2 line love shayari in Hindi | दो लाइन लव शायरी
2 line love shayari in Hindi, दो लाइन लव शायरी इस पोस्ट में इनक्लूड किया गया है।
मुझे उम्मीद है आप सभी को ये प्यार भरी शायरी बहुत पसंद आएगी और इसमें अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।
love shayari 2 line
सीने में दिल भी था, इस बात से
मैं अनजान था;
आ जाने से तेरे एहसाह हुआ मुझे इसका,
शायद यही खुदा का फरमान था !!
प्यार वो नहीं जो हासिल करने के लिए कुछ भी करव दे
प्यार वो है जो उसकी खुशी के लिए अपने अरमान चोर दे
बहुत अच्छा लगता है तुझे सताना
और फिर प्यार से तुझे मनाना।
नज़रों से देखो तो आबाद हम हैं दिल से देखो तो बर्बाद हम हैं
जीवन का हर लम्हा दर्द से भर गया फिर कैसे
कह दें आज़ाद हम हैं।
मिलावट है तेरे इश्क में इतर और शराब की,
कभी हम महेक जाते है कभी हम बहक जाते.
जो इंसान आपको खुश रख सकता है,
उससे ज्यादा परफैक्ट आपके
लिए कोई नहीं हो सकता!
वो रूठ के बोले की
तुम्हे सब शिकायते मुझसे है,
मैंने मनाया और कहा की
मुझे सब उम्मीदे तुमसे है
मुझको चाहते होंगे और भी बहुत लोग,
मगर मुझे मोहब्बत सिर्फ अपनी
मोहब्बत से है !!
मुझे तू चहियते तेरा साथ चाहिए जिसे थम्भ कर
मै पूरी ज़िंदगी बिता दू…
वो वाला हाथ चाहिए
नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है,
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।
Two line urdu shayari in hindi
2 line love shayari in Hindi
इजाजत हो तो कह दूँ इस
धड़कते हुए दिल का अफसाना..
कहां हैं आप हुजूर जिस पर ये दिल दीवाना
तू है मेरी मन चाही दुआ
और कुछ न माँगू एक
तेरे सिवा !!
कितनी खूबसूरत हो जाती है
दुनिया जब कोई अपना कहता है
के तुम बहुत याद आ रहे हो
जिन जख्मो से खून नहीं निकलता समझ लेना
वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है।
नहीं समझ सके नजरों का जादू।
फिर क्या समझोगे मोहब्बत में ओ बाबू !!
इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है जहाँ दिल किसी
और को चाहे तो गुनाह लगता है ! !
कोई अपना रिस्ता पुछे तो बता देना,
दो दिलो में एक जान बसती है हमारी।
यूँ सामने आकर आप बेठा न कीजिये,
ये सबर हर बार नहीं होता जनाब!
कुछ लोग हमारे कभी नहीं होते,
बस वक्त ले आता है पास कुछ पल के लिए
तेरे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है…
तू मिल जाए तो मेरी जिंदगी पूरी है…
ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,
बस एक दूजे को अपनी बाहों में भरेंगे,
और फिर एक प्यारी सी किस करेंगे।
आँखें तो प्यार में दिल की ज़ुबान होती है,
सच्ची चाहत तो सदा बे-ज़ुबान होती है,
प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना,
सुना है दर्द से ही चाहत और जवान होती है।
love shayari in hindi Romantic
love shayari😭 life 2 line
जानते हो मोहब्बत किसे कहते है,
किसी को दिल से चाहना,
उसे हार जाना,
और फिर खामोश हो जाना।
तुम्हें यकीन न हो हम पर
तो बिछड़ कर देख लो,
तुम मिलोगे सबसे,
मगर हमारी ही तलाश में।
मेरी तबाह होने की मुराद रखता है कोई,
चलो, इसी बहाने हमें याद रखता है कोई।
अगर अपनी किस्मत लिखने का
जरा सा भी हक हो मुझे,
तो अपने नाम के साथ तुझें हर बार लिखू !!
कितना हसीन इत्तेफाक़ था
तेरी गली में आने का,
किसी काम से आये थे…
किसी काम के ना रहे।
इश्क का कोई रंग नहीं फिर भी वो रंगीन है,
मोहब्बत का कोई चेहरा
नहीं फिर भी वो हसीन है।
अधूरे से रहते मेरे लफ्ज़ तेरे ज़िक्र के बिना..
मानो जैसे मेरी हर शायरी की रूह तुम ही हो..
रोज वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को,
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती
है किस्मत मेरी।
शिकायत नहीं है रात से बस
तुम्ही से कुछ कहना है,
बस तुम थोड़ा ठहर जाओ
रात कब ठहरती है।
तेरे इश्क़ में में इस तरह नीलाम हो जाऊ….
