Love shayari in Hindi 2 lines | बेइंतहा मोहब्बत शायरी
Love shayari in Hindi 2 lines | बेइंतहा मोहब्बत शायरी blog mein included hai. Love is almost the most beautiful thing that a person can feel.
You can search with these words also Love shayari in Hindi 2 lines, adhuri mohabbat 2 line shayari, beautiful lines on mohabbat, ishq mohabbat shayari in hindi, Love shayari in hindi 2 lines, mohabbat romantic shayari in hindi
Mohabbat shayari 2 lines in urdu in hindi, mohabbat shayari in hindi 2 lines, pehli mohabbat 2 line shayari, खूबसूरत mohabbat shayari hindi 2 line, खूबसूरत मोहब्बत शायरी hindi, पहली मोहब्बत की शायरी, बेइंतहा मोहब्बत शायरी, सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन
Please also share with your love, boyfriend, girlfriend, husband, wife to make her or him special.
Love shayari in Hindi 2 lines | बेइंतहा मोहब्बत शायरी
बहुत रोका लेकिन रोक ही नहीं पाया,
मुहब्बत बढ़ती ही गयी मेरे गुनाहों की तरह
किसने कहा मोहब्बत आसान होती है ,
पल-पल रोना पड़ता है –
कुछ पल मुस्कुराने के लिए।
मोहब्बत क्या है चलो दो लफ्ज़ो में बताते है ;
तेरा मजबूर कर देना मेरा मजबूर हो जाना…
दोनों जानते हैं हम नहीं हैं एक दूसरे के नसीब में पर
दिन भी दिन मोहब्बत बेपनाह होते जा रही है।
दिल से किसी का हाथ अपने हाथो में लेकर देखो,
फिर मालूम होगा कि अनकही बातों को कैसे सुना जाता है…
बे-ज़ार हो चुके हैं बहुत दिल-लगी से हम,
बस हो तो उम्र भर न मिलें अब किसी से हम।
यह मोहब्बत भी ठंड जैसी होती है,
लग जाये तो बीमार कर देती है।
थोड़ा मैं , थोड़ी तुम, और थोड़ी सी मोहब्बत
बस इतना काफी है, जीने के लिये.
हम इस तरह तुम पर मर मिटेंगे,
तुम जहा भी देखोगे केवल हम ही दिखेंगे।
मेरी चाहत देखनी है तो मेरे दिल पर,
अपना दिल रखकर देख,
तेरी धड़कन न बढ़ जाये तो मेरी,
मोहब्बत ठुकरा देना…
तुम्हे ना पाने में ही झलकती है एहमियत तुम्हारी,
तुम मिल जाती तो शायद इतनी खास ना होती।
love shayari in hindi Romantic
Love shayari in Hindi 2 lines
उसे रास ही न आई मेरी मोहब्बत वरना
मैं उसे जीते जी ख़ुदा बना देता।
Sacchi Mohabbat Wahi Hai Jo
Tumhe Kisi Aur Ka Hone Na De…!!
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है
मेरा मेरी मोहब्बत तुझसे,
सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा…
किसको मालूम था देखते देखते
आँखों आँखों में इज़हार हो जाएगा,
दोनों थे अजनबी ये खबर किसको थी,
एक मुलाक़ात में प्यार हो जाएगा..
जब मुहब्बत बेपनाह हो किसी से,
तो हर तीसरा शख्स बुरा लगता है।
हाल जब भी पूछो खैरियत बताते हो,
लगता है मोहब्बत छोड़ दी तुमने।
सोच कर रखना हमारे सल्तनत में कदम,
हमारी मोहब्बत की कैद में जमानत नहीं होती…
सब को प्यार करने के लिए हम इस दुनिया में आए थे,
पर बीच में आप जरा ज्यादा पसंद आ गए.
गिले भी हैं तुझसे,
शिकायतें भी हजार हैं…
फिर भी जाने क्यों,
मुझे तुझसे ही प्यार है.!!
