499+ Shayari in Hindi on love sad | sad लव शायरी हिंदी में
Shayari in Hindi on love sad, sad लव शायरी हिंदी में blog mein included hai.
Shayari in Hindi on love sad, Boy ब्रोकन हार्ट शायरी 2 line, sad pyar shayari, broken heart shayari, one sided love sad shayari in hindi, rememberence sad shayari on love in hindi, sad love shayari in hindi for boyfriend, sad love shayari in hindi for boyfriend with image, sad love shayari in hindi for girlfriend, sad shayari on love hurts in hindi, sad shayari 2 line copy paste
sad shayari on true love in hindi, sad लव शायरी हिंदी में, Shayari in Hindi on love sad, true love sad shayari in hindi, whats up sad shayari on love in hindi, बहुत ही सैड शायरी boy, ब्रेकअप स्टेटस इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड, लव सैड शायरी, सैड शायरी हिंदी 2 Line, सैड शायरी हिंदी में लिखी हुई SMS, हार्ट sad शायरी.
Please also share with your friends and relatives on social media platforms.
Shayari in Hindi on love sad | sad लव शायरी हिंदी में
तेरे पास सिर्फ चेहरा था
किरदार होता तो मैं तेरा होता
आया था वो मुक़ाबला करने
और गया है मेरे मुरीद होकर
तुमने देखी नहीं उसकी आँखें वरना
तुम भी शायर होते मेरे दोस्त
“जिंदगी में हमने जिसको चाहा था वह हमें ना मिला,
पत्थर से दिल लगाया था हमने दर्द के सिवा
कुछ भी हमें ना मिला।”
“काश वो मौत होती तो,
एक दिन जरूर मेरी होती ।”
“समझने वाला कोई नहीं,
समझाने वाले लाखों में।
दिल से साथ कोई नहीं,
लालच है सबकी आंखों में।”
तेरी एक झलक पाने के लिए,
तरश जाता हैं मेरा दिल,
खुश किस्मत हैं वो लोग
जो तुझे रोज देखते हैं..
रहना चाहते थे साथ तुम्हारे,
पर इस जमाने ने रहने न दिया,
कभी वक़्त की खामोशी में खामोश रहे,
तो कभी उनकी खामोशी ने
कुछ कहना न दिया
कुछ रिश्ते आजकल
उस रास्ते पर जा रहे हैं,
न साथ छोड़ रहे हैं,
और न ही साथ निभा पा रहे हैं…
ऐसे तो हर कोई
प्यार प्यार कहता रहता हैं,
मगर एक सच्चे प्यार की कीमत वही जानता हैं,
जिसने प्यार तो किया हैं,
मगर उसे उसका प्यार मिला ही नहीं..
न अपने साथ हूँ,
ना तेरे पास हूँ,
बस कुछ दिनों से,
बस युही उदास हूँ।
Love shayari in hindi romantic
sad shayari 2 line copy paste
ज़िंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
मगर किसी के भरोसे का नहीं…
छोड़ दिया हमने लोगों का पीछा करना,
जिससे जितनी मोहब्बत की,
उसने उतना ही गिरा हुआ समझा..
लोग कहते हैं दुख बुरा होता हैं,
जब कभी भी आता हैं रुलाकर चला जाता हैं,
हम कहते हैं दुख अच्छा होता हैं,
जब कभी भी आता हैं,
अपनो का पता चल जाता हैं..
आँखें थक गई है
आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,
जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ
हम दोनों धोखा खा गए हैं,
मैंने तुम्हें औरों से अलग समझा,
और तुमने मुझें औरों जैसा समझा…
आज उसने एक और दर्द दिया हैं,
तो मुझे याद आया,
मैंने ही तो दुवाओ में,
उसके सारे गम मांगे थे..
एक वो हैं जो अपनी मर्ज़ी से
बात करते हैं और
एक हम हैं जो उनकी
मर्ज़ी का इंतज़ार करते हैं..
कभी कभी अपनो से ऐसा,
दर्द मिलता हैं,
आँशु तो पास होते हैं,
मगर रोया नहीं जाता..