आख़री हो तेरी बोली और
में तेरे नाम हो जाऊ
Anmol vachan swami vivekananda quotes in Hindi
2 line love shayari in Hindi
इश्क़ इतना बढ़ा भी गुनाह नहीं ,
छुप ना पाए तो मत छुपाइएगा ।
इंतजार, इज़हार, इबादत सब तो किया मैंने,
और कैसे बताऊँ कि प्यार की
गहराई क्या है !!
ये जिंदगी चाहे कितने पल की भी मिले,
बस यही दुआ है बस तेरे संग मिले।
महीनों इश्क़ करने के बाद उसे याद आया
घर वाले बहोत सख़्त हैं नही मानेंगे..!!
सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी
की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे..
इश्क़ है न तुझसे ना तेरी चाहत है,
सुकून मिलता है, बस तेरे आस-पास होने से।
दिल तो आशिको के पास होता है,
हम तो बादशाह लोग हैं जिगरा रखते हैं.
अगर एहसास है तो करलो मोहब्बत को महसूस,
ये वो ज़ज़्बा है जो लवज़ो में वया नही होता है।
मेरी हालत से मत लगाओ मेरी उम्र का अंदाजा…
जितनी जिंदगी तुमने जी है उतनी तो हमने बर्बाद की है.
निगाहों की बात निगाहों से कर लिया करो
मोहब्बत को नजर लगते देर नहीं लगती
love shayari
वक्त जब भी शिकार करता है,
हर दिशा से वार करता है.
ख्वाहिश नहीं है मेरी कि तेरे उस जहाँ में पनाह मिले,
बस इतनी दया कर ए प्रभू,
कि एक शख्स दे जिससे प्यार बेपनाह मिले।
बस मुझे अपने बाहों में सुलालो,
फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो।
एक नज़र का झोंका आए और दिल को छू जाए..
महोब्बत हो जाने में वक्त ही कितना लगता है…
मत बढ़ाओ हमारी ओर कदम इतने
की फिर दुनिया तुम्हें अपने वजूद से जुदा कर दे
कर ना सको मोहब्बत इतनी अगर
तो अहसान ज़रूर करना,
हम जी भर कर चाहें तुम्हें,
तुम जी भर हमें बर्बाद करना।
प्यार करने की ज़रूरत हो तुम,
जो न हो सकी पूरी ऐसी हसरत हो तुम.
अब हम भी प्यार के मीठे गीत गाने लगे है,
जब से वो हमारे सपनो में आने लगे हैं।
ज़िन्दगी गुजर रही है, इम्तिहानों के दौर से,
एक जख्म भरता नहीं, दूसरा तैयार मिलता है…
टॉप लव शायरी
माना की तुझे फुर्सत नहीं मुझसे बात करने की
पर मुझे कौन रोक सकता है तुझे याद करने से..
दिल तोड़ना ही था तो बस एक बार कह देते,
हम खुद निकाल के रख देते.
इश्क इश्क का जमाने में क्या फर्क होता है,
कहीं जरूरत होती है इश्क़ की
और कहीं जरूरत का इश्क होता है।
तन्हाई में मुश्कुराना भी इश्क है,
और इस बात को छुपाना भी इश्क है।
यूँ तो बहुत से हैं रास्तें,
मुझ तक पहुंचने के,
राह-ऐ-मोहब्बत से आना,
फासला कम पड़ेगा।
बात वफ़ाओ की होती, तो कभी न हारते,
बात नसीब की थी कुछ ना कर सके.
यूँ ही मोहब्बत किसी से हुआ नहीं करती,
वजूद भूलाना पडता है अपना,
किसी को अपना बनाने के लिए।
अब मेरी कोई ज़िंदगी ही नहीं
अब भी तुम मेरी ज़िंदगी हो क्या?
मैं वो नही जो तुझे गम में छोड़ दूँ,
मैं वो नही जो तुझसे नाता तोड़ दूँ,
मैं वो हूँ जो तेरी साँसे रुके तो,
अपनी साँसे छोड़ दूँ।
तेरी याद क्यों आती है, ये मालूम नहीं,
लेकिन जब भी आती है बहुत अच्छा लगता है
Galti ka ehsaas shayari images
दो लाइन लव शायरी
अजनबी रहना पर किसी का इंतज़ार मत करना;
किसी के प्यार के लिए खुद को बेकरार मत करना;
प्रेम करती हो अगर तो आओ सामने,
यूँ छिप छिप कर स्टेटस पढने का क्या फायदा?
ख्वाब झूठे ही सही
मगर तुमसे मुलाकात तो करवाते हैं
अपनी नज़र से ना देख अपनी खुबसूरती को
तुझे हीरा भी पत्थर लगेगा,
लोग कहते है तू चांद का टुकड़ा है,
मगर तू मेरी नज़र से देख चांद भी तेरा टुकड़ा लगेगा!
