355+ Best two line urdu shayari in hindi | उर्दू शायरी इन हिंदी
two line urdu shayari in hindi, उर्दू शायरी इन हिंदी इस पोस्ट में इनक्लूड किया गया है।
मुझे उम्मीद है आप सभी को ये दो लाइन उर्दू शायरी हिंदी में बहुत पसंद आएंगे और इसमें अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।
Two Line Heart Touching Shayari in hindi
ऐ ग़म-ए-ज़िंदगी न हो नाराज़
मुझ को आदत है मुस्कुराने की
ग़म-ए-दिल अब किसी के बस का नहीं
क्या दवा क्या दुआ करे कोई
मुझे पसंद है मेरी मोहब्बत
जिसकी वजह से मैं सजदों तक पहुंच गया
ये जिस्म क्या है कोई पैरहन उधार का है ।
यहीं संभाल के पहना, यहीं उतार चले ।।
उन्हें क्या पता जो कहते है हर वक़्त रोया ना करो
मैं कैसे समझाऊं कुछ दर्द सहने के काबिल नही होते
औकात से ज्यादा मोहब्बत कर ली,
इसलिए बर्दाश्त से ज्यादा दर्द मिला
हकीकत इश्क़ की कोई समझ ले तो,
तन्हाई में भी वो अकेला ना महसूस करे..
सदा ऐश दौराँ दिखाता नहीं ।
गया वक़्त फिर हाथ आता नहीं ।।
कीमतें गिर जाती हैं अक्सर खुद की।
किसी को कीमती बनाकर अपना बनाने में
लब पे हिचकी भी है तबस्सुम भी
जाने हम किस से मिल रहे हैं गले
two line urdu shayari in hindi
ख्वाहिश है कि पहुँचूँ इश्क के उस मुकाम पर,
जहाँ सामना तेरा, मेरी दीवानगी से हो..!
तेरे जिक्र बिना कैसे जिन्दगी की कहानी लिखूँ..
तुझे इश्क लिखूँ वफा लिखूँ या फिर अपनी जिन्दगानी लिखूँ
शब्दो में बटोर लू सारे जज़्बात को
यह मुमकिन नहीं रिश्तों के दरमियान
अजब चराग हूं दिन रात जलता रहता हूं
मैं थक गया हूं हवा से कहो बुझाए मुझे ।।
ज़रा सा क़तरा कहीं आज अगर उभरता है ।
समुंदरों ही के लहजे में बात करता है ।।
कौन कहता है के तन्हाईयाँ अच्छी नहीं होती,
बड़ा हसीन मौका देती है ये ख़ुद से मिलने का
चलो माना कि हमें प्यार का इज़हार करना नहीं आता,
जज़्बात न समझ सको इतने नादान तो तुम भी नहीं।
यादों की शाल ओढ़कर वो आवारागर्दियाँ
कुछ यूँ भी गुज़ारी हैं हमने दिसम्बर की सर्दियाँ…
हम उस तकदीर के सबसे पसंदीदा खिलौना हैं
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए
आपके ज़िक्र के बिना कैसे अपनी पूरी कहानी लिखूँ
बताइये आपको वफ़ा लिखूँ या अपनी जिन्दगानी लिखूँ
मुझे तुम्हारी जुदाई का कोई रंज़ नहीं…
मेरे खयाल की दुनिया में मेरे पास हो तुम
Anmol vachan swami vivekananda quotes in Hindi
उर्दू शायरी इमेज इन हिंदी
जी बहुत चाहता है सच बोलें
क्या करें हौसला नहीं होता
जी ढूंढता है फिर वही फुर्सत के रात दिन
बैठे रहें तसव्वुर-इ-जानां किये हुए
दिल की तमन्ना इतनी है कुछ ऐसा मेरा नसीब हो
मैं जहाँ जिस हाल में रहुँ बस तू ही तू मेरे करीब हो
देख लेते अगर ज़मीन का हाल आसमां टूट कर बिखर जाते.
चल दिये कैसे अच्छे अच्छे लोग,ज़िंदा होते तो हम भी मर जाते.
अब हवाएं ख़ुद करेंगी रौशनी का फ़ैसला
जिस दिये में जान होगी वो दिया रह जाएगा
“काश तुम मेरे होते?”
साँस थम जाती
गर ये लफ्ज तेरे होते.