अच्छा तो कुछ भी नहीं,
पर जो भी हैं सही हैं..
मौत का पता नहीं,
इसलिए बात कर लिया करो,
क्या पता आप याद करो,
और हम न रहे..
जिसका मिलना किस्मत में नहीं होती,
उससे मोहब्बत भी बेइंतहा होती हैं..
खूब दर्द भरी शायरी
दिल से हमे पुकारा न करो,
यू आँखों से इशारा न करो,
तुमसे दूर मजबूरी हैं हमारी,
तन्हाई में युही तड़पाया न करो…
वो दिन नही वो रात नहीं,
वो पहले जैसे जज्बात नहीं,
होने को तो हो जाती हैं बात उनसे,
मगर बातों में भी पहले जैसे बात नहीं…
मुस्कुराना हमारी मजबूरी हैं,
जिंदगी तो ऐसे भी हमसे नाराज रहती हैं…
कौन याद करता हैं गुजरे हुए वक़्त को,
लोग तो दो दिन में नाम तक भूल जाते हैं।
प्यार उससे करो जो दिल से अच्छा हो,
उससे नहीं जो केवल दिखने में अच्छे हो…
जब अपनो ने ही मुँह मोड़ लिया,
तो पराए लोगों के लफ़्ज़ों से क्या फर्क पड़ता हैं…
बेहतर हैं उन रिश्तों का टूट जाना,
जिस रिश्ते की वजह से आप टूट रहे हैं..
हो सके तो दोस्ती कर लेना,
पर दिल किसी से कभी न लगाना..
एक चाहत हैं मेरी,
की एक ऐसा चाहने वाला हो मेरा,
जो चाहने में बिल्कुल भी मेरे जैसा हो…
sad shayari on true love in hindi
तू तो मेरी जान थी,
पर क्यों तेरी यादे,
मेरी जान ले रही हैं…
मुझें मुझसे भी बेहतर तरीके से जानने वाले,
मैं अब तक खुद से ही अंजान हूँ…
किसी ने खूब कहा हैं,
मोहब्बत नहीं जनाब,
यादे रुलाती हैं..
बुरा नहीं हूँ मैं,
अपनी कुछ कहानी हैं,
टूट चुका हूँ मैं,
अपनो की ही मेहरबानी हैं…
दर्द सहते सहते,
लोग हँसना नहीं,
रोना भी छोड़ देते हैं..
मुस्कुराकर दर्द को सहना क्या सीख लिया,
सब ने समझा तकलीफ होती ही नहीं हैं मुझकों…
मैं शिकायत नहीं करूंगा कि
तू मुझसे बात कर,
बस वक़्त के साथ,
मैं भी बात करना छोड़ दूंगा…
तुम चाहती हो की,
तुमसे बिछड़कर भी खुश रहू,
इसका मतलब रूह भी निकले,
पर जान भी न जाए..
मैं चाहता हूँ कि
एक ऐसा हादसा हो मेरे साथ,
जिसमें भूल जाऊ वो ज़िंदगी,
जो गुज़ारी हैं तेरे साथ..
आज परेशान हूँ तो,
कल आराम भी आएगा,
खुदा तो मेरा भी हैं,
आखिर कब तक मुझकों रुलाएगा।
सैड शायरी हिंदी 2 line 💔💔
ज़िंदगी में गुलाब के तरह खिलना हैं,
तो काटो से तालमेल बढ़ाना ही पड़ेगा..
ज़िंदगी होगी तो कल फिर फिक्र होगी तेरी,
अगर कल चल बसे तो अपना ख्याल जरूर रखना..
बेइम्तहाँ मोहब्बत हो गई हैं उनसे,
कैसे बताऊँ हम उन्हें,
तारीफ करूँ, शजदा करू या उन्हें सीने से लगाउ…
कभी पीठ पीछे कोई बात चले
तो डरना मत,
क्योंकि बात तो उनकी ही होती हैं,
जिनमें कोई बात होती हैं..
