा गया
जिंदगी के मोड़ पर कुछ ऐसे मिलें,
दोस्त कम धोखेबाज ज्यादा मिलें।
Fake friends quotes in Hindi
सच बोलों हमेशा मुस्कुराकर,
धोखा न देना दोस्त बनाकर.
मतलबी दोस्तों को पहचान कर
उन्हें छोड़ देना चाहिए, नहीं तो
जीवन से सुख-चैन छीन लेते हैं।।
मतलबी दोस्तों से दूर रहते है,
किसी को कुछ नही कहते है।
जिंदगी जीने के मतलब बदल गये,
मतलबी दोस्तों के चेहरे बदल गये।
टूटना मेरी दोस्ती का अंजाम हो चुका है,
मतलबी दोस्ती का नाम हो चुका है।
दुश्मनों ने जो दुश्मनी की है
दोस्तों ने भी क्या कमी की है
जिंदगी की यही कहानी है,
मतलबी दोस्तों की कहानी पुरानी है।
हालात बद से बदतर हो गये,
मतलबी दोस्तों की संगत में बिखर गये।
दोस्ती के बीच में दरार आएगा,
जब दोस्त मतलबी निकल जाएगा।
जिस दोस्त की हमें थी आस,
उसके लिए मतलबी बन गया खास।
Anmol vachan in hindi for students
Fake friends shayari
दोस्ती के मायने बदल गए,
अब तो दोस्त भी मतलबी निकल गए।
मत करना किसी दोस्त पर नाज,
अक्सर दोस्त ही निकलते है मतलब के सरताज।
वक्त के साथ दिन गुजर जाते है,
जो दोस्त आज सच्चे है कभी मतलबी बन जाते है।
मतलब की यारी मतलब के नाते,
मतलबी दोस्त हमें नही भाते।
वक्त के साथ सब कुछ बदल जाता है,
एक दोस्त था वो भी मतलबी निकल जाता है।
दोस्ती पर एतबार करने का दौर आया,
वही दोस्त आज मतलबी नजर आया।
जब एक दोस्त मेरे पिठ पर छुरा घोपा,
मुझे तो अपने दुश्मन से मुहब्बत हो गई।
दोस्ती जिन्दगी बदल Deti हैं,
पर कुछ दोस्त ही खुद बदल Dete हैं।
सच्ची दोस्ती में दोस्त को आजमाना गलत होता है,
दोस्ती के नाम पर मतलब निकालना कहां सही होता है।
वक्त के साथ जख्म भी भर जाते है,
ऐसे मतलबी दोस्त दिल से उतर जाते है।
APJ Abdul Kalam thought in hindi
Selfish fake friends quotes in Hindi
जिस दोस्ती के लिए हम जान तक देने को थे तैयार,
वही बचपन का यार मेरा निकला मतलबी यार।
Dil के घाव को धो Lete है आँसुओ के Jaam से,
Dushmani ऐसे करो कि Nafrat हो जाए Dosti के नाम से।
Dushman से Hamesha बचो और Dost से उस Waqt,
जब वो तुम्हारी Tarif तुम से करने Lage.
जब एक दोस्त मेरे पिठ पर छुरा घोपा,
मुझे तो अपने दुश्मन से मुहब्बत हो गई।
इस मतलबी दुनिया दोस्ती सिर्फ इक दिखावा है,
तुझे भी धोखा मिलेगा, ये मेरा दावा है.
जो दोस्त मतलबी निकल गए,
वो दोस्त दिल से निकल गए।
मतलबी दोस्तों की बस यही ही कहानी है,
जरूरत पड़ने पर धोखा देना उनकी निशानी है।
जिस दोस्त को अपना बनाया,
उसने मतलब का फर्ज निभाया।
कुछ दोस्तों की फितरत और मजबूरी होती है,
मतलबी दोस्तों से दूरी बहुत जरूरी होती है।
ये बात तो पक्की,
मतलबी दोस्तों से दोस्ती नही बची।
Funny shayari on dance performance in hindi
Sab matlabi hai dp
दुश्मनों से प्यार होता जाएगा
दोस्तों को आज़माते जाइए
सच्चे दिल जब टुटते है,
जब दोस्त मतलबी निकलते है।
जिस दोस्त पर हद से ज्यादा था अभिमान,
उसी ने धोखा देकर किया अपमान।
कैसे भरोसा करू गैरों के प्यार पर
यहाँ अपने ही मजा लेते हैं
अपनों की हार पर !!
