199+ Best Galti ka ehsaas shayari images | अपनी गलती का एहसास करना
Galti ka ehsaas shayari images, अपनी गलती का एहसास करना पोस्ट एम में किआ गये एच शामिल है। गलती को करना और गलती को मानना और उस पर पछतावा करना बहुत जरूरी है, ताकि गलती दोबारा न हो।
मुझे उम्मीद है आप सभी को ये गलती का एहसास शायरी इमेज बहुत पसंद आएंगे और इसमें अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।
Galti ka ehsaas shayari
गलतियां तो बहुत सी हुई है जिंदगी में
लेकिन जो गलतियां लोगों को पहचानने में हुई
उनका नुकसान सबसे ज्यादा हुआ।
galti ka ehsaas sab ko hota hai
kisi ko waqt rehte hota hai
kisi ko waqt beet jane k baad
गलत होकर खुद को सही साबित करना इतना मुश्किल नहीं, जितना सही होकर खुद को सही साबित करना।
हम उसकी गलती थे साहब
उसने गलती सुधार ली हमने ज़िंदगी उजाड़ ली
उन से दूर होने के बाद
दर्द का एहसास पता चला
जब वो बहुत दूर चले गए
मौत का रास्ता पता चला
अगर आप समय पर अपनी गलती
को स्वीकार नहीं करते है,
तो आप एक और गलती कर बैठते है।
अपनी गलती ऐसे सुधारो कि
फिर कोई भूल न हो
चैन से बसर हो जिन्दगी
मन में कोई शूल न हो
यूँ तो जीते हैं सभी जिन्दगी अपनी शर्तों पर
पर ऐसा गुनाह न करो
जो ऊपर वाले को कबूल न हो ।
गलतियां भी होगी और गलत भी
समझा जाएगा यह जिंदगी है,
जनाब यहां तारीफें भी होगी
और कोसा भी जाएगा।
वो आए थे मेरा
दुख-दर्द बाँटने के लिए,
मुझे खुश देखा तो
खफा होकर चल दिये।
ज़िंदगी कभी भी ले सकती है करवट, तू गुमा ना कर ..
बुलंदिया छू हज़ार मगर, उसके लिए कोई गुनाह ना कर !
नहीं मिला पा रहा हु
इन दिनों तुजसे नजरे
मालूम नहीं ऐसा कौनसा गुनाह
किये जा रहा हु।
तुम भले ही जिंदगी भर
मुझसे नफरत करती रहो…
लेकिन मैं तुम्हें जिंदगी भर
यही चाहता रहूंगा
तरस गए हम कुछ सुनने को तेरे लब से
प्यार की बात ना सही, कोई शिकायत ही कर दो
लोग कहते हैं कि तू
अब भी ख़फ़ा है मुझसे,
तेरी आँखों ने तो
कुछ और कहा है मुझसे।
Galti ka ehsaas shayari images
गुनाह कुछ ऐसे हुए हमसे अनजाने में,
फूलों का कत्ल कर बैठे पत्थरों को मनाने में.
जहर पीके दवा से डरते हे
गुनाह करके सजा से डरते हे
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं
हम तो दोस्तों की वफ़ा से डरते हे।
गुनाह अपना मन करता हे
कबूल कर लू
पर सजा मुझे उनके दिल में
उम्रकैद की मिले।
यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,माफ़ कर
दो हमको ज़रा, गलती किये है मानते
है हम,उस गलती की न दो ऐसी सज़ा।
अब माफ भी कर दो…
अब मैं तुम्हें कभी परेशान नहीं करूंगा।
देखा तो सब के सर पे गुनाहों का बोझ था
ख़ुश थे तमाम नेकियाँ दरिया में डाल कर
रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो,
बस यही सोच कर तुम को खफा रखा है।
गुनाह गिन के मैं क्यूँ अपने दिल को छोटा करूँ
सुना है तेरे करम का कोई हिसाब नहीं
माफ़ी चाहता हूँ गुनहगार हूँ तेरा ऐ दिल
तुझे उसके हवाले किया जिसे तेरी कदर नहीं.
अपनी गलती का एहसास करना
मेरी बातों से अगर तुम्हें
जरा सा भी “Hurt” हुआ है…
तो “Sorry Yaar”….
लेकिन “Please” मेरे से बात करो!!!