इबादतें ही बनाती हैं पत्थरों को ख़ुदा,
ये तेरा हुस्न मेरे इश्क़ की बदौलत है।
मोहब्बत करने वाले
न जीते हैं और न ही मरते हैं,
फूलों की चाह में,
वो काटो से गुजरते हैं।
2 line shayari for husband
मोहब्बत अब समझदार हो गयी है,
हैसियत देख कर आगे बढ़ती है।
न दिल में बसाकर भुलाया करते हैं,
ना हँसकर रुलाया करते हैं,
कभी महसूस कर के देख लेना,
हम जैसे दिल से रिश्ते निभाया करते है.
Pyaar, Mohabbat, Aashiqui ye bas alfaaz the,
Par jab tum mile in alfaazo ko
maayne mil gaye..
बहुत हसीन रही थी नजदीकियाँ हमारी,
यकीनन फासले तो जानलेवा होने ही थे।
कितने तोहफे देती है ये मोहब्बत भी,
रुस्वाई अलग जुदाई अलग तन्हाई अलग।
तुमसे कितनी मोहब्बत हैमालूम नहीं..
मगर मुझे लोग आज भी तेरी कसम देकर
मना लेते है…
खयालों में हो तुम ख्वाबों में हो तुम
मेरे दिल की धड़कन में बसे हो तुम.!!
नहीं हो सकती ये मोहब्बत तेरे सिवा
किसी और से
बस इतनी सी बात है और तुम हो की
समझते नहीं
भंवर से निकल कर एक किनारा मिला है,
जीने को फिर एक सहारा मिला है,
बहुत कश्मकश में थी ये जिंदगी मेरी,
अब इस जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है।
एक बार ही बहकती है ये नज़रे
किसी के लिए
ये इश्क़ है साहब सौ बार
नहीं होता
बात न करना अगर तुम्हारी रजा है
तो तुम्हे उमर भर इसी
तरह चाहना मेरी सजा है.!!
Two line urdu shayari in hindi
Mohabbat shayari in hindi 2 lines
जो रिश्ता रूह से जुड़ा होता है
वही तो इस जहां में खूबसूरत होता है..!!
सच्ची मोहब्बत कभी
खत्म नहीं होती
बस वक़्त के साथ
खामोश हो जाती है…
मोहब्बत वो नहीं जो
दुनिया को दिखायी जाये
अरे मोहब्बत तो वो है जो
दिल से निभाई जाए
तेरी कातिल अल्फाजों की जरूरत नही है मुझे
तेरी खामोशी ही काफी है मेरी जान लेने के लिये !!
आज तेरे पे हम भी थोड़ा ऐतबार करते है
इन खूबसूरत लम्हों में
हम तुमसे इश्क का इजहार करते है.!!
क्या बताऊं उसके बारे में दोस्तों
वो मुझसे भी लड़ती हैं
और मेरे खातिर भी लड़ती हैं
कोई काँटा न हो गुलाबों में,
ऐसा मुमकिन है सिर्फ़ ख़्वाबों में,
दिल को कैसे क़रार आता है,
ये लिखा ही नहीं किताबों में…
खुबसूरत इन्सान से मोहब्बत नही होती-
बल्कि जिस इन्सान से मोहब्बत होती है
वो खुबसूरत लगने लगता है.
इश्क़ भी भला कभी मरता है पूरी तरह,
वो अब भी जिंदा है आधा मुझमें आधा तुझमें।
दो शब्दों में सिमटी है मेरी मोहब्बत की दास्तान,
उसे टूट कर चाहा और उसे चाह कर टूट गए!
Love shayari in Hindi 2 lines
ज़िंदगी से बड़ी कोई सज़ा नही,
जुर्म क्या हैं ये भी पता नही,
इतने हिस्से कर गया वो मेरे वजूद का,
जिसे जीवन भर भूलना एक सजा ए मौत से कम नहीं..
मासूम चहेरा निगाहें फरेबी लबो पे हँसी
और में जगह है मिले यार यहाँ तेरे जैसा आये
सनम तो दुस्मानो की ज़रूरत किया है.
हज़ारों मोहब्बतें निछावर होंगी तुझ पर,
मगर हम जैसी शिद्दत ना मिलेगी तुझे।
वो चाहते है हम उनकी तारीफ़
मे कुछ कहे हम ये जानते है
कि वो बिन बोले ही सब समझ गए.
हम चाहकर भी तुमसे,
नाराज़ नही रह सकते,
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में,
मेरी जान बस्ती हैं…
चाहने वाले तो मिलते ही रहेंगे तुझे सारी उम्र..!