खली जेब मैं न दोस्ती टिकती है
और न ही मोहब्बत
जब दोस्त ही शामिल हो,
दुश्मनों की चाल में,
तब शेर भी फास जाता है
मकड़ी की जाल में।
भले ही मैं एक परफेक्ट
दोस्त न बन सका
लेकिन कम से कम गद्दार
तो नहीं हूँ !!
कौन किसको दिल में जगह देता हैं,
सूखे पत्ते तो पेड़ भी गिरा देता हैं,
वाकिफ हैं हम दुनिया के रिवाजो से,
मतलब निकल जाये तो हर कोई भुला देता हैं।
तेरी रुस्वाई से मुझे एक सबक मिला है
दुश्मन भी इतना नहीं करता जितना
तूने दोस्त बनके किया है।
ऐ खुदा, कोई तो मिले ऐतबार के काबिल,
अब तो दोस्त भी धोखा देते है प्यार के खातिर।
Matlabi dost status
जिस दोस्त पर भरोसा किया
अगर वो ही धोखा देदे
तो सारी दुनिया मतलबी लगने
लग जाती है !!
इस दुनिया में यह दोस्ती इक दिखावा है,
जरूरत के समय मिलेगा धोखा, ये दावा है।
बड़ा गुरूर मुझको मेरे यार पर था,
बाद में पता चला मेरा ऐतबार इक गद्दार पर था।
ये दर्द है साहब गैरों से कम
अपनों से ज्यादा मिलता है।
किसी ने जब पूछा मुझसे
कि दोस्ती कब तक चलती है
तो मैंने भी कह दिया कि बस
मतलब तक चलती है !!
विश्वास टूट जाएगा दोस्ती पर ज्यादा ऐतबार न करना,
मुश्किल हो जाएगा जीना, दोस्तों से इतना प्यार न करना।
जब मतलबी दोस्त दिल में उतर जाते है
तो कई सपने टूट कर बिखर जाते है !!
लोग अब वक्त के साथ ही बदल जाते हैं,
दोस्त भी अब सच्चे मतलबी हो जाते हैं।
दोस्ती तोड़ दी ना जाने दुःखी किस बात से था,
पर आज भी लगता है वो वाकिफ़ मेरी हर जज्बात से था।
दोस्ती के अब मतलब बदलने लगे है
जब से मतलब की दोस्ती होने लगी है !!
Jhute dost shayari
बेवजह बात करते थे जो चार दोस्त मिल कर,
आज तब तक बात नहीं करते
जब तक कोई ख़ास वजह नहीं मिलती।
मेरी दोस्ती की ख़ूबसूरती बदसूरत हो गई,
उन्होंने तब-तब साथ छोड़ा
जब जब मुझे उनकी सबसे ज्यादा ज़रुरत हो गई।
देखि है ज़माने की दोस्ती और दोस्तों के धोखे,
देखा है अपना बन कर अपनों को लूटते !!
इतना भी मतलबी न हो यार किसी का
जब चाहा प्यार किया, जब चाहा भुला दिया।
चेहरे दो थे मेरे उस दोस्त के पास
एक मतलब से पहले देखा था और
एक मतलब पूरा होने के बाद देखा है।
असली लोग कभी नकली नहीं होते,
और नकली लोग कभी असली नहीं होते।
बुरे वक्त में मेरी जुबां पर दोस्तों का ही नाम आया।
पर मेरे बुरे वक्त में मेरा कोई दोस्त न काम आया।।
जिसे समझते थे हम अपना सच्चा यार
वही फरेब कर गया
इस फरेबी दुनिया में मैं तन्हा रह गया.!!