चलो अब हम भी मोहब्बत करें गलती
आप करना माफ़ी हम मांग लेंगे।
यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा, माफ़ कर
दो हमको ज़रा, गलती किये है मानते
है हम, उस गलती की न दो ऐसी सज़ा।
कौनसा गुनाह कर बैठे हे
खुदा जाने
की तमन्नाओ की उम्र में
तजुर्बे मिल रहे हे।
गुनाहगार तो रहमत को मुँह दिखा न सका
जो बे-गुनाह था वो भी नज़र मिला न सका
अगर तेरे बिना जीना आसान होता तो।
कसम मुहब्बत की तुझे याद करना भी गुनाह समझते।।
अब मैं तुम्हें कभी भी
परेशान नहीं करूंगा
“Sorry ”….
बहाना कोई ना बनाओ तुम मुझसे खफा होने का।
तुम्हें चाहने के अलावा कोई गुनाह नहीं है मेरा।।
तुझको मेरा रब देगा सब
गुनाहो की सजा
तू भी मेरी तरह नाकाम ये
मोहब्बत होगा।
हमसे कोई भूल हो जाए तो सॉरी
आपको याद न कर पाए तो सॉरी
वैसे दिल से आपको भुलेगे नहीं,पर
हमारी धड़कन ही रुक जाए तो सॉरी.
अपनी गलती का एहसास status
छा जाती है चुप्पी अगर गुनाह अपने हों
बात दूजे की हो तो शोर बहुत होता है
तेरी ख्वाहिश कर ली तो कौन सा गुनाह किया।
लोग तो इबादत में पूरी क़ायनात मांगते हैं खुदा से।।
“Sorry”
अब नहीं कहेंगे तुम्हें कुछ भी…
जो करना है करो…
अपनी लाइफ अपनी पसंद से जियो!!
खफा होने से पहले खता बता देना
रुलाने से पहले हँसना सिखा देना
अगर जाना हो कभी हम से दूर आप को
तो पहले बिना सांस लिए जीना सिखा देना
मेरे गुनाह ज़ियादा हैं या तेरी रहमत
करीम तू ही बता दे हिसाब कर के मुझे
इस भरोसे पे कर रहा हूँ गुनाह
बख़्श देना तो तेरी फ़ितरत है
अगर दिल जिन्दा हो तो जमीर
जाग ही जाता हे
कभी गुनाह से पहले तो कभी
गुनाह के बाद।
लगता है उनको मनाना पड़ेगा रूठी हुई
सूरत को हँसाना पड़ेगा कोशिश करते हे
लफ़्ज़ों से नहीं तो हमें रूबरू जाना पड़ेगा।
नहीं करनी हमें तुमसे कोई भी
शिकायत क्योंकि हम जानते हैं…
आखिर में “Sorry” तो हमें ही कहना है।
ज़िंदगी मैंने कुछ इस कदर आसान बना ली,
किसी को माफ़ कर दिया तो किसी से माफ़ी मांग ली।
महसूस भी हो जाए तो होता नहीं बयाँ
नाज़ुक सा है जो फ़र्क़ गुनाह ओ सवाब में
एक बात बोलूं अगर वो तुम्हारे एक
सॉरी बोलने पर सब कुछ भूल कर
तुम्हे माफ़ कर देता है तो वो लोग
दिल के बड़े साफ़ होते हैं उनको
कभी हर्ट मत करना।
galti shayari
“Sorry”
मत रूठा करो हमसे इतना …
नहीं रहा जाता हम से तुम्हारे बिना…
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।
जानती हूं हर समस्या का हल माफी
ही है,लेकिन हर बार माफी ही मांगू,
कभी माफ करने का भी मौका दो।
ये जिंदगी बस 4 दिन की कहानी है,
यह अनमोल पल कहीं रूठने मनाने में ना निकल जाए…
अगर कोई गलती हुई है तो माफ भी कर दो…
मगर यूं नजर अंदाज मत करो.
माना हो गई गलती,पर अब माफ़ भी कर
दो यार,देख भी लो पलटकर मुझे, तेरे कदमों
में झुका है तेरा प्यार।
कर दो माफ़ गर हुई कोई खता हमसे
अलग तुमसे होकर और अब रहा नहीं जाता हमसे
प्यार, इश्क और मोहब्बत में
“Sorry” तो होता ही है…
“Sorry” होता है तभी तो
यह रिश्ते टिक पाते हैं।
दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता
वही होता है जहाँ एक हलकी सी
मुस्कराहट और छोटी सी माफ़ी
से ज़िन्दगी दोबारा पहले से जैसी
हो जाती है.