बहुत सारी तस्वीर तो नही तुम्हारे साथ,
लेकिन हर ख्वाब में,
मैंने तुम्हें ही देखा हैं…
इंसान इन जगहों पर,
जरूर हार जाता हैं,
एक अपने प्यार से,
और दूसरा अपने परिवार से..
किसी के आने और जाने से,
जीवन नही बदलता,
बस जीने का अंदाज़ बदल जाता हैं..
ज़िंदगी में ऐसा बनों,
की वक़्त के साथ तुम न बदलो,
बल्कि वक़्त के साथ मिलकर वक़्त को बदल दो…
पत्थर की एक कमी हैं,
की वो पिघलता नहीं,
लेकिन उसकी एक खूबी हैं
जो कभी बदलता नहीं हैं..,
हम कहाँ औरों में अपनी खुशी तलाश करते हैं,
हम तुम्हें देखकर सारे दर्द नजर अंदाज करते हैं…
Two line urdu shayari in hindi
sad love shayari in hindi for girlfriend
क्या मालूम था की
दिल यूँही बिखर जाएगा,
टूट जाएगा आईना,
और दिल बिखर जाएगा…
जब भी तुम्हारा हौसला,
आसमान की ऊँचाई तक पहुँच जाएगा,
कोई न कोई तुम्हारे पंख काटने
जरूर आएगा…
पहला प्यार हुआ तो ऐसे इंसान से हुआ,
जिसे भूलना बस में नहीं,
और पाना किस्मत में नहीं..
न कर ज़िद ए मेरे दिल,
अपनी हद में रह ए मेरे दिल,
वो बड़े लोग हैं,
अपनी मर्ज़ी से याद करते हैं…
थक चुका हूँ अपने आपकों साबित करते करते,
अच्छा हैं तुमनें पराया समझ लिया..
सच्चा प्यार केवल दो पल के लिए ही होता हैं,
पर जख्म सालों के लिए दे जाता हैं..
बुरा वक्त भी कमाल का हैं,
जी कहने वाले भी,
तू कहने लगते जाते हैं…
मतकर इतना यकीन मुझपर,
मैं तो खुदको भी धोखे में रखता हूँ..
कौन हूँ मैं ऐ ज़िंदगी,
मुझे तू ये बता,
थक गया हूँ अपना,
पता ढूंढते ढूंढते
सजा तो बहुत मिली मुझें,
इस ज़िंदगी में,
पर कसूर क्या था मेरा,
ये ना बताया कभी मुझें..
Shayari in Hindi on love sad
हमेशा मैं ही क्यों डरु तुझको खोने से,
कभी तू भी डरे मेरे न होने से..
तेरे बदलने का दुःख नहीं हैं मुझकों,
हम तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हैं.
बहुत दर्द देती हैं उनकी यादें,
सो जाऊ तो जगा देती यादें,
और जग जाऊ तो रुला देती.
क्रोध भी क्या करू तुमसे,
आज भी हस्ते हुए अच्छी लगती हो
बेशक बातें कम हो गई हैं,
पर फिक्र हर पल रहती हैं तेरी…
मोहब्बत में हम उन्हें हारे हैं,
जो कहते थे बस हम तुम्हारे हैं
आँखे थक जाती हैं,
आसमान देखते देखते,
पर वो तारा नही टूटता,
जिसे देख तुझे मांग लूं.
जिसने भी कहा हैं,
सच ही कहा हैं,
सुकून तो मरने के
बाद ही आता हैं.
जख्म ही देना था,
तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था,
मगर कम्बख्त तूने तो,
हर वार दिल पर ही किया..
Anmol vachan swami vivekananda quotes in Hindi
true love sad shayari in hindi
जिस तरह मैंने तुझें चाहा,
कोई और चाहे तो भूल जाना मुझें…
हमने सोचा था,
बताएंगे दिल का दर्द तुझको,
पर तुमने तो इतना भी न पूछा,
खामोश क्यों हो तुम
आँखों को आराम और दिल को सुकून मिलता हैं,
जब कभी भी तुझे एक पल के लिए देखता हूँ…
युही रुलाया न कर ऐ मेरी ज़िंदगी,
जरूरी नहीं सबकी किस्मत में,
चुप कराने वाला मौजूद हो
मेरी मोहब्बत को युही नीलम न कर,
गरीब हूँ खरीद नहीं पाऊंगा.