अपने मतलब के लिये लोग, कितना बदल जाते हैं
वे अपनों को पीछे धकेल कर, आगे निकल जाते हैं।
जब दोस्ती के बीच मतलब आ जाता है तो,
हर मुलाक़ात में कोई न कोई मक़सद आ जाता है।
मतलबी दोस्ती शायरी दो लाइन
कुछ होते हैं दोस्त लिबाज़ जैसे
जो ज़रुरत के हिसाब से बदल जाते हैं।
दोस्ती में दग़ाबाज़ी आम हो गई है,
मानो दोस्ती का नाम ही सिर्फ दगाबाजी हो गयी हैं।
आज समझा मैं उसे मदद की इतनी जल्दी क्यों थी,
उसे मतलब पूरा करना था और दोस्ती अधूरी छोड़नी थी।
ये ज़िन्दगी सर्कस है और यहाँ
बस मतलब के करतब देखने को मिलते हैं।
चेहरे का रंग देख कर दोस्त मत बनाना,
तन का काला चलेगा लेकिन मन का काला नहीं।
वाक़ई ज़माना खराब है,
सबको बस पैसे से मतलब है
सब मतलब के यार हैं।
मतलब का सिक्का अब इस तरह चलता है,
अब दोस्त से दोस्त नहीं मिलते मतलब से मतलब मिलता है।
कोन किसको दिल में जगह देता हैं,
सूखे पत्तो तो पेड़ भी गिरा देता हैं।
वाकिफ है हम दुनिया के रिवाजो से,
मतलब निकल जाए तो हर कोई भूल जाता हैं।
बुरे वक्त में मेरी जुबां पर दोस्तों का ही नाम आया,
पर मेरे बुरे वक्त में मेरा कोई दोस्त न काम आया।
ढुरियाँ बनानी हो तो दो कड़वे शब्द
कह के रास्ते से हट जाओ
तुम्हारा झूठा अपनापन किसी का
पक्का विश्वास हो सकता है
और वह झूठा विश्वास उत्सका अपना छिन लेगा|
झूठा दोस्त शायरी
दोस्ती के नाम पर यही सिला मिला,
एक ही दोस्त था जो मतलबी निकला।
बुरे वक्त में मेरी जुबां पर दोस्तों का ही नाम आया,
पर मेरे बुरे वक्त में मेरा कोई दोस्त न काम आया।
इस शहर के लोग बहुत मतलबी है,
टूटते तारे को देख अपने लिए कुछ नायाब मांगते है।
दोस्ती में हम दोनों ही कमाल कर रहे थे,
हम दोस्ती के नाते उनकी हर मदद कर रहे थे।
पर हमें यह ना पता चल पाया की वह दोस्ती के नाम पर,
हमारा ही इस्तेमाल कर रहे थे।
बहुत हमदर्दी जताते हैं सब !
उनकों ये नहीं पता कि !!
हम उनके हर एक चाल से वाकिफ है!!!
बस दिखावे का फीकर करते हैं सब!! !!
जिस दोस्त को अपनी जिंदगी में जगह दी,
उसने अपनी औकात दिखा दी।
हम दोस्ती में मजबूर होकर दोस्त को मौका देते रहे,
फिर भी हमे दोस्त कहने वाले आखिर धोखा ही देते रहे !
बातें विश्वास और भरोसे की बेमानी सी लगती हैं,
झूठी दुनिया में वफादारी अनजानी सी लगती है
झूठे लोगों से भरी पड़ी हैं कहानियां यहाँ किताबों में
प्यार से बोल दे कोई तो मेहरबानी सी लगती है।
वह आखरी वक्त तक कहता रहा तू मेरा भाई है,
वो साफ़ लफ्जो में खुद को धोखेबाज भी ना कह सका !
घड़ा भी पहले अपनी प्यास बुझाता है,
कौन है यहां जो मतलबी नही है।
Positivity inspirational shayari
matlabi dost मोटिवेशनल शायरी
कोई कहता है कि दुनिया प्यार से चलती है,
कोई कहता है कि दुनिया दोस्ती से चलती है।
लेकिन जब आजमाया तो पाया कि,
दुनिया तो बस ‘मतलब’ से चलती है।
जाने क्यूं दोस्तो की गिनती में कमी आने लगी है
उन्हें शिकायत है कि मैं सच बोलने लगा हूं।
दोस्त हो तो दोस्ती निभाना तो पड़ेगा दोस्त!
मतलब का तराजू इतना भरी है ,
जिसमे तुलती हर दोस्त की यारी है।
माना मतलबी ये दुनिया सारी है ,
मगर ये मतलब ,,
दोस्ती से भी ज्यादा भरी है।
दुनिया में लोग होते है बड़े कमाल,
मतलब के चक्कर में दोस्त ही करते है इस्तेमाल।
तब दुश्मनों के दिल को बड़ा करार आता है,
जब दो दोस्तों की दोस्ती के बीच दरार आता है !
bure दोस्त कोयले की तरह होते है,
जब कोयला गर्म होता है तो हाथ जलाता है,,
और जब ठंडा होता है तो हाथ काला कर देता है।
अपनो के ताने, दोस्तों के बहाने
और गम भरे गाने
जरुरत पड़ने पर बस यही सुनाई देते हैं दोस्त…!