सॉरी बोलने से कुछ नहीं होता, जो बातें
दिल पर लग जाती हैं वो लग ही जाती हैं।
गलती हुई हमसे मान हमने लिया
गलत हम थे जान हमने लिया
अब ना करेंगे कुछ ऐसा जो बुरा लगे आपको
अब ये दिल में ठान हमने लिया
गलती का एहसास शायरी love
गुन्हा तो आंखो ने किया,
लेकीन गिरफ्तार दिलं हो गया
असलियत देख कर शरीफों की
मुझे गुनाहगार होने पर गुरूर होता है
मेरी गलतियां मशहूर है जमाने भर में
फिक्र तो वो करें जिनके गुनाह पर्दे में है
गुनाह का तो पता नहीं पर
जिंदगी सजा लाजवाब दे रही है
माफ़ कर दो न यार गलती सबसे
होती है मुझसे भी हो गई।
मैं ठीक हूं तुम मेरी चिंता छोड़ दो…
तुम अपनी मस्ती में मस्त रहो…
अब मैं तुम्हें परेशान नहीं करूंगा…
अब तक जो किया उसके लिए “Sorry”
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।।
यू रूठो ना हसीना….
मेरी जान पर पर आएगी…
I am Sorry
सुना है प्यार करने वाले हर गलती माफ़ कर देते हैं,
गर हो मोहब्बत हमसे तो हमारी ये भी खता माफ़ करदे.
एक प्यारा सा सच माफ़ी मांगने का
ये मतलब नहीं की,आप गलत हो
और दूसरा सही,पर इसका तो ये
मतलब होता हे,आप इस रिश्ते
की दिल से कदर करते हो.
Anmol vachan in hindi for students
गलती का पछतावा
हम सब गलतियाँ करते हैं।
हमें अपनी गलतियों पर पछतावा करना चाहिए
और उनसे सीखना चाहिए,
लेकिन उन्हें भविष्य में दोहराया नहीं जाना चाहिए।
लोग कहते है गलतियां ना किया कर पछतायेगा
जीवन के किसी मोड़ पर तू गुम होकर
कहीं और ही चला जायेगा।
गलती पर साथ छोड़ने वाले तो
बहुत मिलते हैं पर
गलती समझाकर
साथ देने वाले बहुत कम मिलते हैं ।
गलतफहमी चाहे कितनी भी छोटी हो
मगर वो बर्बाद अक्सर बड़े से बड़े रिश्ते को कर देती है।
गलती को कवर करना सीखना उतना ही
महत्वपूर्ण है जितना कि सबकुछ सही होना।
ग़लती ज्ञान की शिक्षा है ।
जब ग़लती करो तो उसे बहुत देर तक मत देखो,
उसके कारण को ले लो और आगे की ओर देखो ।
भूत बदला नहीं जा सकता,
भविष्य अब भी तुम्हारे हाथ में है ।
सच्चे प्यार की खूबसूरती गलतियों को माफ़ करने से बढ़ती है
गर प्यार में गलतियों को ढूंढ़ते रहोगे
तो देखना अकेले ही रह जाओगे।
गलतियाँ दर्दनाक होती हैं जब वे होते हैं,
लेकिन वर्षों बाद की गयी गलतियों
का एक संग्रह को अनुभव कहा जाता है।
बहुत सी गलतियाँ हुईं जिंदगी में
लेकिन जो गलतियाँ लोगों को पहचानने में हुईं
उसका दुख सबसे ज्यादा है…. ।
अपना कभी उसने हमे बनाया ही नहीं
झूठा ही सही मगर कभी उसने दिल लगाया ही नहीं
एक बार को तो हम अपनी गलती भी मान लेते मगर
गलती क्या थी उसने कभी हमे बताया ही नहीं।
APJ Abdul Kalam thought in hindi
Galti ka ehsaas shayari images
जीवन में ऐसे “खिलाड़ी” बनें
जो गोल के लिये दौड़ता है
रेफरी” मत बनिये जो
गलतियाँ ढूँढने के लिये ही दौड़ता है ।
इश्क ना करने की वजह पूछी तो बोल पड़ी
गलतियां बहोत करते हो तुम
अरे नासमझ प्यार में गलतियों को नहीं देखा जाता
बस उन्हें हंस कर भुला दिया जाता है।
कोई आपको धोखा दे
यह उसकी गलती है
वही इंसान फिर धोखा दे
यह आपकी गलती है ।
गलतियों को नज़र अंदाज कर बार बार
जिसे अपना बनाया था
न जाने क्यों रूठ गया वो यार जिसे दिल से लगाया था।
गलती स्वीकारने और गुनाह छोड़ने
में कभी देर न करें
क्योंकि सफर जितना लंबा होगा
वापसी उतनी मुश्किल होगी ।
गलती कर के तूने मुझे बेझिझक, सॉरी बोल दिया,
तुझे तेरी गलती का एहसास, जरा भी नहीं हुआ।
ज़िंदगी में हर गलती एक
नई सीख दे कर जाती है.
