299+ Best Sad Radha Krishna shayari | राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी
Sad Radha Krishna shayari, राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी मुझे लगता है परफेक्ट है राधा कृष्ण के प्रेमी भक्तो के लिए।
राधे कृष्णा की ओरेम भारी दर्द भरी शायरी आप सभी को बहुत पसंद आएगी और उसमें दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।
radha krishna sad quotes in hindi
आज मटके me माखन भी पड़ॆ है
और गोपिया भी उदास है
ना जाने कहां चल गए मुरलीवाले
आज गोकुलवासी सारे उदास है!!
रंग बदलती दुनिया देखी,
देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।
प्यार में आंखों से आंसू निकलना बड़ा ही भाग्य होता है,
राधा कृष्ण जैसा सच्चा प्रेम पाना सौभाग्य होता है।
फूट चुकी है किरणें
सूरज की हो गयी है भोर
ढूंढने लगी है राधा
अपने कान्हा को चारो ओर.!!
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी न होती!!
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी न होती।
मशहूर इश्क की कहानी हो गई,
महलों की रानी रास रचाने वाले की दीवानी हो गई।
जब-जब राधा की आंख
से एक भी आंसू गिरा है
तब तक उसे कृष्ण के
कंधे का सहारा मिला है..!
छू गया जब कभी ख्याल कृष्ण का
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा
कल कृष्ण का जिक्र छिड़ गया घर में
और घर देर तक महकता रहा!!
दिल तक पहुंचने का कोई तो रास्ता है,
राधा को कृष्ण से ही वास्ता है।
Sad Radha Krishna shayari
ख्वाईश बस इतनी सी,
चाहिए एक छोटा सा पल,
और साथ तुम सिर्फ तुम।।
राधा कृष्ण
प्रेम का परिचय शादी होती तो
रुकमणी के जगह राधा होती..!
किस मुकाम पे ले आया है यह प्रेम मुझे राधे
तुम्हे पाया भी नहीं जाता और भुलाया भी नहीं जाता!!
सच्चे प्रेम की कहानी दुनिया में मशहूर है,
राधा की आंखों में कृष्ण केवल लिए अश्रु है।
अधूरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना।
तेरे साए में रहे सदा
इतनी सी बस दुआ कबूल कर
ए मेरे कान्हा तू भी तो कभी
मिलने की फरियाद कर..!
आज मोहे दर्शन से कर दो निहाल..
आओ आओ आओ आओ यशोदा के लाल !!
किस मुकाम पे ले आया है यह प्रेम मुझे राधे
तुम्हे पाया भी नहीं जाता और बुलाया भी नहीं जाता।
इस बैचैन ह्रदय को तुम्हारा सहारा चाहिए
कान्हा तुम्हारे साथ बीता हुआ वक़्त मुझे दुबारा चाहिए
वृंदावन की हवा,
जरा अपना रुख हमारी तरफ भी मोड दे,
इस वीरान दिल मे राधा नाम की मस्ती छोड दे…
Galti ka ahsaas shayari images
radha krishna sad quotes
तुम्हारी ही तो ख्वाहिश है हमें राधे
सारी दुनिया किसने मांगी है।
कान्हा क्या करुँ मैं उस दिल का मुझे परेशान किये जा रहा हैं
चुप नहीं रह रहा दिल तुम्हारा नाम लिए जा रहा हैं
प्यार सबको आजमाता हैं,
सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों से मिलने वाला श्याम,
एक राधा को तरस जाता हैं।
हे कान्हा अब ज़िन्दगी चाहे कितने भी
पल की मिले बस दुआ है तुम्हारे साथ मिले।
आते हो चले जाते हो मेरे पास तुम रुकते कहां हो कान्हा
मुझे बता दो पता मैं रहूंगी वहीं तुम रुकते जहां हो कान्हा
राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं,
जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई,
कान्हा के प्यार में पड़कर,
वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई।
जीवन में समय चाहे जैसा भी समय हो अपनों
का साथ बड़ा आवश्यक होता है सुख हो तो
बाट जाता है और दुःख हो तो बाट जाता है।
दिन भर नाम लेके देखा है मैंने कान्हा तेरा
सुकून बड़ा मिला दिल बोर हुआ नही एक पल भी मेरा
प्रेम पूरा हो तो श्री राम जैसा हो ,
और अधूरा हो तो राधे श्याम जैसा हो
मुझको मालूम नहीं अगला जन्म हैं की नहीं,
ये जन्म प्यार में गुजरे ये दुआ मांगी हैं,
और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले,
ए मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी हैं।
Anmol vachan in hindi for students
राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी
कृष्णा जी के पास गोपियाँ तो बहुत है
पर कृष्णा का मन राधा के सिवा कहीं
लगता ही नहीं। जय श्री राधा कृष्ण।
खुशबुओं से जब भी तुम्हें सोचू मैं
कहां हो कान्हा तुम राधे कहे तुम्हें खोजू मैं
मैं विधाता होकर भी विधि के विधान को नही टाल सका
मेरी चाह राधा थी और
चाहती मुझको मीरा थी
पर मैं हो रुक्मणी का गया ..
दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा
कब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आओ कृष्णा।
कान्हा को राधा जी ने प्यार का पैगाम लिखा है
बस पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा है।
जय श्री राधाकृष्ण।
माने नही कान्हा तुम इतनी बार भी मनाने से
तक़लीफ़ हुई है कान्हा राधे को तुम्हारे दूर जाने से
कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ,
जहाँ में नहीं हूँ
राधा ने मुस्कुरा के कहा,
बस मेरे नसीब में।
राधा ने जब चाहा कृष्णा को चाहा
रूह तो मिल गयी दोनों की मगर
कभी शादी का बंधन ना बंध पाया
राधे राधे
हे कान्हा अब ज़िन्दगी चाहे कितने भी
पल की मिले बस दुआ है तुम्हारे साथ मिले।
कान्हा को राधा जी ने प्यार का पैगाम लिखा है
बस पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा है।
जय श्री राधाकृष्ण।
APJ Abdul Kalam thought in hindi
कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन
बहुत हसरत थी कोई हम्हे टूट कर चाहे,
लेकिन हम ही टूट गए किसी को चाहते चाहते..!!
राधे राधे
सुध-बुध खो रही राधा रानी !!
इंतजार अब सहा न जाएँ !!
कोई कह दो सावरे से !!
वो जल्दी राधा के पास आएँ !!
राधे-राधे !!
राधा ने कृष्ण से पूछा के अपने मुझ से शादी क्यों
नहीं की तो कृष्ण ने जवाब दिया की शादी तो दो
लोग के बिच होती है हम दोनों तो एक है ना।
राधा कृष्ण की भी क्या कहानी है
एक ना हो पाए लेकिन फिर भी
यह दुनिया उनके प्रेम की दीवानी है
राधा की आँखें तरसी होंगी !!
जब कान्हा मथुरा गये होंगे !!
दिल भी बहुत रोया होगा !!
जब वो रूक्मिणि के भये होंगे !!
गर इश्क़ करना गुनाह होता तो
न राधा कृष्ण की होती दीवानी
और ना ही होती कोई प्रेम कहानी
राधा ने कृष्ण से पूछा के प्रेम का असली मतलब
क्या होता है तो कृष्ण ने हंस कर जवाब दिया के
जहाँ मतलब होता है वह प्रेम नहीं होता।
आज वो पावन प्रेम कहाँ !!
कहां उनसी प्रेम कहानी है !!
कहां वो नटखट कृष्णा हैं !!
कहाँ वो राधा दिवानी है !!
रूप रंग ही अगर प्रेम का आधार होता तो
जिसे कभी देखा ही नहीं उससे कैसे प्रेम होता।
प्रेम तो सदियों से चला आ रहा है साहब
फिर चाहे वो राधा का हो या सती का।
Funny shayari on dance performance in hindi
राधा कृष्ण वियोग शायरी
मुझे नहीं पता राधे तुम मुझे अपना कहती हो
या नहीं पर हैं राधे तुम मेरी हो यह कहना मुझे
सुकून देता है।
राधा कृष्ण को मिलना तो सिर्फ एक बहाना था
दुनिया को सही प्रेम का मतलब जो समझाना था!!
प्यार में कितनी कठिनाई देखी,
फिर भी राधा कृष्ण की जोड़ी साथ देखी।
एक तुम्हारे ख्याल में हमने
ना जाने कितने
ख्याल छोड़े हैं सांवरिया।।
कान्हा हरदम मेरे साथ है फिर
क्या कमी है विरह मे नही प्रेम
की वजह से आखो मे नमी है !
सुध-बुध खो रही राधा रानी;
इंतजार अब सहा न जाए;
कोई कह दो सावरे से;
वो जल्दी राधा के पास आए!!
मोहब्बत की भी देखो कैसी अजब सी कहानी है
ज़हर पीया था मीरा ने दुनिया राधा की दीवानी है..
हे मन, तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार कृष्ण नाम का जप कर ले.