बस तू कभी जिसे भूल ना पाए
वह चाहत यकीनन हमारी होगी..
अपनी नज़रों की थोड़ा मुझपे कृपा करो ,
की तेरी मोहब्बत का असर हो जाये,
ऐसा पीला दो अपनी मोहब्बत का जाम
जिसका असर जो कभी ख़तम न हो..!!
कितना प्यार करते है तुझे,
की तू मेरे बिन रह ना सके,
कहेना चाहे भी तू किसीको अपना, तो कह ना सके,
मेरे प्यार की गहराई में सोचकर उतरना, माही,
वरना डूबने के सिवा, कोई अंजाम ना होगा…
बड़े सालो से इंतज़ार है
वो आये और कह दे कि
मुझे तुमसे प्यार है..
तलाश जारी है खुद को ढूंढने की ,
जबसे वो मिले है , मैं कही खोआ-सा हु।
Anmol vachan swami vivekananda quotes in Hindi
pehli mohabbat 2 line shayari
मोहब्बत क्या है चलो दो लफ्ज़ो में बताते है ;
तेरा मजबूर कर देना मेरा मजबूर हो जाना…
प्यार पहली नज़र में हो ये ज़रूरी नहीं
लेकिन आखिरी नज़र तक रहे ये ज़रूरी है
दो लोग अलग होकर भी एक हो सकते है
अगर उनकी मोहब्बत में सिद्दत पूरी हो।
ख़ामोशी का मज़ा वोई उठा सकता है,
जो फना हुआ हो किसी के प्यार में..
कोई वजह नहीं रही तुम्हारे वापिस आने की
और ये भी सच है कोई वजह नहीं है
तुमसे प्यार हम न करें..!!
एक सांस सबके हिस्से से हरपल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी किसीकी कट जाती है…
मोहब्बत मे कभी कोई जबरदस्ती नही होती,
जब तुम्हारा जी चाहे तुम बस मेरे हो जाना…
ज़रा कोई सुकून लादे कही से ढूंढकर ,
उनकी मोहब्बत ने तो
बेहद बेचैन कर रखा है।
मोहब्बत भी अजीब चीज बनायीं खुदा तूने,
तेरे ही मंदिर में, तेरी ही मस्जिद में,
तेरे ही बंदे, तेरे ही सामने रोते हैं,
तुझे नहीं, किसी और को पाने के लिए…
दिल चाहता है तुमसे प्यारी सी बात हो
खामोश तराने हो लंबी सी राय तो वो
सिर्फ उनसे रात भर यही मेरी बात हो
तुम मेरी जिंदगी हो तुम ही मेरी कायनात हो ।
खूबसूरत mohabbat shayari hindi 2 line
किसी अजनबी की मोहब्बत में पढ़ के
कैसे उस पर ऐतबार हो जाता है,
ये दिल कैसे अजनबी चेहरे पर मर मिटता है
यह दिल जब मोहब्बत में पड़ता है
तो खूबियों पर नहीं कमियों से भी प्यार हो जाता है..!!
हर उम्र में रहती है मोहब्बत की जरूरत,
इस उम्र में क्या दिल, दिल नहीं रहता…
सपना है आंखों में, मगर नींद कहि और है,
दिल तो जिस्म में, मगर धड़कन कहि और है।
कैसे बया करे अपना हाले-दिल,
जी तो रहे है मगर जिंदगी कही और है।
ये जिंदगी चाहे कितने पल की भी मिले,
बस यही दुआ है तेरे संग मिले।
काश मेरे दिल की किताब पर
उनकी तस्वीर छप जाए ,
वो ना भी मिले फिर गम नहीं
उनके दीदार से ही मेरा समय गुज़र जाए।
दीवारो पर बस एक नाम लिखा था मुहब्बत….!
बारिश की बूंदों ने उसे चूम चूम के मिटा दिया…!!
प्यार के लिए कभी-कभी ख़राब समय भी आता है
जो इसको सेहन कर जाता है
उसी का आगे का समय अच्छा आता है..!