हम उस तकदीर के सबसे पसंदीदा खिलौना हैं
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए
बाते तो जमाने के लिए है
तुम आना,
तुम्हे तो दिल की धड़कन सुनाएंगे।
भूले हैं रफ़्ता-रफ़्ता उन्हें मुद्दतों में हम
क़िस्तों में ख़ुदक़शी का मज़ा हम से पूछिए
शिद्दत भरी चाहत का नज़ारा देखो,
ये जिस्म सिर्फ तुम्हारे लिए है आवारा देखो।
Broken Heart Shayari 2 Line
ख़्वाहिशें कुछ यूँ भी अधूरी रही
पहले उम्र नहीं थी अब उम्र नहीं रही
हज़ार बर्क़ गिरे लाख आँधियाँ उट्ठें
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं
कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब
आज तुम याद बे-हिसाब आए
तेरे खामोश होंठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज आती है।
मुझसे मत पूछो उस शख़्स में क्या अच्छा है
अच्छे अच्छों से मुझे मेरा बुरा अच्छा है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न महसूस हो जहाँ
मैं दिल को उस मक़ाम पे लाता चला गया
आसान नहीं है हमसे यूँ शायरी में जीत पाना,
हम हर एक लफ्ज़ मोहब्बत में हार कर लिखते हैं।
उनको लगता है उनकी चालाकियां हमें नज़र नहीं आती
हम ख़ामोशी से देखते हैं उन्हें अपनी नज़रों से गिरते हुए
नहीं तेरा नशेमन क़स्र-ए-सुल्तानी के गुम्बद पर
तू शाहीं है बसेरा कर पहाड़ों की चटानों में
उर्दू शायरी 2 लाइन
एक वो हैं कि जिन्हें अपनी ख़ुशी ले डूबी
एक हम हैं कि जिन्हें ग़म ने उभरने न दिया
मुझे तुम्हारी जुदाई का कोई रंज़ नहीं,
मेरे खयाल की दुनिया में मेरे पास हो तुम।
कुर्सी है तुम्हारा ये जनाज़ा तो नहीं है
कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते
अपना ज़माना आप बनाते हैं अहल-ए-दिल
हम वो नहीं कि जिन को ज़माना बना गया
क़ैद-ए-हयात ओ बंद-ए-ग़म अस्ल में दोनों एक हैं
मौत से पहले आदमी ग़म से नजात पाए क्यूँ
हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था,
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी।
हुनर झुकने का मुझमे भी बहुत है मगर,
हर चौखट पर सजदा करूं,ये मुझे गवारा नहीं
मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही
हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए
तुझ को पा कर भी न कम हो सकी बे-ताबी-ए-दिल
इतना आसान तिरे इश्क़ का ग़म था ही नहीं
आँखों मे ख्वाब उतरने नही देता
वो शख्स मुझे चैन से मरने नही देता
बिछड़े तो अजब प्यार जताता है खतों मे
मिल जाए तो फिर हद से गुजरने नही देता।
Galti ka ehsaas shayari images
two line urdu shayari in hindi images
कौन है ये मेरी मय्यत पर शफ-ए- मातम बिछाए हुए
हो गई हो अदाकरियां तो उठाओ दफनाओं मुझे
ये कह के दिल ने मिरे हौसले बढ़ाए हैं
ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं
दर्द ओ ग़म दिल की तबीअत बन गए
अब यहाँ आराम ही आराम है
वो आए घर में हमारे, खुदा की क़ुदरत हैं,
कभी हम उमको, कभी अपने घर को देखते हैं।
ये मुख़्तसर सी शिकन क्या बताएगी तुम को,
मेरे वजूद में गहरी कई ख़राशें हैं
जहाँ पहुँच के क़दम डगमगाए हैं सब के
उसी मक़ाम से अब अपना रास्ता होगा
मिरी ज़िंदगी पे न मुस्कुरा मुझे ज़िंदगी का अलम नहीं
जिसे तेरे ग़म से हो वास्ता वो ख़िज़ाँ बहार से कम नहीं
हुई मुद्दत कि ग़ालिब मर गया पर याद आता है,
वो हर इक बात पर कहना कि यूँ होता तो क्या होता।
एक नाराजगी सी है ज़हन में
पर मैं खफ़ा किसी से नहीं
भँवर से लड़ो तुंद लहरों से उलझो
कहाँ तक चलोगे किनारे किनारे
उर्दू शायरी इन हिंदी
दिल दबा जाता है कितना आज ग़म के बार से
कैसी तन्हाई टपकती है दर ओ दीवार से
चलो घर कब्रिस्तान नहीं फ़सानों का जहान,
जिससे भी पूछोगे अपनी अपनी कहावत निकलेगी।
बे-फिजूली की जिंदगी का सिल-सिला ख़त्म
जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम
जो महसूस करते हैं बयाँ कर देते हैं,
हमसे लफ़्ज़ों की दगाबाज़ी नहीं होती।