जय श्री राधे-कृष्णा…!!
आज वो पावन प्रेम कहाँ कहा उनसी प्रेम कहानी है
कहा वो नटखट कृष्णा है कहाँ वो राधा दिवानी है !
हर सच्ची मोहब्बत यदि मुकम्मल होती
तो निसंदेह राधे भी श्रीकृष्ण की होती!!
राधा कृष्ण स्टेटस
तुमसे जोड़ दूं अपने जीवन की डोर
हे कान्हा जो तू आए
मेरे दिल की ओर.!!
तेरे सीने से लग कर तेरी धङकन बन जाऊँ,
तेरी साँसो मेँ घुल कर खुशबू बन जाऊँ।
हो ना फासला कोई हम दोनो के दरम्याँ
मैँ… मैँ ना रहुँ कान्हा.. बस तुँ ही तुँ बन जाऊँ।
मै भी अधूरा हूं तेरे नाम के बिना
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना !
राधा कहती है दुनियावालों से !!
तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर है !!
प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया !!
और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया !!
मुझको मालूम नहीं अगला जन्म हैं की नहीं,
ये जन्म प्यार में गुजरे ये दुआ मांगी हैं,
और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले,
ए मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी हैं…!!
कहीं कोई कहे छोड़ो, ना सताओ मोरे कान्हा,
मन ही मन प्रीत करे, सब तुझसे सुन कान्हा..!!
बड़ी बरकत है तेरे इश्क़ में कान्हा,
जब से हुआ है कोई और दूसरा दर्द ही नहीं भाता!
पाने को ही प्रेम कहे,
जग की ये है रीत..
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी
राधा-कृष्णा की प्रीत।
जो तकलीफ ना दे वो प्यार कैसा,
जो तकलीफ ना सहे वो यार कैसा।
मेरे दिल को बना कर ” Teddy ”
अपने दिल से लगा लो ना तुम
मेरे श्याम
रख लो महफूज यादो की माफिक
दिल से मुझे अपना लो ना तुम
राधा कृष्ण की प्रीत
हे कान्हा पलकों पर आ कर रुका है,
समंदर तेरे खुमार का,
कितना अजब नशा है तेरे इंतज़ार का.
जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाना मेरे कान्हा की मस्ती में..!!
कान्हा हरदम मेरे साथ है फिर क्या कमी है,
विरह में नहीं, प्रेम की वजह से आखों में नमी है.
मुझको मालूम नहीं अगला जन्म है या नहीं,
ये जन्म तेरे प्यार में गुजरे ये दुआ मांगी है,
और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले,
मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी है..!!
प्रेम वो नहीं जिसका इज़हार किया जाए
प्रेम तो वो है जो महसूस किया जाए
प्रेम वो नहीं जिसको पाया जाए
प्रेम तो वो है जिसको जिया जाए..!
जमाने से नहीं हम तन्हाई से डरते हैं,
प्यार से नहीं हम रुसवाई से डरते हैं,
दिल में उमंग हैं तुम्हे मिलने की,
पर मिलने के बाद आने वाली जुदाई से डरते हैं.
कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक,
देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक।
अजीब था उनका अलविदा कहना ….
सुना कुछ नहीं और ….
कहा कुछ भी नहीं ….
कुछ यूँ बर्बाद हुये ….
उनकी मोहब्बत में ….
कि लुटा कुछ नहीं ….
और बचा भी कुछ नहीं ….
हे कान्हा समझ नहीं आता की तुम
मुझे दर्द दे रहे हो या खुशी,
तुम्हारी याद आते ही
मेरी आँखे भर आती है,
और होंठो पर मुस्कान आ जाती है..!!
मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से
क्या मतलब कोई दिल से हो मेरा,
तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं.
radha krishna sad images with quotes
राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कान्हा
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं..
मेरे दिल की दीवारों पर श्याम तुम्हारी छवि हो,
मेरे नैनो की पलकों में कान्हा तस्वीर तेरी हो,
बस और न मांगू तुझसे मेरे गिरधर…
तुझे हर पल देखू मेरे कन्हैया ऐसी तकदीर हो….
तुम जिसे प्रेम करते हो
अगर उसको पूजने का भाव
मन में ना उठता हो तो
समझ लेना कि
तुम्हारा प्रेम
प्रेम नहीं सिर्फ आकर्षण है !
कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक,
देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक।
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार राधे राधे
दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा !!
कब तक तेरी राह निहारु, अब तो आओ कृष्णा !!