कौन बोलता हैं की मैं चाहत नहीं किसी का,
मुसीबतों से पूछों की वो मुझें कितना चाहते हैं
तेरी नफरत में वो दम कहा,
जो मेरी चाहत को कम करदे.
कौन कहता हैं कि,
दिल को सिर्फ लफ़्ज़ों से तोड़ा जाता हैं,
तेरी खामोशी भी कभी कभी,
आँखे नम कर देती हैं.
सबकुछ समझ जाता हूँ,
मैं चुप रहकर भी,
सिर्फ तेरी खुशि के लिए,
नादान बना फिरता हूँ.
डिग्री कूड़े के भाव बिक जाती हैं,
जब ज़िंदगी इम्तिहान लेना शुरू करती हैं.
sad love shayari in hindi for boyfriend
है परेशानियाँ यू तो इस जीवन में बहुत,
लेकिन कम्बख्त तेरी मोहब्बत से ज्यादा,
किसी ने परेशान नहीं किया.
हम तो आए ही हैं बर्बाद होने के लिए,
तुम तो सिर्फ एक बहाना हो.
मेरे हालातों को देखकर ही सही,
मगर आप हमेशा हस्ते रहा कीजिए.
दर्द की शाम हो या दुख भरा सवेरा हो,
सबकुछ कबूल हैं मुझें अगर जीवनभर साथ तेरा हो..
जिंदगी ने मुझे तोड़ा होता,
तो मैं फिर उठ खड़ा होता,
लेकिन इस जिंदगी ने मेरे हौसले ही तोड़ दिए,
अब उठना मेरे लिए न मुमकिन सा हैं
जो मुझें चाहिए वो मुझें न दे सके
इससे मुझें कोई गम नहीं हैं,
जो उसे चाहिए वो मैं दु,
ये क्या कम हैं.
तकलीफ उन्हें बताओ,
जो उन्हें समझने के काबिल हो…
सारे जमाने में बट गया वक़्त उसका,
मेरे हिस्से में तो केवल उसके बहाने ही आए.
अब थोड़ा भी फ़र्क़ नहीं पड़ता आपकी बेरुखी से,
अब तो दिल को आदत सी हो गई हैं,
खामोश रहने की.
आप साल बदलते जरूरी देखें हैं,
मैंने सालों भर लोगों को बदलते देखा हैं.
one sided love sad shayari in hindi
एक ही इंसान पर लूटा दे,
जो जिंदगी अपनी,
ऐसे लोग अब किताबों में ही मिला करते हैं.
यकींन मानो लाख कोशिश कर चुका हूँ मैं,
न ही धड़कने रुकती हैं और न तेरी यादे
तेरी नफरत में वो दम कहा,
जो मेरी चाहत को कम करदे.
आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है,
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।
ए दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है,
यहाँ ऐसा ही होता है।
हो ताल्लुक तो रूह से ही हो,
दिल तो अक्सर भर ही जाता है।।
अपनों से ही टूटा हूँ,
तो अब सवाल क्या करू !!
” क्यूँ नहीं महसूस होती
उसे मेरी तकलीफ,
जो कहते थे,
बहुत अच्छे से जानते है तुझे “
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं।
मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है,
सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है।
Galti ka ehsaas shayari images
sad love shayari in hindi for boyfriend with image
कुछ जख़्म सदियों के बाद भी
ताज़ा रहते है,
फ़राज़ वक़्त के पास भी
हर मर्ज़ की दवा नहीं होती।।
कभी कभी नाराजगी,
दूसरों से ज्यादा खुद से होती है।
सिर्फ सहने वाला ही जानता है,
की दर्द कितना गहरा है।।
तू याद कर या भूल जा,
तू याद है बस ये याद रख।।
जिसको आज मुझमें हजारों गलतियां नजर आती हैं !