मुझे क्या पता था कि मुहब्बत ही हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था।
हमारे तो होठ भी इतनी बातें नहीं करते ए सनम…
जितनी तुम्हारी आंखें करती है…
एक बार जो आपका थम लिया हाँथ आपका
न खुद जुदा होंगे न होने देंगे..
मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ था
फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था
महसूस हो रही है फ़िज़ा में उसकी खुशबु,
लगता है मेरी याद में वो सांस ले रहे है।
उफ… ये गजब की रात और ये ठंडी हवा का आलम,
हम भी खूब सोते…
अगर तुम्हारी बांहो में होते…
Two line romance bhari shayari in hindi
जब तक सासे है हम तेरे साथ रहेंगे
हम तेरे साथ रहेंगे
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है |
तेरी याद क्यूँ आती है ये मालुम नहीं,
लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है।
देख ज़माने ने, कैसी तोहमत लगाई है;
नशीली आखें तेरी और शराबी हमें कहते है..!!
हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है
कभी नजर न लगे तेरी मुस्कान को
दुनिया की हर खुसी मिले मेरी जान को
चेहरा जो मैंने ख्वाबो में देखा था उस जैसी लगती हो।
तुम इंसानों के बीच होते हुए भी परी जैसी लगती हो।।
क्या बताऊं यार तुझको प्यार मेरा कैसा है,
चांद सा नही है वो चांद उसके जैसा है।
तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे
दिन भर की थकान दूर हो जाती है,
जब तुमसे अच्छे से बात हो जाती है..
नाराजगी भी बड़ी प्यारी सी चीज है,
चंद पलो मे प्यार को दुगुना कर देती हैं।
2 line लव स्टोरी शायरी हिंदी में instagram
मोहब्बत करने की बात हो तो किसी से भी कर लेंगे,
मगर जो मोहब्बत होने की बात है वो तो बस तुमसे है।
सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है
बातें तो सब करते है देखा किसी ने नहीं
मेरा सफ़र अच्छा है,
मेरा हम सफ़र उससे भी अच्छा है..
सुनो बहुत खुबसूरत हो तुम,
नजरों में भरें कि बाहों में भरें।
इन होंठो को परदे में छुपा लिया कीजिये…
हम गुस्ताख लोग हैं नजरों से चूम लिया करते हैं…
मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगे
मगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं लगे
रख लिया करो ख्याल अपना क्युकी मेरे पास
तुम जैसा और कोई नहीं..
नन्हा सा दिल भले ही हो,
पर उसमें जगह बहुत है तुम्हारे लिए ।
जिंदगी का खेल शतरंज से भी मज़ेदार निकला….!
मैं हारा भी तो अपनी हीं रानी से…..
तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो
दो लाइन शायरी लव रोमांटिक
रूह से जुदा हुए रिस्तो पर फरिस्तो के
पहरा होता है..
तेरे इस हुस्न को नकाब की जरुरत ही क्या है,
क्या कोई रह सकता हैं होश में, तेरी एक झलक के बाद।
तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो,
ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं।
वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला
दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़ने वाला
ये तुम्हारी मोहब्बत ही है जो मेरे गुस्से
को प्यार में बदल देती है..
तुम सामने बैठे रहो और मैं तुम्हें देखता रहूँ,
बातें तो हम अपने आप से भी कर लेंगे।
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।
ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,
लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही।
तेरे हाँथ में मेरा हाथ हो
जवानी से लेकर बुढ़ापे तक अपना साथ हो..
थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं,
जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो।
GF के लिए शायरी 2 लाइन
तेरे वजूद में मै काश यूं उतर जाऊ…
तू देखे आइना और, मै तुझे नज़र आऊ
दूर कर दूँ मैं तुम्हारी थकावटें सारी
एक बार तुम मेरी बाहों में आ तो सही…
न चाँद की चाहत, न तारों की फरमाइश,
हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश।
अब हम भी प्यार के मीठे गीत गाने लगे है,
जब से वो हमारे सपनो में आने लगे हैं।
तुम खास थे इसलिए लड़े तुमसे ,
पराये होते तो मुस्कुरा कर जाने देते
चाहने की वजह तुम्हें, कुछ भी नहीं,
बस प्यार की फितरत है, बे-वजह हो जाती है।
वहम है यह तेरा कि बेहोश करती है मुझे शराब,
होश ही कब था मुझे, तुझसे इश्क होने के बाद।
मिल जाती जो तेरी यादों से फ़राग़त हमें,
मोहब्बत का इक और आशियाँ बनाते हम!