सुध-बुध खो रही राधा रानी,
इंतजार अब सहा न जाएँ,
कोई कह दो सावरे से,
वो जल्दी राधा के पास आएँ.
राधे-राधे
सुनो कन्या जहाँ से तेरा मन करे
मेरी ज़िन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे
कोईं भी खोलो हर पन्ने पर
तेरा नाम होगा मेरे कान्हा
हे कान्हा फर्क बस इतना ही है
हम दोनों की तन्हाई में
तुम्हारे पास तो फिर भी तुम हो
मेरे पास तो में भी नहीं हूँ…!!
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।
radha krishna sad quotes in hindi
राधा तुम बिन रोती है कान्हा
क्यूँ भूल गए मथुरा जाकर
तन्हाई मुझको सता रही है
कभी तो सुध ले लो आकर
चारो पहर बस तेरी यादों में
मैं खोई खोई सी रहती हूँ
पीड़ा अपने अंतर्मन की मैं
नहीं किसी से कहती हूँ ।
पलके झुके और नमन
हो जाये मस्तक झुके,
और वंदन हो जाये ऐसे
नज़र कहा से लाऊ की,
तुझे याद करू और तेरे
दर्शन हो जाये…!!!
प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं.
विरह की वेदना सही ना जाए
बैठे हो तुम मधुपुरी जाए।।
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी
राधा की आँखें तरसी होंगी
जब कान्हा मथुरा गये होंगे
दिल भी बहुत रोया होगा
जब वो रूक्मिणि के भये होंगे ।।
राधा के हृदय में मनमोहन समाए
वियोग में कृष्ण के राधा बावली हुईं जाए
बैठी आश कृष्ण से लगाए
वियोग में तेरे श्याम नैनों में अश्रु भर आए
विरह की वेदना सही ना जाए…..
क्या बताएँ कितनी तड़प है मेरी,
राधा कृष्ण के बिना जीने की नहीं आदत है मेरी।
दर्द तो हकीकत ने दिया,
दूर रहने के बाद भी सच्चा प्यार कृष्ण ने राधा से किया।
सुनो कान्हा,
जिस पल कोई आस न हो,
उस पल भी तुझसे आस बाकि हो !
मुझमे तेरी एक साँस बाकि हो !
राधा कृष्ण की लव स्टोरी कितनी दर्द भरी है,
उनके प्यार में कितनी तड़प है ये तो वो जानते हैं ही।
Positivity inspirational shayari
radha krishna sad shayari
प्यार अधूरा होता है चाहने वाले के बिना,
राधा अधुरी है श्याम के बिना।
वो दिन कभी न आए,
हद से ज्यादा गरूर हो जाये,
बस इतना झुका कर रखना
“मेरे कन्हैया”
की हर दिल दुआ देने को मजबूर हो जाये।
माना कि मुझमे मीरा सी..कोई कशिश नही,
गोपी के जैसे रो सकू..वो जज्बात नही,
एकबार मेरे साँवरे इस..दिल की भी सुनो,
मेरे राधा कृष्णा मुरारी.
राधा कृष्ण की मोहब्बत में जीना ही जरूरी है,
उनके बिना जीना मौत से भी बुरी है
राधा कृष्ण की मोहब्बत में जीना ही जरूरी है,
उनके बिना जीना मौत से भी बुरी है
ताना सखियों की सही ना जाए
तेरी चरण-धूलि माॕँथे सजाये
बैठी हु मैं आश लगाए
प्रिय मिलन की ऋतु कब आए।।
राधा कृष्ण की जोड़ी एक दिल तरफ है,
उनके अलग होने का दर्द दुनिया भर में सबसे बड़ा है।
पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी ,
मेरे पास वक्त कम है और बाते हैं ढेर सारी.
हे कान्हा, तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं,
तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए..!!
अधूरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना।
Inspirational saturday morning quotes
राधा कृष्ण विरह कविता
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी न होती।
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है,
ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में,
कृष्ण का नाम राधा और
राधा का नाम कृष्ण होता है..!!!
दीप जलाए बैठी राधा
कब आओगे श्याम बताओ
मन के तारे टूट रहे हैं
कब होगा दीदार बताओ ।
अब भी विरही नैना को
तुम आओगे विश्वास है
राह निहारेगी ये तबतक
जबतक साँसों में सांस है ।।
पता नहीं मजाक था या
प्यार का पैगाम लिखा था,
जब मैनें राधा और उसने
श्याम लिखा था…!!
अमर प्रेम है राधा किशन का युग युग से पढ़ा जाए
पर हर कोई जानता है की वह कभी नहीं मिल पाए