Silence quotes in hindi में परफेक्ट है किसी भी व्यक्ति में होने वाली बहुत सी स्थितियों को बताने के लिए।
मौन मतलाब मोने, शून्य स्थिति नहीं है। मोने को आध्यात्मिक विचार से भी संबंधित कर सकते हैं। और साथ ही हर व्यक्ति की जिंदगी में कोई ना कोई ऐसी स्थिति जरूर आती है, जो उसे चुप करा देती है..
चाहे वो सिचुएशन बहुत दुख से भरी हो, जो उसे अंदर का दुख जाहिर नहीं करने देती, जैसे किसी परिवार का वियोग, या फिर प्यार में धोखा। मोने की अहमियत अपनी सफलता को हासिल करने के लिए चुप रह कर रेगुलर हार्ड वर्क के लिए भी जरूरी है।
मुझे उम्मीद है कि ये साइलेंस हिंदी कोट्स आप सभी को बहुत पसंद आएंगे और इन्हें अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।
small thoughts in hindi and english
Silence quotes in hindi
इन्सान कितना भी मजबूत रह ले पर कभी किसी न किसी की कमी रुला ही जाती है
समझौते को मंजूरी, मजबूरी देती है।
दिल में है जो बात किसी भी तरह कह डालिए ज़िन्दगी ही ना बीत जाए कहीं बताने में
108 मनके मन की माला के और 108 बार तुझे ही पिरोया मैंने
मेरी खामोशी में सनान्टा भी है शोर भी है तूने देखा ही नही……. आँखों में कुछ और भी है…….. Gulzar
साइलेंट स्टेटस इन हिंदी | silence quotes in hindi
उन्होंने कहा बहुत बोलते हो अब क्या बरस जाओगे हमने कहा जिस दिन चुप हो गया तुम तरस जाओगे
सब कुछ जानते हुए भी इसलिए छुपा रखा है मैंने तेरा नाम सबसे, अगर नहीं निभा पाये इश्क तू, तो मेरे दोस्तों में बदनाम ना हो..!!
चुप हूँ। क्योंकि मुझे देखना है, लोग अपने मतलब के लिए कितनी हद तक, गिर सकते है।
Sab kuch jaante hue bhi… Chup hu..
Maana ki mohabbat buri nahi , lekin jab kabool nahi hoti to awaaz cheen liya karti hai..
मेरी खामोशी में सनान्टा भी है शोर भी है तूने देखा ही नही……. आँखों मेंकुछ और भी है…….. Gulzar
Healing Words “Jab do log khaamosh hote hain, woh us waqt bahoot khuch kehna chahate hain”
silent shayari 2 line hindi
जितना प्यार दिया उतना प्यार कभी पाया ही नहीं, शायद खुदा ने मुझे ऐसा बनाया ही नहीं , तेरे फुरसत, के इंतज़ार में khamosh बनाया है..
Jab Kisi Ka Dogla Chehra dekhte hai, Toh Us Se zyada Khud Par Gussa Aata Hai Ki Hum Kitne Andhey the ki dekh nahi paaye aur kitne gunge hai ki bol nahi pa rahe..
इंसान को इंसान धोखा नहीं देता है बल्कि वो उम्मीदें धोखा दे जाती है जो वो दूसरों से रखता है, अक्सर ऐसा धोखा आवाज चीन लिया करता है।
हम इश्क़ करें और चर्चे ना हो ऐसा गुनगुना इश्क़ हम नहीं करते ..
मुझे सिर्फ इतना बता दो, इंतजार करूं या बदल जाऊं तुम्हारी तरह..!! ये तुम्हारी चुप्पी बहुत तकलीफ देती है
थोड़ा इश्क खुद से भी कर लू अधूरी चाहत मे सबसे ज्यादा तकलीफ “खुद” को ही दी है
वो आज करती है नज़र अंदाज़ तो बुरा न मान, टूट कर चाहने वालों को रुलाना रिवाज है इस दुनिया का
Best silent status in hindi
क्या बात है बड़े चुप चाप से बैठे हो, कोई बात दिल पे लगी है या दिल लगा बैठे हो….
खामोशियों से मिल रहे है खामोशियों के जवाब… अब कैसे कहे की मेरी उनसे बाते नही होती ……
मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी, जो लोग बात नहीं करते वो प्यार क्या करेंगा..