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो !
अगर पसंद नहीं मेरा साथ तोह दूर हो जाओ,
यूँ हर रोज बिजी होने का बहाना मत बनाओ !
!! कोई बीमार हम सा नहीं,
कोई इलाज तुम सा नहीं !!
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ
टूटे हुए काँच की तरह
चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाये
इसलिए सबसे दूर हो गए।।
बात वफ़ा की होती तो कभी ना हारते,
बात नसीब की थी कुछ कर ना सके।
सैड शायरी हिंदी में लिखी हुई SMS
कुछ लोग मुझे
अपना कहा करते थे साहब !
सच में वो लोग सिर्फ कहा ही करते थे !!
बेशक जो जितना खामोश रहता है
वो अपनी इज़्ज़त उतनी ही महफूज़ रखता है
एक ज़माना था जब हम रूठ जाते थे,
तो सबको पता चल जाता था
और आज अगर अन्दर ही अन्दर मर भी जाये
तो भी किसी को खबर नहीं होगी
दर्द तो बिछड़ने का सब को होता है ।
मगर दर्द दिल किसी किसी को होता है
मै उन बेवफा से कहूंगा की
हर लड़का बजबूत नही होता
कुछ लड़के टूटे कांच की तरह टूट के बिखर जाते है
कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर,
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर।
एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से
अब वो भी टूट गयी ,
वफादारी की आदत थी हमे
अब शायद वो भी छूट गई।
न जाने कैसी नजर लगी हैं इस जमाने की,
वज़ह ही नहीं मिल रहीं मुस्कुराने की…
सैड शायरी हिंदी 2 line
यादों का क़ीमत वो क्या जाने,
जो खुद ही यादों को मिटाकर बैठे हैं,
यादों की कीमत तो उनसे पूछो,
जो यादों के सहारे ज़िंदगी बिता दिया करते हैं…
इस छोटी सी ज़िंदगी ने,
बड़ा सबक सिखाया,
रिश्ता सबने रखा,
लेकिन उम्मीद किसी ने न निभाया..
जिसे हद से ज्यादा प्यार किया था मैंने,
जिसे अपनी ज़िंदगी का हिस्सा समझा लिया था मैंने,
उसने छोड़ दिया साथ ही मेरा
जिसे सबसे ज्यादा भरोसा किया था मैंने.
टुटते हुवे तारे से भी तुझें मांगा हें
ओर बता तुझसे कैसी मोहोबत करू..
न जीने देती है न मरने देती है,
ये मोहब्बत इतनी कुत्ती चीज है साली
ये न सही करने देती है न ही कुछ गलत करने देती है।
एक तो बेरूखी मुझे जीने नही देती,
और एक तेरा प्यार है जो मुझे मरने नही देता,
और तो और ये दिमाग है जो ये मानने को तैयार ही नही है,
कि वो हमसे प्यार नही करती,
और एक हमारा प्यार है जिसे आप अपने दिल में जगह नही देती।
एक वो था बदल गया,
एक में था बिखर गया,
एक वक़्त था गुज़र गया।
अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है,
सवाल भी खुद के होते है
और जवाब भी खुद के
जिंदगी तो कट ही जाती है,
बस यही एक जिंदगी भर
गम रहेगा की हम उसे ना पा सके।
हार्ट sad शायरी
न करना भरोसा इस दुनिया में किसी पर,
मुझे तबाह करने वाला मेरा बड़ा अजीज़ था।
कुछ रिश्ते आजकल
उस रास्ते पर जा रहे हैं,
न साथ छोड़ रहे हैं,
और न ही साथ निभा पा रहे हैं…
एक उम्र बीत चली हैं,
तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर हैं,
कल की तरह..
अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े,
हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है।
तुम भी कर के देख लो मोहब्बत किसी से,
जान जाओगे कि हम मुस्कुराना क्यों भूल गए।
जिस शहर में दिन रात बरसती रहें आँखें
उस शहर को बारिश की ज़रुरत नहीं होती
ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है
यहाँ ऐसा ही होता है।
लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली,
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है।
एक वक़्त था तब वो उदास देख के
सब कुछ समझ जाती थी
आज बोल रहे है रो रो कर
फिर भी नहीं समझ पा रही है..
अनजाने में ही सही,
एक नेक काम करते रहे,
उनको करते रहे आबाद,
खुद को बर्बाद करते रहे !
लोग प्यार में बड़ी बड़ी बातें करते हैं,
और फिर एक दिन छोड़ कर चले जाते हैं !
Boy ब्रोकन हार्ट शायरी 2 line
पहले मुझे भी इश्क का नशा था दोस्तो पर,
जब से दिल टूटा है नशे से इश्क हो गया !
जल्द महसूस होगा तुम्हे,
कि मेरा होना क्या था,
और मेरा ना होना क्या है
खुश नसीब हैं बिखरे हुए यह ताश के पत्ते,
बिखरने के बाद उठाने वाला तो कोई है इनको !
जो पूछो तुम मैं न बताऊं ऐसे तो हालात नहीं,
एक छोटा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं !
ए-दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार,
दोनों मिलकर उसे भूल जाते है !
ना कोई समझता है,
और ना कोई समझाता है,
सबको बस दूसरों का मजाक उड़ाना आता है !
ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही,
बस टूट कर बिखरने की आरजू नहीं रही
उनको मालूम है कि उनके बिना,
हम टूट जाते हैं,
फिर क्यूँ वो आज़माते हैं,
हमको बिछड़-बिछड़ कर
ऐ दिल ऐ दिल तु उसे भूल जा,
तरसना छोड़ दे तड़पना छोड़ दे,
ऐ दिल ऐ दिल तु उसे भूल जा
जरा सी बात पर न छोड़ अपनों का दामन,
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है अपनों को अपना बनाने में !
broken heart shayari, hindi
हसीन शामों में जब वो मिला करता था
दिल पतझड़ में भी फूलों सा खिला करता थ
तू ख़ुदा होकर ख़ुदाई करे तो करिश्मा कैसे
बनकर इंसान एक काम भला करे तो मानु
बस इस इक ख़याल पे सारे नशे छोड़ दिये मेने कि
तेरे बग़ैरजी सकता हूँ तो किसीके भी बगैर जी सकता हूँ में
ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है,
क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है
हम न पा सके तुझे मुद्दतो चाहने के बाद,
और किसी ने तुझे अपना बना लिया,
चन्द रस्मे निभाने के बाद
टूट सा गया है मेरी चाहतों का वजूद,
अब कोई अच्छा भी लगे तो इजहार नहीं करते
हे उपर वाले,
कोई एहसान करदे मुझपे इतना सा बता कर,
भुलाया कैसे जाता है दिल तोड़ने वाले को
ज़िन्दगी से क्यों रूठ गए हो तुम,
इतने मायूस क्यों हो गए हो तुम,
जरूर तुम्हारा भी किसी ने दिल तोड़ा है,
जो इतने गम-गीन हो गए हो तुम
वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए,
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए,
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े,
मेरे बाद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए
मेरे टूटे हुए दिल को तुम कैसे जोड़ दोगे,
मुरझाए हुए फूल को तुम कैसे खिलापाओगे !
Anmol vachan in hindi for students
सैड शायरी हिंदी 2 Line
मैंने जिंदगी में कई गमों को पार किया,
पर तुमसे बिछड़ना इस टूटे,
दिल को गवारा ना हुआ
दिल की क्या बिसात थी निगाह-ए-जमाल में,
इक आइना था टूट गया देख-भाल में
तू मुझे याद करे न करे तेरी खुशी,
हम तो तुझे याद करते रहते है,
तुझे देखने को दिल तरसता रहता है,
और हम तेरा इंतजार करते रहते है !
हम झुके अपनों को उठाने के लिए,
और अपने झुके हमे गिराने के लिए,
वाह रे खुदा कैसा मंजर दिया तूने,
ज़िंदगी बिताने के लिए !