दुनिया ने तजुर्बातो-हवादिस की शक्ल में
जो कुछ मुझे दिया वही लौटा रहा हूं
कभी फुरसत मिले तो देख लेना एक बार
किसी नज़र को तेरा इंतजार आज भी है
सूखे होंठों ही से होती हैं मीठी बातें,
प्यास बुझ जाए तो फ़िर लहजे बदल जाते हैं।
चलो माना कि हमें प्यार का इज़हार करना नहीं आता,
जज़्बात न समझ सको इतने नादान तो तुम भी नहीं।
बे-वक्त बे-वजह सी बेरुखी तेरी
फिर भी बे-इंतहा चाहने की बेबसी मेरी
दीवारों पर दस्तक देते रहिएगा
दीवारों में दरवाज़े बन जाएंगे
काबा किस मुँह से जाओगे ‘ग़ालिब’
शर्म तुम को मगर नहीं आती
two line urdu shayari in hindi status
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ
कुछ न पूछो ‘फ़िराक़’ अहद-ए-शबाब
रात है, नींद है, कहानी है!!
काबा किस मुँह से जाओगे ‘ग़ालिब’।
शर्म तुम को मगर नहीं आती।।
मोहब्बत का रुतबा तुम क्या जानो हमदम..
अगर तुम्हारे आवाज़ में दर्द है, तो मेरी आँखों में भी इश्क़ है.
तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा हमने
हमें इश्क का शौक है आवारगी का नही
बाँध लूं हाथ में या सीने से लगा लूं तुम को,
दिल में आता है कि ताबीज बना कर रूह में बसा लूं तुमको.
उर्दू के इस ख़ुलूस को हम ढ़ूंढ़ते कहां।
अच्छा हुआ ये ख़ुद ही लहू में उतर गया ।।
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है….
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर
बे-फिजूली की जिंदगी का सिल-सिला ख़त्म
जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम
नज़र अंदाज़ करने की वज़ह क्या है बता भी दो.
मैं वही हूँ, जिसे तुम दुनिया से अलग बताते थे
उर्दू शायरी 2 लाइन attitude
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा ,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा!
तेरी यादों के संग बरसती रही अश्कों की बारिश.
भीग गई हथेलियाँ ढूंढते ढूंढते लकीरों में तेरा नाम.
वक़्त के एक दौर में इतना भूखा था मैं
कुछ न मिला तो धोखा ही खा गया
अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो
तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो
मैं रोना चाहता हूँ ख़ूब रोना चाहता हूँ मैं
फिर उस के बाद गहरी नींद सोना चाहता हूँ मैं
काश तुझे बचपन में ही मांग लिया होता
हर चीज मिल जाती थी एक बार के रोने से
दिल के बाज़ार में दौलत नही देखी जाती।
प्यार अगर हो जाये तो सूरत नही देखी जाती।
अजब चराग़ हूँ दिन रात जलता रहता हूँ,
मैं थक गया हूँ हवा से कहो बुझाए मुझे।
आंख बंद करके तुम्हें महसूस करने के सिवा
मेरे पास और कोई रास्ता नहीं तुमसे मिलने
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
romantic shayari urdu in hindi
दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं
अब मैं जिस से भी मोहब्बत करूंगा
उससे करूंगा जो निभा सके
रंज-ओ-ग़म दर्द-ओ-अलम ज़िल्लत-ओ-रुसवाई है
हम ने ये दिल के लगाने की सज़ा पाई है
हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी यही सोचता हूँ मैं।
इश्क करो वफा करो
बाकी सब खुदा पर छोड़ दो
बक रहा हूँ जुनूँ में क्या क्या कुछ
कुछ न समझे ख़ुदा करे कोई
आसमाँ इतनी बुलंदी पे जो इतराता है,
भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है।
हमें अहमियत तक न दी गई
हम तो जान दे रहे थे
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनने से पहले ||
यह सोच लेना भूलने से पहले,
बहुत रोई है यह आँखें मुस्कुराने से पहले ||
इस रास्ते के नाम लिखो एक शाम और
या इस में रौशनी का करो इंतिज़ाम और
heart touching urdu shayari 2 line in hindi
दिल में जो है वही रहेगा
कौन कहता है मुझे इश्क दोबारा होगा
हम भी क्या ज़िंदगी गुज़ार गए,
दिल की बाज़ी लगा के हार गए।
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ ||
ना तुम समझ सको कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है.