तुमसे ही रूठकर तुमको ही सोचते रहना, हमें तो ढंग से नाराज होना भी नही आता..!!
Silent shayari 2 line
खालीपन सा है आज, आवाज, लफ्ज, लहजा, कुछ भी नहीं…..
कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है. बोलने की भी और चुप रहने की भी…!!
मिलो कभी चाय पर फिर क़िस्से बनेंगे, तुम ख़ामोशी से कहना हम चुपके से …
तेरे प्यार के सहारे मेरी उम्र बीत जाये तुझे इस कदर मैं चाहूँ जितना कोई ना चाहे तेरा नाम हर जुबान पर मेरे साथ साथ आये, मुझे मौत भी जो आये तो तेरी बाजुओं में आये
अब तो आदत बन चुकी है. तुम दर्द दो और हम मुस्कुराएंगे
अब गिला क्या करना.. उनकी बेरुखी का यारों दिल ही तो था……. भर गया होगा…
शिकायतें तो बहुत हैं तुमसे,. लेकिन छोड़ो प्यार से ज्यादा नहीं।
तेरे वादे तू ही जाने, मेरा तो, आज भी वही कहना है, “जिस दिन साँस टूटेगी, उस दिन ही तेरी आस छूटेगी !!
मौन पर अनमोल विचार
बात करने के लिए बहुत सारे लोग हैं, पर इंतजार बस तुम्हारा ही रहता है..!
अब डर सा लगता है उन लोगों से मुझे जो कहते है कि…… एक हुनर है चुप रहने का….. इक ऐब है कह देने का..
कौन कहता है की दिल.. सिर्फ लफ्जों से दुखाया जाता है, तेरी ख़ामोशी भी कभी कभी.. आँखें नाम कर देती है….
लाख तेरे चाहने वाले होंगे मगर, तुझे मेहसूस सिर्फ मैंने किया है
“कुछ चेहरे भुलाये नहीं जाते कुछ नाम दिल से मिटाये नहीं जाते मुलाकात हो न हो प्यार….. के चिराग कभी बुझाये नहीं जाते”
तुम्हें देख कर हाथ फैला दिए हैं, नहीं जानता हूं कि क्या चाहता हूं..!!
Silent girl Shayari in Hindi
Jab Kisi Ka Dogla Chehra Sahmne Aata Hain Toh Us Se Zyada Khud Par Gussa Aata Hai Ki Hum Kitne Andey They Aise Insaan Par Bhorosa Kiya…
चुप हैं किसी सब्र से तो पत्थर न समझ हमें दिल पे असर हुआ है तेरी बात-बात का
किसी का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नहीं होता हैं.. संसार में पानी से सरल कुछ भी नहीं हैं किन्तु उसका बहाव बड़ी से बड़ी चट्टान के भी टुकड़े कर देता हैं..
बहुत कम लोग हैं जो मेरे दिल को भाते और उससे भी बहुत कम हैं जो मुझे समझ पाते हैं
एक बात का गरूर है यार Nashe दूर है
ना मैं ही उन्हें समझा, ना वो भी मुझे समझे…. कहने को तो हम दोनों ही समझदार थे….
सब कुछ जानते हुए भी चुप हूं। क्योंकि मुझे देखना है, लोग अपने मतलब के लिए कितनी हद तक, गिर सकते है।
आजकल लोग “समझते “कम, और ””समझाते ””ज्यादा है, इसलिए तो रिश्ते ” सुलझते” कम और उलझते ज्यादा हैं
Best silent love quotes in hindi
ज़िन्दगी है नादान इसलिए चुप हैं, दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ, कह दूँ ज़माने से दास्तान अपनी, उसमें आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ।
Wo kuch is tarah gaye baat karte karte..! Ki tut gaye ham unka intezar karte karte..!!
| दिल तोडना हमारी आदत नही, दिल हम किसी का दुखाते नहीं, भरोसा रखना मेरी वफाओ पे, दिल में बसा के हम किसी को भुलाते नहीं—-!!
Meri chahat ne usse khushi de di, Badle mai usne mujhe khamoshi de di, Khuda se dua mangi marne ki toh. Usne bhi tadapne ke liye zindagi de di…
Bohot Bolti Thi Na Main Lo Chup Ho Gayi..