खुदा कभी किसी पे फिदा न करे,
अगर करे भी तो कभी कयामत तक जुदा न करे
एक साँस भी पुरी नहीं होती,
तेरे ख्यालों के बिना,
तुमने ये कैसे सोचा कि,
हम जिदंगी गुजार देगे तेरे बिना !
दिल मे आरजू के दिये जलते रहेगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे
वो पत्थर कहाँ मिलता है बताना जरा ए दोस्त,
जिसे लोग दिल पर रखकर एक दूसरे को भूल जाते हैं….
ज़रा सी चोट क्या आई कलाई पे
मुजे याद आ गया दुपट्टा तेरा
APJ Abdul Kalam thought in hindi
लव सैड शायरी
मेरी नहीं होती तो किसी और की हो जाओ
की तुम्हे यूह तन्हा देखकर अच्छा नही लगता
शाहजहाँ से बढ़कर हूँ आशिक़, पर
दौलत के तराजू में इश्क़ तोला न करे
तू बेवफाई कर रहा है पर दुआ करना
कि में तुजसा हो जाऊ खुदा न कर
दिल की मस्जिद से यादो की अज़ान लगी है
चल यार उसकी गली में सजदा कर आये
कहीं ना कहीं कुछ तो बात और है तुममे
वरना तुमसे पहेले भी जो थी , हसीन थ
साझ-ए-दिल उठाया और गुनगुनाने लग गए
तुजे भुलाने बेठे थे फिर तुजे ही बुलाने लग गए
छेड़ दिया ज़िक्र जब तेरी बेवफाईओ का मेने
तेरे अपने ही लोग वाह वाह! चिल्लाने लग गए
जब सारे शहर में मुजे कोई मुजसा न मिला
फिर तो जो जैसा मिला में वैसा हो कर रह गया
तुजसे बढ़कर आती है अदाकारी मुझको
पर रिस्तो में कभी ये हुनर नही आज़माया
हर शाम एक उसे ही क्यों सोचते हो
तुमने मोहब्बते और भी की थी
होने को तो इसे वस्ल की शाम होना था
आप से आज कुछ दुआ सलाम होना था
फिर बैठे रहे शाम को कश लगाते हुए हम
वेसे इस शाम को आपकी शाम होना थ
तेरा बदन तो हुस्न का करिश्मा है मगर
हमसा दिल भी खुदा कभी कभी बनाता है
किनारे पे जो बना दु तेरी आँखों की तस्वीर
तो तेरी गली आने-जाने समंदर लग जाए
में जो कहु की में वो जिसका तेरे दिलपे राज है
तो मुज गरीब से जलने सिकंदर लग जाए
Funny shayari on dance performance in hindi
बहुत ही सैड शायरी boy
बड़ी मुश्किल से फिर हमने बात बदली
यारो ने तो कर ही दिया था ज़िक्र तेरा
अगर सुकून से जीना है तो
अकेले जीना सीख लो
लोग तसल्ली देते हैं साथ नहीं.”
“खामोशियां बेवजह नहीं होती
कुछ दर्द इंसान की आवाज छीन लेते है.”
“वो गैर हो चुके है इस बात की ज़माने को खबर है
पर हम तो सिर्फ उनके ही है,
इस बात से वो आज भी बेखबर है.”