रूह उदास है
जवान नस्ल में
इंसान की ख्वाहिश की कोई इंतहा नहीं,
दो गज जमीन भी चाहिए दो गज कफन के बाद।
आँखें जो उठाए तो मोहब्बत का गुमाँ हो
नज़रों को झुकाए तो शिकायत सी लगे है
ना जाने किसकी बद्दुआ लग गई है
मुझे कि मुझे हँसे हुए जमाना हो गया
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार,
दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे।
हाए वो राज़-ए-ग़म कि जो अब तक
तेरे दिल में मिरी निगाह में है
दिल चाहता है कहीं गुम हो जाऊं
गुम होकर कहीं चुप हो जाऊ
Anmol vachan in hindi for students
life urdu shayari in hindi
किस तरह अपनी मोहब्बत की मैं तकमील करूँ
ग़म-ए-हस्ती भी तो शामिल है ग़म-ए-यार के साथ
आप की याद आती रही रात भर
चश्म-ए-नम मुस्कुराती रही रात भर
एक ख्याल मुझे वहशत बंद कर देता है
कि मैं उसके बगैर कैसे रहूंगा
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।
बड़ी बरकत है तेरे इश्क़ में
जब से हुआ है, कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता
तू संग हैं तो फिर खौफ क्या मँझधार का
चौदहवीं का चाँद हैं या अक्स तेरे रुखसार का..
हैं आरज़ू इतनी ज़िन्दगी दगा दे तेरी गलीयों में
मेरा दम निकलने को हो मोहताज तेरे दीदार का..
इससे बेहतर नज़ारा नहीं देखा
चाँद के आगोश मे सितारा नहीं देखा
देखे तो बहुत चाहने वाले
जिसे सिर्फ चाँद चाहे वो सितारा नहीं देखा
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है,
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।
हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था,
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी
ज़ूलफें ढल कर जब तेरे रुखसार पर आ गई
चौदहवीं के चाँद पर जैसे काली घटा छा गई..
एक भोली सी लड़की तकती हैं मुझे चुपके से
जब कभी नज़रें मिली तो हया से शरमा गई..
APJ Abdul Kalam thought in hindi
पाकिस्तानी उर्दू शायरी इन हिंदी love
लिख दिया जाता है मुकद्दर में,
यह इश्क अचानक नहीं होता
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
तुझे दिल में रख कर भी तो मेरा दिल नहीं भरता।
“काश तुम मेरे होते?”
साँस थम जाती
गर ये लफ्ज तेरे होते.
हर मौसम में खुश रंग फिज़ा झाँके
उस की आँखों से जैसे हया झाँके..
वो इशारों में सब कुछ कहना तेरा
और नैनों से शिद्दत की वफा झाँके..
जब भी मुझे याद तुम्हारी आती है
लबों पर मेरे बस यही फरियाद आती है,
जिंदगी में खुदा हर के खुशी दे तुम्हें
हमारी तो हर खुशी आपकी खुशी के बाद आती है
अगर है तू प्यार का बादल तो बार-बार बरस,
मैं नहीं भीग पाउँगा तेरे इन प्यार बौछारों से।
इश्क़ ने ग़ालिब निकम्मा कर दिया।
वर्ना हम भी आदमी थे काम के।।
तेरा वजूद जैसे मचलती खुश रंग फिज़ा बहारों में
वो मुझे छूती समंदर सी… मैं बिखरता किनारों में..
जब देखा तुझे तेरी सहेलीयों संग तो जागा अहसास
जैसे एक मुकम्मल चाँद हो कई सितारों में..
उस चांद को बहुत गुरूर है कि उसके पास नूर है
अब मैं उसे कैसे समझाऊं मेरे पास कोहिनूर है lo
मेरे दिल ने जब भी खुदा से दुआ माँगी है,
हमेशा तुझे ही माँगा है और तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत को देख के इस दुनिया को रश्क आए,
हर पल तुझसे प्यार करने की वो अदा माँगी है।
Funny shayari on dance performance in hindi
2 Line Love Shayari in Hindi
फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार टूट जाते हैं,
कब्र कितनी ही संवारो कोई ज़िंदा नहीं होता !