Shayari on silence in hindi
मन मैला तन ऊजला बगुला कपटी अंग । तासों तो कौआ भला तन मन एकही रंग ॥ – कबीरदास
दोबारा गर्म की हुई चाय और समझौता किया हुआ रिश्ता दोनों में पहले जैसी मिठास कभी नही आती!!!
कल तेरी रफ्तार की मिसालें थी जिंदगी आज तेरी खामोशी के चर्चे है!!
तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया है.. क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता..
अकेले चलना सीख लो। ज़रूरी नहीं जो आज तुम्हारे साथ है वो कल भी तुम्हारे साथ रहे।
तेरी मर्ज़ी से ढल जाऊं हर बार ये मुमकिन नहीं, मेरा भी अपना वज़ूद है मैं कोई आईना नहीं।।
भुल जाना सिखो साहब, एक दिन दुनिया तुम्हारे साथ यही करने वाली है.
Silent boy shayari in hindi
जिस दिन तुमसे बात करना छोड़ दूँ, समझ जाना खो दिया है तुमने मुझे.
हुनर झुकने का मुझमे भी बहुत है मगर, हर चौखट पर सजदा करूं, ये मुझे गवारा नहीं
तू मत देख कोई शख्स गुनाहगार है कितना बस यह देख, तेरे साथ वफादार है कितना
सजा देनी हमें भी आती है ओ बेखबर पर, तू तकलीफ से गुज़रे ये हमें मंजूर नहीं.
दर्द मुझको ढूंढ लेता है रोज नए बहाने से, वो हो गया है वाकिफ मेरे हर ठिकाने से ।
दिल के सच्चे लोग भले ही अकेले रह जाएँ लेकिन इनका साथ हमेशा भगवान देता है
बहुत कुछ कहना है तुम्हे, बिनकहे!
जो तुम्हारे बगैर खुश हो, उसे खुश ही रहने दो.
Silent shayari 2 line hindi
शोर की तो उम्र होती है. खामोशी सदाबहार है.!! Gulzar
या तो हमें मुकम्मल चालाकियां सिखाई जाएं, नहीं तो मासूमों की अलग बस्तियां बसाई जाएं
वजूद कितना भी हसीन हो, क़िरदार बाज़ी ले जाता है…
मेरी शराफत को तुम बुजदिली का नाम न दो… दबे न जब तक घोडा, बन्दूक भी खिलौना ही होती है..
मत करो हमसे यूँ बेगाना, खबर हमें भी है हम आपके कोई नहीं.
जब कोई दिल दुखाये तो चुप रहना सीख लो क्योंकि जिन्हें हम जवाब नहीं देते उन्हें ख़ुदा जवाब देता
सत्य का पहला स्वागत विरोध से होता है – ओशो
Best silent shayari in hindi
अनुभव कहता है…. खामोशीयाँ ही बेहतर है. शब्दो से लोग रूठते बहुत है
कुछ बातों के मतलब है कुछ मतलब की बातें है जब से फ़र्क समझा जिन्दगी आसान हो गयी।
जो शिकायत नहीं करते दर्द उन्हें भी होता है…
होठों पे मुस्कान थी कंभों पे बस्ता, हादसे कुछ दिल पे ऐसे हो गये हम समंदर से भी गहेरे हो गये।
कोई बैर तो नहीं, दुश्मन जिये मेरा, वो भी गैर तो नहीं… गुलज़ार साहब
किसीका किया हुआ एहसान कभी मत भूलना और खुदका किया हुआ एहसान कभी मत याद रखन
जवाब तो हर बात का दिया जा सकता है मगर…
जो रिश्तों की अहमियत न समझ पाया वो शब्दों को क्या समझेंगे….
दुःखी रहना शायद ज़्यादा आसान है! खामख़ाँ ख़ुश दिखने का झूठा दिखावा नहीं करना पड़ता।
निखरे थे वो भी इश्क़ था बिखरे है.. यह भी इश्क़ हैं..!!
संसार दूसरे के प्रेम में पड़ने की यात्रा है. अध्यात्म अपने प्रेम में पड़ने की।
Silent attitude status Hindi
अब खैर तो नहीं, कोई बैर तो नहीं, दुश्मन जिये मेरा वो भी गैर तो नहीं….