रिश्ते टूट जाते हैं एक छोटी सी गलती से
अपने चाहने वालों का ख्याल करें,
सवाल न करें।
जिन्हे अपनी गलती का एहसास ठीक से नहीं होता,
उन्हें प्यार के एहसास का कहाँ पता होगा।
गलती सुधरने का मौक़ा उसी दिन बंद हो गया था,
जिस दिन हाथ में पेंसिल की जगह पेन थमा दिया गया था।
Funny shayari on dance performance in hindi
गलती पर अनमोल वचन
जिस गलती से हम कुछ सीखते है,
वो गलती नहीं एक सीख है I
उन से दूर होने के बाद
दर्द का एहसास पता चला
जब वो बहुत दूर चले गए
मौत का रास्ता पता चला
चलो हम गलत थे
इस बात को मान लिया,
अब तो हमें माफ कर दो
बताओ हमने क्या बिगाड़ दिया।
गलतियों का निशाना अचूक होता है,
कोई इसके सटीक वार से आज तक बच नहीं पाया।
कभी कभी हम गलत नही होते
बस वो शब्द ही नहीं होंते,
जो हमें सही साबित कर सके
अपने आप की छोड़ के,
सबको सबकी गलती दिखती है इस दुनियाँ में
गलतियों और खुशियों
में एक बात सामान होती है,
दोनों ही अपने पास कम
और दूसरे के पास ज्यादा लगती हैं।
हम हर गलती को नज़रअंदाज़ करते रहे,
उन्होंने एक ग़लतफहमी के चलते
हम पर ऊँगली उठाने में देर न करी।
गलती किसकी थी, यह तो वक्त हीं बतायेगा,
गलतफहमी का यह सिलसिला तभी थम पाएगा।
जैसे हर झूठ में कुछ ना कुछ सच जरूर होता है,
वैसे ही हर गलती में कुछ ना कुछ सही जरूर होता है I
गलती का एहसास शायरी
दुनिया तो बस आपकी
एक गलती का इंतजार कर रही है!