हुस्न तेरा गंगा किनारे खिलते कँवल जैसा हैं
चेहरा तेरा मीर की भड़कती गज़ल जैसा हैं..
सावन में भरते हैं जिसे देख कर आहें आशिक
वो बादल हवा में लहराते तेरे आँचल जैसा हैं..
आप रूठा ना करो हमसे
हमारे दिल की धड़कन बढ़ जाती है
दिल तो आपके नाम कर ही चुके हैं हम
एक जान ही बाकी है वो भी निकल जाती है
हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए,
चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए,
जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू,
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए।
सिर्फ ख्वाब होते तो क्या बात होती,
तुम तो ख्वाहिश बन बैठे, वो भी बेइंतहा…
गहराई में लफ्ज़ों की उतरना चाहता हूं
दिल की हर बात मैं तुमसे कहना चाहता हूं..
दीवाना हो चुका हूं तेरी यादों में इस कदर
अब इन्हीं खयालों में जिंदगी भर रहना चाहता हूं.
हक़ीक़त में ना सही तुम ख़्वाब बन कर ही मिला करो,
इस भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर ही मिला करो।
तेरे ख्याल से महक जाती है मेरी हर ग़ज़ल
सोच मेरे हर लफ्ज़ का हाल क्या होगा ?
मैं लिख जो दूं तेरे बारे में कागज पर
सोच उस कलम का क्या हाल हुआ
खयाल रखा करो तुम खुद अपना..
तुम्हारे सिवा नहीं है मेरा कोई सपना..
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।
Heart Touching 2 Line Shayari
मेरे दिल में दिन रात हिसाब उसका था
हर पल का हिसाब उसका था
एक ऑंखें ही थी उसकी तबाह करने वाली
सोचो मेने शक्ल देख ली है उसकी अब मेरा हाल कैसा था ?
ठंड बड़ी लग रही है आज..
प्यार का स्वेटर पहना दे कोई…!
तेरे खामोश होंठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज आती है।
मैं उलझा सा
तुम सुलझी सी
मैं रंग जाऊ तुम्हारे रंग में
तुम बन जाओ अगर मेरी प्यारी सी।
कभी किसी को मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता
कहीं ज़मीं तो कहीं आसमाँ नहीं मिलता..
तेरे जहान में ऐसा नहीं के प्यार न हो
जहाँ उम्मीद हो इस की वहाँ नहीं मिलता.
तेरे खामोश होंठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज आती है।
जब तुम मेरे साथ होती हो
मैं खुद को संवारता हु
सोचो कितना हसीं लगूंगा मैं उस दिन
जब तुम मेरी हमसफ़र बनोगी।
बदला न अपने आप को जो थे वही रहे
मिलते रहे सभी से मगर अजनबी रहे..
अपनी तरह सभी को किसी की तलाश थी
हम जिस के भी क़रीब रहे दूर ही रहे..
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।
मैं जितनी ज़िन्दगी जियु
तुम्हारे साथ जियु
अब खुवाईश ये है की
अब अगर मोत भी आये तो तुम्हारी बाहो में आये।
Urdu shayari in hindi 2 line romantic
क़ैद में गुज़रेगी जो उम्र बड़े काम की थी
पर मैं क्या करती के ज़ंजीर तेरे नाम की थी..
जिस के माथे पे मेरे बख्त* का तारा चमका
चाँद के डूबने की बात उसी शाम की थी…
मेरे लबों को चूमते वक्त जब,
वो अपनी नजरों को झुकाती है,
इस दिल का हाल अजीब सा होता है,
जब वो हौले से शरमाके मुस्कुराती है।
मैंने कब कहा मुझे गुलाब दे,
या फिर अपनी महोब्बत से नवाज़ दे…
आज बहुत उदास है मन मेरा गैर बनके ही सही….
तू बस मुझे आवाज़ दे…
दुख दे या रुस्वाई दे
ग़म को मिरे गहराई दे
जान लेकर वह कहते हैं
कि जीते रहो
क्या कहूँ किस तरह से जीता हूँ
ग़म को खाता हूँ आँसू पीता हूँ
फ़िक्र इज़्ज़त कि है तो मोहब्बत छोड़ दो जनाब,
इश्क़ कि गली में आओगे तो चर्चे ज़रुर होंगे..
इंतजार हमेशा रहेगा
लेकिन आवाज नहीं देंगे
चाहिए ख़ुद पे यक़ीन-ए-कामिल
हौसला किस का बढ़ाता है कोई