तेरे ख़याल में डूब कर अक्सर अच्छी लगी तन्हाई!
जिंदा हूँ तब तक तो हालचाल पुछ लिया करो मरने के बाद हम भी आजाद तुम भी आजाद
शोर उठे एक अंदर ही अंदर और आवाज ना हो, क्या मुमकिन है पहूंचे अंजाम तक और आगाज ना हो?
Mana Ke Tum Lafzo’n Ke Baadshah Ho Par Hum Khamoshi Pe Raaj Karte Hai
फ़ुर्सत में याद करना हो तो मत करना हम तनहा ज़रूर है मगर फ़िज़ूल नहीं…
दिलों में खोट हैं… जुबान से प्यार करते हैं.. बहुत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते हैं..!
एक उसूल पर गुजारी है.. जिंदगी मैंनें… जिसको अपना माना, उसे कभी परखा नहीं..
अहंकार भी आवश्यक है जब बातें अधिकार, चरित्र और सम्मान की हो तो।
रास्ते कहाँ खत्म होते हैं, जिंदगी के सफर में; मंज़िलें तो वही हैं, जहाँ ख्वाहिशें थम जाएँ ।
तुम मिले तो क्यों लगा मुझे, खुद से मुलाकात हो गयी कुछ भी तो कहा नहीं मगर, ज़िन्दगी से बात हो गयी
कदर करना….सीख जाओ वक्त पर किसी की चाहत की कहीं कोई थक ना जाये, तुम्हें एहसास दिलाते दिलाते !!
Silent killer status in hindi
नफरत पसंद है, अपमान नहीं दुश्मन ‘चलेगा लेकिन धोकेबाज बिलकुल नहीं
डायरी के बीस पेज फाड दिये और वो हल्की हो गयी मानो सारा भार तुम्हारी यादों का था
लफ़्ज़ों के भी ज़ायके होते हैं, परोसने से पहले चख भी लेना चाहिए..
काटने की औकात ना हो तो भोकना भी नहीं चाहिए….!
ना जाने कितने सवालों की आबरु रखती है… खामोशी.. हजार जवाबों से अच्छी लगती है। खामोशी..
हजारों ख्वाब टूटते है,तब कहीं एक सुबह होती है….
खाली पन… बहुत भारी होता है.
इंतजार मत कीजिये, सही समय कभी नहीं आता है।
दस्तक और आवाज तो कानों के लिए जो रूह को सुनाई दे उसे खामोशी कहते हैं..
एक पल में, वहाँ से हम उठे; बैठने में जहाँ, ज़माने लगे!
अब सब देखना, इस क़दर खामोश रहेंगे हम कि चीख उठोगे तुम.
| बदलते लोग, बदलते रिश्ते और बदलता मौसम, चाहे दिखाई ना दे मगर महसूस जरूर होते है.
खामोशियां बेवजह नहीं होती… कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं..
| मैं छुपके से टूटा था, गिरता तो शोर हो जाता.. |
तू हजार बार रूठे तो मना लूँगा तुझे मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो.
पिताजी अक्सर कहते हैं – मजबूत बनो बेटा, माँ-बाप रहम खा लेते हैं, ये दुनिया नहीं ..
ननिहाल की एक बात बहुत अच्छी लगती है, वहां लोग हमें हमारी माँ के नाम से पुकारते है
सोचा है तो पूरा होगा, बस शुरू आज से करना होगा, तुझे दुनिया से बाद में, पहले खुद से लड़ना होगा!
मौन पर सुविचार इन हिंदी
“जो मानव अपनी निंदा सुन लेने के बाद भी शान्त है, वह सारे जगत पर विजय प्राप्त कर लेता है। ” हमें अपनी निंदा से घबराना नहीं चाहिए ..
सोच का ही फर्क होता है, वरना समस्याएं आपको कमजोर नही बल्कि मज़बूत बनाने आती हैं….
स्पष्टीकरण वहाँ देना चाहिए जहाँ उसे सुनने और समझने वाला एक खुला दिमाग हो,
अगर किसी ने आपको गलत मान लिया है तो उस पर सफाई देने का मतलब खुद खुद की नजरो मे गिराना है।
सोचा है तो पूरा होगा, बस शुरू आज से करना होगा, तुझे दुनिया से बाद में, पहले खुद से लड़ना होगा!