तेरी दोस्ती में धोखा बहोत था ,
इसलिए अब्बू ने मुझे रोका बहोत था।
खुद की छोड़ मेरी गलतियां बताने लगे है,
अब तो दोस्त भी मतलबी कहलाने लगे है।
दोस्ती पर ऐतबार करने का दौर अब गुजर गया,
अब हर कोई बेवक्त बदलने का हुनर सीख गया।
Inspirational saturday morning quotes
dost matlabi hai shayari
आज भी नहीं भुला पाई वो यारी,
पर शायद उनकों हमारी दोस्ती क्या हम भी
याद नहीं है।
अपने दुश्मन से तो जरूर बचो,
पर उस दोस्त से भी बचो…
जो तुम्हारे सामने तुम्हारी तारीफ़
और तुम्हारी पीठ पीछे तुम्हारी बुराई करे !
जिनको हम अपना जिगरी यार मानते है ,
वो सिर्फ हमे अपने मतलब के लिए पहचानते है।
विश्वास करें भी तो किसपे,
अब तो दोस्त भी मतलबी होने लगे हैं।
सपने टुटकर बिखर जाते है,
जब करीबी दोस्त मतलबी निकल जाते है।
अब ना मैं हूं ना बाकी है ज़माने मेरे,
हैं मशहूर फिर भी शहर में फसाने मेरे,
हैं जिंदगी तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे,
अब भी मौजूद है कई दोस्त पुराने मेरे।
जहाँ कोई खास होता हैं वही विश्वास होता हैं,
और जहाँ विश्वास होता हैं वहीं विश्वासघात होता हैं |
बुरा वक़्त आया तो कमियां गिना रहे हैं,
मेरे दोस्त अब मुझे दोस्ती का मतलब समझा रहे हैं।
मतलबी दोस्तों की यहीं कहानी है,
चापलूसी करना उनकी निशानी है।
कॉलेज मे आने के बाद पता चला
कल तक जो स्कूल में जिगरी यार थे
आज मतलबी लोग बन गए..!
Matlabi dost status in hindi
दुनिया बहुत मतलबी है,
साथ कोई क्यों देगा,
मुफ्त का यहाँ कफ़न नहीं मिलता,
तो बिना गम के प्यार कौन देगा।
वक़्त के साथ लोग बदल रहे हैं,
अब तो दोस्त भी नकली मतलबी हो रहे हैं।
यह दोस्ती का सवाल है साहब
यहां 2 में से 1 गया तो कुछ नहीं बचता।
आजकल के दोस्त कहते है
हर मुश्किल में हम
तेरे साथ खड़े है
पर जब मुश्किल आए
तो कर दिए हाथ खड़े है..!
शायरी करने के लिये कुछ खास नही चाहिये ।
बस एक यार चाहिये वो भी मतलबी चाहिये।।
मुझपर एक एहसान करना,
बेईमान दोस्त दूर ही रहना।
बहुत मतलबी निकला ए-दिल तू मेरा होकर भी
धड़कता तो तू मेरे सीने में है पर किसी और का होकर।
इतनी नफरत तो मेरे दुश्मन भी
मेरे लिए नहीं रखते है
जितनी मेरे दोस्त दिलों में नफरत
लिए सादगी से मिलते हैं !!
लोग ख़ुद पर विश्वास खोने लगे है,
अब तो दोस्त भी मतलबी होने लगे है।
जो साथ रहकर भी फरेब करे
उस से बड़ा दुश्मन
कोई और नहीं हो सकता।
लड़ना चाहता हूं अपनों से
पर सोचता हूं जीत गया तो हार जाऊंगा।
बड़ा गुरूर था मुझको मेरे दोस्त की
दोस्ती पर
बाद में दोस्त की सकल में वही
मतलबी निकला !!
मतलबी दुनिया की बस इतनी सी कहानी है,
आज तेरा दिन है तुझसे दोस्ती बढ़ानी है।
ढूंढना ही है तो परवाह करने वालों को ढूँढिये साहेब
इस्तेमाल करने वाले तो खुद ही आपको ढॅूढ़ लेंगे।।
जो सच और कड़वा बोलता है,
वो मतलबी और धोखेबाज नहीं होता है।