माफ़ी गलतियों की होती है जनाब
गुनाहों की सजा होती है।
अपनी गलती मान लिया करो,
ये आचरण तुम्हे महान बनाएगी।
अजीब दस्तूर है इनाम का बक्सा
कोई बांटने को तैयार नहीं होता,
और गलतियों का टोकरा कोई
अपने सर पर उठाने को राज़ी नहीं होता।
मुझे गलत मत समझना,
मेरी मजबूरियों ने जकड़ लिया था मुझे,
नहीं तो कोई इरादा नहीं था मेरा,
तुमसे दूर जाने का।
गलती नहीं इलज़ाम हो जैसे
हर कोई छुपाने में लगा हुआ है।
गलत सोच और गलत अंदाजा
इंसान को हर रिश्ते से गुमराह कर देते हैं ।
गुनहगार को गलती का
एहसास होना जरूरी हैं
जो गलती को न माने,
शायद वो उसकी मजबूरी हैं
दूसरों की गलतियों पर सवाल उठाने वालों,
कभी खुद से सवाल पूछो की तुमने कितनी गलतियां की है।
गलत होकर खुद को सही साबित करना ।
इतना मुश्किल नहीं जितना ।
सही होकर खुद को सही साबित करना ।।
Galti ka ehsaas shayari
अगर आप समय पर अपनी गलती
को स्वीकार नहीं करते है,
तो आप एक और गलती कर बैठते है।
रूठा रहे वो मुझसे ये मंज़ूर है हमें लेकिन,
यारो उसे समझाओ के मेरा शहर न छोड़े
दर्द का एहसास दे गए
हम से बहुत दूर चले गए
मेरी जिंदगी से चले गए
अब वो बस तस्वीरो में रह गए
जब वो मुझे इक गलती की वजह से छोड़ गया,
तो ऐसा लगा जैसे सदियों से वो मेरी गलती की तलाश में था।
गलती हमेशा क्षमा की जा सकती है मगर,
आपके पास उसे स्वीकारने का साहस होना चाहिए।
लिख रहा हूँ आज फिर कुछ अपनी खामोश तमन्नायें
कुछ तो महसूस करेंगे पर कुछ फिर से वाह-वाह करेंगे
जख़्म भरे नहीं अब पुरे
वो और दर्द देने लगे
पूछा हमने के क्या गलती हैं तो
मुझे देखकर मुस्कुराने लगे
और हम उनकी मुस्कराहट के लिए
ख़ुशी से दर्द सहने लगे
लोग कहते है गलतियां ना किया कर, पछतायेगा,
जीवन के किसी मोड़ पर तू गुम होकर,
कहीं और ही चला जायेगा।
गलती की है मगर माफ कर देना,
बस यूं ही ना नजरअंदाज करना
बहाना कोई ना बनाओ तुम मुझसे खफा होने का।
तुम्हें चाहने के अलावा कोई गुनाह नहीं है मेरा
गलती की माफी शायरी
दिमाग़ पर ज़ोर डालकर गिनते हो गलतियां मेरी,
कभी दिल पे हाथ रख कर पूछना कसूर किसका था
सीख लेना गलतियों से, निराश मत होना,
बार-बार अपनी गलतियों को सोचकर उदास मत होना।
गलती मानने में काफी देर मत करना क्योंकि वह,
गलतियां बहुत दर्द देती है जिनमें
माफी मांगने का वक्त निकल चुका।
खामोशियाँ कर देती बयां तो अलग बात है,
कुछ दर्द है जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते।
चुप रहते हैं हम कि कोई खफा ना हो जाये,
हमसे कोई रुसवा ना हो जाये,
बड़ी मुश्किल से कोई अपना बना हैं,
अगर मैने कुछ गलती की है तो माफ कर दो,
डर लगता हैं कोही वो भी जुदा ना हो जाये।
जो लोग न तो अपनी गलतियों से सीखते हैं,
और न दूसरों की गलतियों से सीखते हैं,
वैसे लोग बर्बाद हो जाते हैं।
आप चाहे कितने भी अच्छे काम करो,
या फिर कितने भी ईमानदार बनो,,
पर दुनिया तो बस आपकी एक
गलती का इंतजार कर रही है।
यहां लोग अपनी गलती नहीं मानते…
किसी को अपना कैसे मानेंगे
जिन्हे अपनी गलती का एहसास ठीक से नहीं होता,
उन्हें प्यार के एहसास का कहाँ पता होगा।
वो गलतियां बहुत दर्द देती हैं,
जिनकी माफी मांगने का वक्त निकल चुका हो।
बार बार गलती शायरी
इश्क करके जाने क्या गुनाह कर बैठे हम,
अपनी खुशी खुद ही लुटा बैठे हम।
गलती करके भी ख़फ़ा हो जाते हो,
सच बताओ, असल में तुम मुझसे क्या चाहते हो।
गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या,
ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं।
बहुत परेशान मेरा दिल आज है,
बता मेरे गुस्से का क्या इलाज है
निभाने वाला आपकी हजार गलतियां भी माफ कर देता है,
और छोड़ने वाला बिना गलती के भी छोड़ देता है।
Ghalti ka ehsaas karaa to sakte ho,
Der se sahi phone utha to sakte ho.
किसे कहूं कैसे कहूं, कब तक ये सितम कहुं,
फर्क नहीं पड़ता उन्हें, मैं रहूँ या न रहूं।
ऐसी क्या गलती कर दी हमने कि तुम खफा हो गए,
उम्र भर साथ निभाने का वादा करने वाले बेवफा हो गए।