दूरियां हि लोगों को नज़दीक लाती हैं बुराइयां ही एक
दूजे की याद दिलाते हैं दूर होकर भी कोई करीब है
कितना दूरी है इस बात का एहसास दिलाती हैं।
जो बदल बदल के रस्ते मैं ये चल रहा हूँ अक्सर
कहीं बेदख़ल मुझे ख़ुद मेरा कारवाँ न कर दे
मेरी हर खता पर नाराज ना होना,
अपनी प्यारी सी मुस्कान कभी ना खोना,
सुकून मिलता है देखकर आपकी मुस्कराहट,
मुझे मौत भी आये तोभी मत रोना।
एक हसरत है कि कभी वो भी हमे मनाये,
पर ये कम्ब्खत दिल कभी उनसे रूठता ही नही।
बेइंतहा मोहब्बत शायरी
मुलाक़ातें तो गुमसुम रहा करती है ,
और तन्हाईया है कि
सिर्फ उनसे ही बातें किया करती है।
मेरी बुराई को छोड़ के हमसे न मिलने की कसम तोड़ देना,
मेरी अच्छी को धयान करके कभी याद कर लेना।
अगर तुम फिर से मेरी जिंदगी में आने का सोचो
तो हर बुराई छोड़ने की कसम खा लूंगा
तेरी मोहब्बत से लेकर तेरे अलविदा कहने तक,
मेंने सिर्फ तुझे चाहा है, तुझसे कुछ नहीं चाहा !!!
काश आप चांद और हम सितारे होते हैं
आसमान पर एक घर हमारा होता
लोग आपको दूर से देखते और पास से
देखने का हक सिर्फ हमारा होता।
तेरी शबनमी लटों से जो टपक रही हैं बूंदें
मेरे शोला-ए-मोहब्बत को धुआँ धुआँ न कर दे
तेरे सिवा भी कई रंग खुश नजर थे मगर
जो तुझे देख चुका हो वो और भी क्या देखे
प्यार को कोई पैसे से नहीं खरीद सकता है
पर इसके लिये बहुत ही भारी कीमत चुकानी पड़ती है !!
मोहब्बत में अगर सही से निभानी है।
तो मोहब्बत के ये तीन नियम याद रखना हमेशा वफ़ा करना,
बलिदान के लिए तैयार रहना
और हर दर्द को सहना सिखा लेना।
मोहब्बत हमे तुमसे पहली दफा भी है
और आखिरी दफा भी।
ना तोल मेरी मोहब्बत अपनी दिल्लगी से,
देख कर मेरी चाहत को अक्सर तराजू टूट जाते हैं ।
Galti ka ehsaas shayari images
adhuri mohabbat 2 line shayari
खबर दे गये ज़माने को
नजरें मिला के तुम
लोग समझ गये कि
हमारा तुमसे कुछ रिश्ता है
ना जिद है ना कोई गुरूर है
हमें बस तुम्हें पाने का सुरूर है
हमें इश्क गुनाह है तो गलती की
हमें सजा जो भी हो मंजूर है हमें।
सर-ए-महफ़िल-ए-वफ़ा ये उसे मुस्कुरा के तकना
मुझे डर है मेरी आदत उसे बदगुमाँ न कर दे
भले ही मोहब्बत का इज़हार मत करना मेरे सनम,
मोहब्बत का बस हल्का सा इशारा ही काफी है।
मोहब्बत के दिनों की यहीं खराबी है,
ये रूठ जाये तो फिर लौटकर नहीं आते..
काश मेरे दिल की किताब पर
उनकी तस्वीर छप जाए ,
वो ना भी मिले फिर गम नहीं
उनके दीदार से ही मेरा समय गुज़र जाए।
खुशबू कैसे ना आये मेरी बातों से यारों,
मैंने बरसों से एक ही फूल से मोहब्बत की है.
तुझसे मुलाकात तो होती है,
पर ये दिन गुज़र जाता है
अभी मुलाकातों की प्यास भी नही बुझी,
जब तक बरसात गुज़र जाती है
तेरी यादों का सहारा अभी सजा ही होता है,
फिर ये कमबख्त रात गुज़र जाती है।
तेरी शबनमी लटों से जो टपक रही हैं बूंदें
मेरे शोला-ए-मोहब्बत को धुआँ धुआँ न कर दे
यू फूलो को भमरे का चुमना,
जैसे तेरे होठो की लाली मेरे गालो पर लगना…
mohabbat romantic shayari in hindi
यह दिल को जितना मर्जी समझा लो
मगर यह निगाहे हैं जो
समझना ही नहीं चाहती हैं.!!