हमे तो रहा तकने से मतलब है,
मसला तुम्हारा है कही से भी आ जाओ।
आप जब तक रहेंगे आंखों में नजारा बनकर,
रोज आएंगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर।
Heart Touching शायरी लव स्टोरी 2 line
साहब, इश्क करते हो तो वफ़ा भी सीखो,
चंद दिन की यह बेकरारी, महुब्बत नहीं होती।
अपने होंठों से तुम कितना भी झूट क्यों ना बोलो,
परन्तु तुम्हारी यह आंखें इश्क़ बयाँ कर ही देती हैं।
काश कोई हम से भी इतना प्यार जताता,
पीछे से आकर वो मेरी आँखो को दबाता
जब हम पुछ्ते की बताओ कौन हो तुम,
और वो हंस कर खुद को हमारी जान बताता।
ज़ुल्फों को उंगलियों से
किनारे किया ना कर
दिल मेरा आवारा है इसे
और बिगाड़ा ना कर।
कितनी खूबसूरत हो जाती है
दुनिया जब कोई अपना कहता है
के तुम बहुत याद आ रहे हो
सच्ची मोहब्बत कच्ची उम्र में ही होती है
बाद में तो सब समझदार हो जाते है
जो आँख भी मिलने की इजाज़त नहीं देता
दिल उसको नज़रों में बसने
पे तुला है.
दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे तुम
जब तक सांस है तब तक
मेरे साथ रहोगे तुम।
इज़्हार-ए-इश्क़ की ख़ातिर
कई अल्फ़ाज़ सोचे थे,
ख़ुद ही को भूल बैठे हम,
जब तुम सामने आये!
मेरी मोहब्बत करने का तरीका सबसे जुदा हे….
जिक्र तेरा हर बात मे हे बस नाम छुपा रखा है
Anmol vachan in hindi for students
love shayari in hindi for girlfriend
वो दिन कब आएगा जब तुम कहोगे,
उठो जी चाय पी लो सुबह हो गई !
सिर्फ मोहब्बत ही नहीं मुझे,
एक ख्वाइश है तेरे साथ जीने की ।
उनकी कातिल अदाएं देख कर ,
ख्याल बदला हमने मोहब्बत का !!
तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे
मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं ।
कैसे कह दूँ इश्क नहीं है तुमसे,
मेरे लिए इश्क का मतलब ही तुम हो !
मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम
मेरे सुकून का दुसरा नाम हो तुम।
बहुत ध्यान से लगा था मैं लैपटॉप पर,
पगली ने आ के बिच में एक किस दे दिया !!
मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगे
मगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं लगे
मुझे बस तू चाहिये,
ये मत पूछ क्यों चाहिए !
APJ Abdul Kalam thought in hindi
शायरी लव स्टोरी sms
दूरियों को भी सबक सिखाएंगे एक दिन,
जब हमेशा के लिए करीब हो जायेंगे उनके !!
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा है !
जान बस्ती है आप में,
मोहब्बत तो बहोत छोटी बात है।
तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो
कोशिश बहुत कि- की राज-ए-मोहब्बत बयां न हो,
पर मुमकिन कहां है के आग लगे और धुंआ न हो ।
आ गया हमें भी हुनर संभलने का,
मेरी जिंदगी ने मुझे ठोकरों से तराशा है !!
खुद को किसी की अमानत समझ
के भी वफादार रहना भी इश्क़ है।
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नहीं !
ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,
लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही।
जो इंसान आपको खुश रख सकता है,
उससे ज्यादा अच्छा आपके लिए कोई नहीं हो सकता !
Funny shayari on dance performance in hindi
गजब लव शायरी 2 line
रिश्ते की गहराई नापनी हो तो,
रूठ कर देख लो एक बार तुम !!
तू देख या न देख इसका गम नही,
पर तेरे न देखने की अदा किसी देखने से कम नही।
एक तुम ही हो जिसे देख कर,
दिल को सुकून मिलता है।
यूँ तो किसी चीज के मोहताज नही हम,
बस एक तेरी आदत सी हो गयी है !
दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं,
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं !
उसूल है एक मेरे प्यार का,
कबूल उनके नखरे हज़ार है !!
दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।
इश्क में जो अपनी अपनी गलतियाँ मान,
लेता है बस उन्हें का सच्चा प्यार होता है !
तुम मेरी वो खुशी हो जिसके बिना,
मेरी सारी खुशी अधूरी लगती है।
kiss लव स्टोरी romantic शायरी
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा !
खो जाता हूँ उनके बातों में,
कुछ अलग ही नशा है उनकी मुलाकातों में !!
मैं तुम्हारे संग अपनी जिंदगी गुजारना चाहती हूँ,
वक्त नही।
अधूरा लगता है वो दिन जिस
दिन तुमसे बात नहीं होती।
बड़ी बड़ी दुनिया छोटे छोटे रास्ते,
बस हम जी रहे हैं सिर्फ तेरे वास्ते !