मेरी शिकास्तो का आलम भी क्या खूब रहा
जीतनेवालो को खुशी से ज्यादा ताज्जुब रहा
घर में तो ख़ैर मेरे लिए भी ज्यादा जगह न थी
पर मेरे दिल में एक से बढ़कर एक मेहबूब रहा
माना की आप के रहन सहन के तरीके नवाबी है
पर हम खराबो से भी मिलते रहो तो क्या खराबी है
अब तुम्हे सुनाना नही होता तो कुछ भी
कैसा भी लिख देते है
पहेले तो वरना हर
एक शेर में जान निचोड़ी जाती थ
दिल अब देखता ही कौन है यार
मुनासिफ होगा की आदते सुधार ल
हमको शायद पे ऐतबार क्यों आये
वो जो आते नही इस बार क्यों आये
जब सारा गुलशन ही वीरान पड़ा है
फिर मेरे घर मे घर बाहर क्यों आये
हम में जूठे अदबो आदाब कम है
दिल से हम मगर खराब कम है
sad लव शायरी हिंदी में
नशे में हो तो चुप चुप रहो कि राज दिल के
अगर खुल जाए तो अच्छा नही होता
तर्के ताल्लुक का इरादा है पर बताती भी नही
अजीब लड़की है ठीक से सताती भी नही
कुछ यूह हम तुझको देखा किये सनम
पहेले पहेल जैसे बच्चा कोई तितली को देखे
मुजे इस बात का गिला भी कम नही
मेरे हिस्से में अब तेरे इश्क़ का गम नही
मेरे होंठो का रंग बोलता है
कब से कितनी पिता हु में
तू देगा किन किन अदाओ से फरेब बता
मुजे अपने अंदाज़े सितम हर एक बता
तुमसे इश्क़ है में इनकार नही करता
पर में अपनी खुद्दारी निसार नही करता
अब इरादा-ए-परवाज़ है मिस्ल-ए-साहीं
अब देखेंगे तेरे शहर पे है आसमाँ कितना
गर्दिशों में हु मुजपर खेलेगा तू दांव क्या
में भी देखु मेरे हूनर से है तू आशना कितना
जिन दिनों को मुश्किल दिन समझ रोने बैठे गए तुम
ऐसी तो मेरे दोस्त मैने आम ज़िन्दगी गुज़ारी है
इतनी शराब पी कि फिर बेबाक हो गए
चलो अच्छा हुआ दिल से पाक हो गए
ब्रेकअप स्टेटस इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड
गुनाहगार होकर भी इन्साफ करोगे
खुदका दामन मैला है और हमे साफ करोगे
अजी साब अपनी जैब भरिये जैब
आप देश का भला क्या खाक करोगे
आँखे वो ही है उनकी
लगता है नज़र बदल गयी
हमने तो खैरियत लिखी थी
उन तक पहोंची तो खबर बदल गयी
ज़रा धीरे धीरे याद आया कर मुझको तू
जल्दी जल्दी कश लगाना अच्छा नही होता
हर शाम क्या पता एक तुझे ही क्यू सोचता रहता है वो
वेसे उस आशिक़ मिजाज़ ने मोहब्बते और भी की थी
मैं जानता हूँ तुमने उसे देखा नही है
गर देखा होता तो तुम भी शायर न होते
सादगी में भी गुरुर रखो
गुरुर में भी कुछ सादगी
मेरी लिए रात रात नही
बस सुबह का इंतेज़ार है
हमने मंज़िल की तलब में हमसफर नही बदले
बैठते थे जिसकी छांव में वो सजर नही बदले
ज़िन्दगी गुज़ारी है हसीनो के दरमियाँ अपनी
यह सारे नख़रे फरेब अदाएं देखी देखी है
प्यार हो या परिंदा,
दोनों को आज़ाद छोड़ दो,
अगर लौट आया तो तुम्हारा,
और अगर न लौटा तो वह तुम्हारा था ही नहीं कभी..
अब न करेंगे,
तुमसे कोई सवाल,
काफी हक़ जताने लगे थे तुमपर,
माफ करना यार..
अजीब हैं मेरा अकेलापन
न तो खुश हूँ,
न ही उदास हूँ,
बस खाली हूँ
और खामोश हूँ..
“इस कदर दूर हुए है वो हमसे प्यार तो छोड़
अब नफरत भी नहीं करते।”
किसी को तो किसी के प्यार ने मारा
किसी को तो किसी के ऐतवार ने मारा
बच निकले थे हम इन सबसे
मगर हमे तो किसी के इंतजार ने मारा
कुछ ऐसा हो जाए कुछ वैसा हो जाए
हम उनके हो जाएं और वो हमारा हो जाए