किसने कहा तू जुदा रहता है
जब तू नही रहता तो
दिल तुझमें ही तो रहता है..
पर्दाफाश होने लगा है उनके जज़्बातो का ,
जबसे वो नज़र झुकाकर मुस्कुराने लगे है।
राख से भी आयेगी खुशबू मोहब्बत की;
मेरे ख़त को तुम यूँ सरेआम जलाया न करो l
वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नहीं
वो मोहब्बत ही क्या जिसमे यादे नहीं
वो यादें ही क्या जिसमे तुम नहीं
वो तुम ही क्या जिसमे साथ हम नहीं
डर सताता है हर दम तुजसे दूर जाने का,
तेरे दूर होने का .!!
के हो जिस गली में मस्जिद कभी उस गली न जाना
तेरी बंदगी में वाइज़ हुक्म-ए-अज़ाँ न कर दे
ये कलम भी क्या लिखेगी,
हमारी प्यार की कहानी तो पथ्थर पर लिखी जाएगी…
छुपे छुपे से रहते हैं,
सरेआम नहीं हुआ करते,
कुछ रिश्ते बस एहसास होते हैं,
उनके नाम नहीं हुआ करते.
कुछ खास नही बस इतनी सी है मोहब्बत मेरी .. !!
हर रात का आखरी खयाल और
हर सुबह की पहली सोच हो तुम..,!!
बेइंतहा मोहब्बत शायरी
दिल करता है तेरे पास आके रुक जाऊँ,
तेरी गोद मैं सर रख के ख़तम हो जाऊँ,
आंसू बनके जो गिरों तेरी आँखों का,
तेरे होठों के पास आके सुख जाऊँ..!!
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है
पहले नहीं सोचा था अब सोचने लगे हैं
हम जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है।
है अदा-ए-ज़ब्त-ए-ग़म पर हमें नाज़ फिर भी हमदम
तेरे इश्क़ की हक़ीक़त मेरा दिल बयाँ न कर दे…
तेरे होने से ही है मेरा वजूद,
तेरा साथ ही मेरे वजूद की मरहूम है…
मोहब्बत में भीगना कोई खेल नहीं होता,
बिना भीगे रूह का मेल नहीं होता ,
मेल जो हो जाये जुड़ा नहीं होता,
मोहब्बत रब है मोहब्बत का कोई खुदा नहीं होता..!!
मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं ।
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है |
बहुत अच्छा लगता है तुझे सताना
और फिर प्यार से तुझे मनाना।
हजारों की महफ़िल है लाखो मेले है,
जहा तुम नहीं वहा हम अकेले है !
दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं,
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं !
खूबसूरत मोहब्बत शायरी hindi
हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है।
अपना ख्याल रखा करो,
बेशक साँस तुम्हारी है पर
जान तोह हमारी है।
जब तक असमान में सितारे रहेंगे,
हम सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे रहेंगे !
उनकी कातिल अदाएं देख कर ,
ख्याल बदला हमने मोहब्बत का !!
तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूँ,
मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ ।
सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है
बातें तो सब करते है देखा किसी ने नहीं..
जान बस्ती है आप में,
मोहब्बत तो बहोत छोटी बात है।
तेरे दिल में ठिकाना चाहती हूँ
मैं कुछ लम्हे बिताना चाहती हूँ !
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम ।
मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगे
मगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं लगे..
पहली मोहब्बत की शायरी
भीड़ में या तन्हाई में, में साथ
रहूं सदा तेरी परछाई में।
काश ऐसा मुमकिन होता,
में आपको सोचूं और आप सामने आ जाओ !
सुनो जब तुम हँसती हो न,
तब और भी प्यारी लगती हो !
तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो..
एक तुम ही हो जिसे देख कर,
दिल को सुकून मिलता है।
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा है !
जो इंसान आपको खुश रख सकता है,
उससे ज्यादा अच्छा आपके लिए कोई नहीं हो सकता !
ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना।
ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है
बस अब आप आइये आपकी
ही जरूरत है।
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नहीं !
चुपके चुपके रात दिन आसूं बहाना याद है,
हम को अब तक आशिकी का वो जमाना याद है !