उस इंसान से कभी झूठ मत बोलिए… जिसे आपके झूठ पर भी विश्वास हो..!
प्रार्थना ऐसे करो जैसे सब कुछ भगवान पर निर्भर करता है और प्रयास ऐसे करो जैसे सब कुछ आप पर निर्भर करता है…
अकेले हो तो…… विचारों पर काबू रखो और सबके साथ हो…. तो जुबान पर काबू रखो….
छोटी सी ज़िंदगी है, हर बात में खुश रहो जो चेहरा पास ना हो, उसकी आवाज में खुश रहो कोई रूठा हो आपसे, उसके अंदाज़ में खुश रहो जो लौट के नहीं आने वाले, उनकी याद में खुश रहो कल किसने देखा है, अपने आज में खुश रहो
मान और सम्मान की लड़ाई में कभी अकेले रह जायो तो रह लेना । पर किसी के सामने खुद को टूटने न देना । खुद का सम्मान करोगें तभी दूसरों से मान पायोगे…
चुप रहने पर अनमोल वचन
आइना होती है ये जिंदगी तू मुस्कुरा, वो भी मुस्कुरा देगी.. तू मीठा बोल वो मीठा ही सुनेगा..
आप अपने Life में किसी चीज़ का इंतज़ार मत कीजिये, क्योंकि जितना आप सोंचते हो, जिंदगी उससे कई ज्यादा तेजी से निकल रही है। जिंदगी को हंस कर शोर मचा कर जियो
इंसान कहता है अगर पैसा हो तो में कुछ करके दिखाऊ और पैसा कहता है तुम कुछ करके दिखाओ तो मैं आऊं..!
कोई काम कितना ही कठिन क्यों न हो, जिद और दृढ़ विश्वास से जरूर पूरा किया जा सकता है।
कोई इतना अमीर नहीं कि अपना पुराना वक्त खरीद सकें, कोई इतना गरीब नहीं कि अपना आने वाला वक्त न बदल सके ! समय की कद्र करो –
नेक बनने की कोशिश करो। जैसे खूबसूरत बनने की करते हो!!
किसी का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नहीं होता हैं.. संसार में पानी से सरल कुछ भी नहीं हैं। किन्तु उसका बहाव बड़ी से बड़ी चट्टान के भी टुकड़े कर देता हैं..
तन की खूबसूरती एक भ्रम है सबसे खूबसूरत तो आपकी वाणी है चाहे तो दिल चीर दे ! चाहे तो दिल जीत ले….. अपनी जुबान को मधुर बनाए..
Motivational silent shayari
नियत साफ रखो साहब कपड़े अगर गंदे हो तो भी चलेगा!!
मायूस मत हो वजूद तेरा छोटा नहीं, तू वो कर सकता है जो किसी ने सोचा नहीं !!
पहाड़ो पर बैठकर तप करना सरल है, लेकिन परिवार मे सबके बीच रहकर धीरज बनाये रखना कठिन है; और यही तप है।
हर वो शख्स कतार में होगा जिसने आज मुझसे मुंह फेरा है !!
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है. जिस-जिस पर ये जग हँसता है…
देर से बनो पर जरूर बनो क्योंकि लोग ख़ैरियत नहीं हैसियत पूछते है।
कोई भी सपना जादू करके हकीकत नहीं बन सकता इसमें पसीना संकल्प और कड़ी मेहनत लगती है
“मेहनत” एक ऐसी सुनहरी चाबी है, ….जो बंद… भाग्य के “दरवाजो” …को खोल देती है।
जीवन की हर समस्या Traffic Light की तरह ही होती है, थोड़ा समय शांति से प्रतीक्षा करने के बाद हरी जरूर होती है !
Man shayari in hindi
“मन” बडा चमत्कारी शब्द है इसके आगे “न” लगाने से “नमन” हो जाता है…. ओर पीछे “न” लगाने से “मनन” “नमन” ओर ‘मनन’ करते चलिए जीवन जीना आसान ओर सार्थक हो जाएगा..!!
चिंता और तनाव दूर करने का बस एक ही उपाय हैं.. आँखे बंद करके सुबह शाम मंत्र बोलिए ‘भाड़ में गई दुनिया’
बहुत गिनाते रहे तुम औरों के ‘गुण-दोष’.. अपने अंदर झाँक लो.. उड़ जाएंगे होश.
आज की मेहनत तुझे कल पहचान देगी हर वो लंबी रात जो तूने मोन होकर मेहनत करके बिताई है वो तुझे कल जरूर उसका इनाम देगी!
मोह खत्म होते ही खोने का डर भी निकल जाता है, चाहे दौलत हो, वस्तु हो, रिश्ते हो या ज़िन्दगी !
मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है परंतु मन से हारा हुआ कभी जीत नहीं सकता …!!
कहानी खत्म हो तो कुछ ऐसे कि लोग रोने लगे तालियां बजाते बजाते!!
एक दिन अपने नाम का भी शोर आयेगा लोगों का तो वक़्त आता है अपना दौर आएगा
Motivation silence shayari in hindi
मन एक भील शत्रु है, जो सदैव पीठ के पीछे से बार करता है।
यकीन तो सबको झूठ पर ही होता है सच तो अकसर साबित करना पड़ता है ..
Block नहीं |gnore करना सिखो वरना तुम्हारी कामयाबी कैसे देखेंगे वो लोग !
इस संसार में हर किसी को अपने ज्ञान का घमंड है, परंतु किसी को भी अपने घमंड का ज्ञान नहीं है !
कोई नहीं देगा तेरा साथ यहां तुझे लड़ना भी खुद है और संभलना भी खुद ही है !
हर मर्ज का इलाज नहीं दवाखाने में कुछ दर्द चले जाते है सिर्फ मुस्कुराने में
हर किसी के अंदर अपनी ताकत और अपनी कमजोरी होती है। ‘मछली’ जंगल में नहीं दौड़ सकती, और ‘शेर’ पानी का राजा नहीं बन सकता, इसलिए अहमियत सभी को देना चाहिए।
सोचा है तो पूरा होगा, बस शुरू आज से करना होगा, तुझे दुनिया से बाद में, पहले खुद से लड़ना होगा!
एक साधारण व्यक्ति भी यदि अपने मन पर काबू कर ले, तो वो महापुरुष बन सकता है, मन पर काबू पा लेने वाले के लिए सफलता पाना तो बेहद छोटी चीज है ।
कदर होती है इंसान की जरूरत पड़ने पर ही क्योंकि बिना जरूरत के तो लोग मोमबत्ती भी नही जलाया करते. कीमत पानी की नहीं, प्यास की होती है, कदर मौत की नहीं, सांस की होती है, प्यार तो बहुत लोग करते हैं दुनिया में, पर कीमत प्यार की नहीं, विश्वास की होती है ! किसी का विश्वास कभी मत तोड़ो
खुद को इतना कमजोर मत होने दो कि तुम्हें किसी के एहसान की जरूरत हो।
कहते हैं कि वक़्त सारे घाव भर देता है पर सच तो ये है कि हम दर्द के साथ जीना सीख लेते हैं.
Silence motivational quotes in hindi
समस्या अंत की तरफ इशारा नहीं करती, बल्कि रास्ता दिखाती है। मोन रह कर संसार का हल ढूंढे..
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नही, हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है।
झूठे दिलासे से स्पष्ट इंकार बेहतर है।
सामने वाला आपका सम्मान तब तक करता है जब तक आप उसके आत्मसम्मान को ठेस नहीं पहुंचाते। इसीलिये संभल कर बोले
दिखावे के शरीफ बनने की आदत नही है हमारी शब्द चाहे जैसे भी हों खुलेआम बोलते है
मतलब की बात सब समझ लेते है लेकिन बात का मतलब बहुत कम लोग ही समझ पाते है।
विचार ऐसे रखो कि तुम्हारे विचारों पर भी किसी को विचार करना पड़े।
बुराई की खासियत है कि वो कभी हार नहीं मानती और अच्छाई की खासियत ये है कि वो कभी हारती नहीं!! चाहे बुराई कितना शोर करे, और अच्छाई कुटनी भी खामोश..
चुप हूं इसका मतलब ये नहीं हार गया हूं, मंज़िल से ज़रा कह दो अभी पहुंचा नही हूं मैं मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नही हूं मैं
“जो मानव अपनी निंदा सुन लेने के बाद भी शान्त है, वह सारे जगत पर विजय प्राप्त कर लेता है । “